Posts

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में 1 अगस्त को ननकाना साहिब (पाकिस्तान) से आरम्भ हुआ विशाल अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन आज प्रात: 3 बजे पंचकूला जिला में प्रवेश हुआ

पंचकूला, 12 अगस्त


  श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में 1 अगस्त को ननकाना साहिब (पाकिस्तान) से आरम्भ हुआ विशाल अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन आज प्रात: 3 बजे पंचकूला जिला में प्रवेश हुआ। जिला में पहुंचने पर प्रशासन के अधिकारियों, शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों शिरोमणी अकालीदल के प्रतिनिधियों व हजारों की संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं ने बोले सो निहाल सत श्री अकाल के गगनभेदी नारों के साथ इस नगर कीर्तन का गर्मजोशी से स्वागत किया और पुष्प वर्षा की। प्रशासन की ओर से नगर कीर्तन की यातायात व्यवस्था के साथ-साथ एंबुलैस, फायर बिग्रेड, मार्ग की सजावट इत्यादि की व्यवस्था की गई थी। यह नगर कीर्तन प्रात: 4 बजे गुरूद्वारा श्री नाडा साहिब पहुंचा और यहां थोडे विश्राम के बाद प्रात: 8.30 बजे पंजाब के रास्ते अम्बाला के लिए रवाना हुआ। 

पंचकूला में नगर कीर्तन का दृश्य।

पांच प्यारों की अगुवाई में इस नगर कीर्तन में एक वातानुकुलित बस में श्री गुरू ग्रन्थ साहिब को सुशोभित किया गया था और उसके पिछे वाहनो के लम्बे काफिले में सिक्ख गुरूओं के शस्त्रों तथा गुरू नानक देव जी की खंडाउं से सजी बस व श्रद्धालुओं से भरी गाडियां कीर्तन करते हुए चल रही थी। पंचकूला की संगत आज सैक्टर 6-7 के चौक, माजरी चौक और नाडा साहिब गुरूद्वारा में जलपान व लंगर के स्टाल सजाए हुए थे। 

For Sale


शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह विर्क ने इस मौके पर कहा कि श्री गुरू नानक देव जी ने पुरी मानवता को अंधविश्वास त्याग कर एक अकाल पुरख की अराधना करने का उपदेश दिया। उन्होंने चार पदयात्राएं करके देश और विदेश में मानवता को ज्ञान दिया और जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि यह नगर कीर्तन 12 अगस्त को अम्बाला होते हुए यमुनानगर जिला में कपाल मोचन नानक स्थान पर रात्रि विश्राम करेगा और वहां से हिमाचल मे प्रवेश करेगा।

इस मौके पर रघुजीत सिंह विर्क के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी, अकाली दल के जिला अध्यक्ष मलविन्द्र सिंह बेदी, डा0 हरनेक सिंह, शरणजीत सिंह सौंटा, जगीर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

प्रकाशोत्सव समारोह पर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम : पुलिस अधीक्षक

सिरसा, 3 अगस्त।

1700 पुलिस कर्मी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा


                  गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव अवसर पर सिरसा की अनाज मंडी में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तमाम व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। इसी कड़ी में समारोह स्थल से लेकर सिरसा शहर के चौक-चौराहों तक सुरक्षा के तमाम इंतेजाम पूरी तरह से पुख्ता किए गए हैं। सुरक्षा की जिम्मेवारी 1700 पुलिस कर्मियों पर रहेगी। 

Watch This Video Till End….

   यह जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण सिंह ने आज प्रकशोत्सव समारोह की तैयारियों की समीक्षा को लेकर स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि समारोह में आने वाले श्रद्घालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके दृष्टिïगत तमाम सुरक्षा की इंतजाम किए है। उन्होंने बताया कि समारोह स्थल से लेकर शहर के मुख्य चौक व चौराहों आदि पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। इस कार्य के लिए 1700 पुलिस कर्मियों की ड्ïयूटियां रहेंगी। उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन आयोजन की सुरक्षा की जिम्मेवारी उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी की रहेगी। 


