Posts

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्स के उपलक्ष्य में 1 अगस्त को ननकाना साहिब पाकिस्तान से आरंभ हुआ अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन 8 अगस्त को पंचकूला जिला में सायं 8 बजे प्रवेश करेगा।

पंचकूला, 6 अगस्त-

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्स के उपलक्ष्य में 1 अगस्त को ननकाना साहिब पाकिस्तान से आरंभ हुआ अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन 8 अगस्त को पंचकूला जिला में सायं 8 बजे प्रवेश करेगा।

इस नगर कीर्तन को हरियाणाा सरकार द्वारा स्टेट बैस्ट का दर्जा दिया गया है। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह नगर कीर्तन चंडीगढ़ के रास्ते कमांड अस्पताल से होते हुए पंचकूला में प्रवेश करेगा, जहां सिक्ख श्रद्धालुओं द्वारा नगर कीर्तन का श्रद्धापूर्वक स्वागत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह नगर कीर्तन 8 अगस्त को गुरुद्वारा नाडा साहिब में रात्रि विश्राम के उपरांत 9 अगस्त को प्रातः जीरकपुर, डेराबस्सी होते हुए अंबाला जिला में प्रवेश करेगा। 

Watch This Video Till End….