                    इनके नेतृत्व में 110 महिला व पुरूष कर्मचारी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगी। हवाई अड्ïडे पर पर उप पुलिस अधीक्षक रोहताश कुमार की जिम्मेवारी रहेगी। इसी प्रकार वीवीआईपी रूट के लिए उप पुलिस अधीक्षक दलजीत सिंह को लगाया गया है। रानियां, ऐलनाबाद व राजस्थान चौपटा रूट पर डीएसपी रविंद्र सांगवान सुरक्षा की जिम्मेवारी संभालेंगे। मानसा बरनाला रोड वा हिसार, फतेहाबाद रूट पर डीएसपी किशोरी लाल, पार्किंग व्यवस्था के लिए एसीपी ट्रेफिक गुरूग्राम राजेंद्र दलाल, नाकों पर सुरक्षा व्यवस्था डीएसपी नरेंद्र कुमार, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पर डीएसपी रविंद्र शर्मा, कीर्तन दरबार स्थल अनाजमंडी पर डीएसपी दलबीर सिंह, आयोजन स्थल पर अंदर व चारों और डीएसपी अजयपाल व पुष्पा खत्री सुरक्षा प्रबंधों की  जिम्मेवारी संभालेंगे। उन्होंने बताया कि सतसंग पंडाल व लंगर में डीएसपी जगदीश चंद्र, डीएफडी ड्यूटी पर डीएसपी गुरमेल सिंह, लंगर हालो, किचन, प्रदर्शनी व स्टॉल पर डीएसपी सुभाष चंद्र व सुशीला देवी, पंडाल व लंगर के चारों तरफ भवनों की छतों पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु डीएसपी सतेंद्र सिंह, वीवीआईपी व वीआईपी लांज विश्राम गृह पर डीएसपी सतीश गोतम की ड्यूटियां रहेगी।

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

नगर कीर्तन व समारोह स्थल पर सुरक्षा के हो पुख्ता इंतजाम : उपायुक्त

सिरसा, 3 अगस्त।    

 गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में लाखों श्रद्घालुओं के पहुंचने की संभावना है। सुरक्षा के मद्देनजर समारोह स्थल व सिरसा प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। पुलिस अधिकारी और नोडल अधिकारी आपस में तालमेल बना कर कार्य करें और श्रद्घालुओं से नम्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए उनका सहयोग करें।


यह निर्देश उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने स्थानीय पंचायत भवन में नोडल अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। बैठक में हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के निदेशक गुरविंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

Watch This Video Till End….


उपायुक्त ने कहा कि 4 अगस्त रविवार को समारोह का शुभारंभ प्रात: 7 बजे चिल्ला साहिब गुरुद्वारा से नगर कीर्तन से होगा। नगर कीर्तन सुभाष चौक होते हुए समारोह स्थल तक पहुंचेगी। कीर्तन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चौकस बनाया जाए और यात्रा के दौरान चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि तीनों लंगर हॉल व जोड़ाघरों पर अधिक भीड़ रहती है, इसलिए इन जगहों पर ज्यादा पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। विशेषकर समारोह सम्पन्न होने पर चौकस रहें और श्रद्घालुओं से नम्रता से व्यवहार करें। यह भी सुनिश्चित करें कि भीड़ के दौरा धक्का मुक्कि  की स्थिति न बनें। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्घालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे स्टेशन तथा समारोह स्थल पर पहुंचने वाले मार्गों को विशेष सुरक्षाबल तैनात किए जाएं और नोडल व पुलिस अधिकारी निरंतर स्थिति पर नजर बनाए रखे। 


उपायुक्त गर्ग ने कहा कि नोडल व पुलिस अधिकारी अपने ड्यूटी स्थलों का आज ही निरीक्षण करें ताकि गलती होने की संभावना न रहे। इसके अलावा अधिकारी एक-दूसरे का मोबाइल नम्बर शेयर करें। ड्यूटी संबंधी कोई भी समस्या होने पर तुरंत आपस में सम्पर्क स्थापित करें। 

1700 पुलिस कर्मी संभालेंगे सुरक्षा की कमान 


गुरु नानक पर्व पर समारोह स्थल व शहर के चौक और विशेष स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टिï से लगभग 1700 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। अनाज मंडी में 20 से अधिक ड्यूटी स्थल बना कर नोडल व पुलिस अधिकारी की निगरानी में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। 

समारोह स्थल में बीड़ी-सिगरेट ले जाने पर रहेगी पाबंदी 


उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सुरक्षा के दौरान पुलिस कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि कोई श्रद्घालु या अधिकारी समारोह स्थल में बीड़ी सिगरेट लेकर न जाए। चैकिंग के दौरान श्रद्घालुओं से अपील करें कि यह व्यवस्था सुरक्षा कारणों सक की गई है, इसलिए सहयोग करें।

उपायुक्त ने कहा कि सुरक्षा कर्मी श्रद्घालुओं को नंगे सिर समारोह स्थल में अंदर न जाने दें। श्रद्घालुओं के लिए प्रशासन द्वारा रुमाले की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं भी सहयोग करें। इसके अलावा श्रद्घालुओं से भी संयम बनाए रखने व सहयोग का आह्वïान करें। 

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां के लिए आज स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमेन श्री जगदीश चौपड़ा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

सिरसा 20 जुलाई।

गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां के लिए आज स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमेन श्री जगदीश चौपड़ा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में  प्रशासन व सभी धार्मिक संस्थाओं के प्रबंधको ने भाग लिया।

इस अवसर पर पर्यटन विभाग के चेयरमेन जगदीश चौपड़ा ने बताया कि 4 अगस्त को स्थानीय पुलिस लाईन में गुरू नानक देव जी का 550 वां प्रकाशोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरू नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर पूरा शहर प्रकाशमय होगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर गुरू नानक देव जी के जीवन पर लाईट एंड सॉऊंड कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। समारोह में 200&500 का भव्य पंडाल बनाया जाएगा। पंडाल में दो जगह लंगर की व्यवस्था की जाएगी जिसमें एक बार में लगभग 2 से 3 हजार संगत बैठ कर लंगर ले सकेंगी। उन्होंने बताया कि समारोह में बाहर से आने वाले रागी व अन्य श्रद्घालुओं के लिए भी रहने व पार्किंग की उचित व्यवस्था की जा रही है। पंडाल में सभी सुविधाओं से सुसज्जित मीडिया सेंटर भी बनाया जाएगा। समारोह की लाईव कवरेज के लिए शहर के अनेक स्थानों पर एलईडी लगाई जाएंगी ताकि नागरिक समारोह का सीधा प्रसारण देख पाएं। पूरा जिला 4 अगस्त को शब्द व कीर्तन से गुंजेगा। सभी चोक-चौराहों पर लाउड स्पीकर भी लगाए जाएंगे।


            उन्होंने बताया कि पूरे जिले में सड़क से लेकर चौराहों तक लाईटें लगाकर जहां शहर को जगमग किया जाएगा, वहीं सड़क के बीचों-बीच डिवाईडरों पर पैंटिंग व अन्य कलाकृतियों से भव्य रूप दिया जाएगा। इसी प्रकार शहर के सभी गुरूद्वारों पर लाईटें लगाकर उन्हें भी जगमग किया जाएगा। 


            समारोह की भव्यता व आकर्षण के लिए जहां लाईटों, होर्डिंगों, पैंटिंग इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी, वहीं शहर को सुंदर व स्वच्छता बनाने के लिए शहर के कोने-कोने को साफ-सुथरा किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।  उन्होंने जिले के सभी गुरूद्वारा प्रबंधकों के सुझाव लिए व पूरे कार्यक्रम को सहजता से करने के लिए बनाए गए नक्शे का भी अवलोकन किया। 


            तत्पश्चात सभी अधिकारी व गुरूद्वारा कमेटी के प्रबंधको व सदस्यों द्वारा पुलिस लाईन का भी निरीक्षण किया गया तथा सभी इंतजामों को मैपिंग के आधार पर देख कर उसका अवलोकन किया । इस अवसर पर उपायुक्त अशोक गर्ग ने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम के दौरान सभी इंताजामों को ईमानदारी से पूरा करे ताकि समारोह में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह ने भी बताया कि कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा व अनुशासन की दृष्टिï से पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। बाहर से आने वाली संगत के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था स्थानीय हुड्डïा सैक्टर, लघु सचिवालय परिसर, पंचायत भवन आदि में की जाएगी। इसके साथ-साथ शहर में ट्रेफिक व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए अनेक स्थानों पर नाके लगाए जाएंगे और विभिन्न रुटों का डायवर्ट भी किया जाएगा।


          इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सयुंक्त निदेशक पंकज सेतिया, संयुक्त निदेशक डा. कुलदीप सैनी, चिल्ला साहिब गुरू द्वारा के प्रबंधक बाबा अजीत सिंह जी, जगजीत सिंह जी, संत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, बाबा प्रीतम सिंह मलड़ी, बाबा मंजीत सिंह जी, बाबा कुंदन सिंह देसु शहींदा, गुरपाल सिंह चोरमार, गुलजार सिंह बड़ागुढा, बाबा दर्शन सिंह दादू, बाबा प्रेम सिंह जोगेवाला, पंजाबी साहित्य अकादमी से गुरूविन्द्र सिंह धमीजा, बीडीपीओ करनाल गगनदीप, पूर्व चैयरमेन रेणू शर्मा, गुरूदेव सिंह राही, रत्त्न लाल बामणिया, श्याम बजाज, समाज सेवी सुरेंद्र वैदवाला, नगराधीश कुलभूषण बंसल, कार्यकारी अभियंता बीडब्ल्युडी अजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी व गुरूद्वारा कमेटी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Watch This Video Till End….

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

गुरू नानक जी के प्रकाशोत्सव पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ : चौपड़ा

सिरसा, 16 जुलाई।

हरियाणा पयर्टन निगम चेयरमैन जगदीश चौपड़ा ने समारोह के प्रबंधों बारे समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की बैठक


                हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कहा कि भारत की धरती में अनेकों महापुरूष हुए हैं, जिनके संदेश व वाणी आज भी समाज सुधार की दिशा में प्रभावी रूप से प्रासांगिक हैं। ऐसे ही महापुरूष थे, गुरू नानक देव जी। गुरू नानक देव जी के समाज को दिए संदेश आज भी हमें इंसानियत, भाईचारा व प्रेम के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। इन्हीं संदेशों व विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्ेश्य से प्रदेश सरकार ने गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में सिरसा में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन करने बारे ऐतिहासिक निर्णय लिया है।

 वे आज राज्य स्तरीय समारोह के सफल आयोजन के संबंध में समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ गुरू नानक पब्लिक स्कूल में बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सिख समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ विभिन्न गुरूद्वारों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में समारोह के आयोजन की व्यवस्थाओं, प्रबंधों आदि बारे चर्चा की गई।

   श्री चौपड़ा ने कहा कि गुरु नानक देव जी महाराज के 550वीं जयंती के उपलक्ष्य में सिरसा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में देश व प्रदेश के कोने-कोने से लाखों की तादाद में साध संगत पहुंचेगी। इसलिए समारोह की सभी तैयारियां समयावधि में पूरी करनी होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा श्री गुरु नानक देव जी का 550वां जन्मोत्सव को बड़े श्रद्धा, धूमधाम और उत्साह से मनाया जा रहा है। इस समारोह में किसी भी प्रकार की कोई कमी न हो इसके लिए कमेटियां बनाई गई है, प्रत्येक कमेटी अपने निर्धारित कार्य को पूरी जि मेवारी व निष्ठा से करेंगी। इनमें स्वागत समिति,प्रबंधन समिति,सेवादारों की ड्यूटियां व अन्य आवश्यक प्रबंध शामिल है। 

उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय समारोह का उद्देश्य है कि गुरु नानक देव जी महाराज के कथनों को जन-जन तक पहुंचाया जाए ताकि लोगों में भाईचारा व प्रेम भाव की भावना जागृत हो और हमारा देश व समाज सही दिशा में आगे बढे। इस बैठक में इस बैठक में बाबा गुरपाल जी चोरमार साहब, बाबा प्रीतम जी मलड़ी, बाबा प्रेम सिंह, बाबा शिवानंद  केवल, बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, बाबा अजीत सिंह कार सेवा वाले, बाबा कश्मीर सिंह, बाबा नरेंद्र सिंह, बाबा हरप्रीत सिंह, बाबा हरदास, बाबा जग्गा सिंह, सुरेंद्र सिंह वैदवाला, महेंद्र सिंह वधवा, परमजीत अहरवा, भगत सिंह, हरमिंद्र सिंह सहित अनेक समाजसेवी शर्मा व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Watch This Video Till End….