Posts

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 550वां जन्म दिवस समारोह के लिए जिला स्तरीय बैठक का आयोजन

सिरसा, 9 जून।

 हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कहा कि गुरु नानक देव जी महाराज के 550वीं जयंती के उपलक्ष्य में सिरसा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में देश व प्रदेश के कोने-कोने से साध संगत के आने की संभावना है जिनके लिए सभी व्यापक प्रबंध समय पर करना जरूरी है।    

वे आज स्थानीय गुरु नानक देव पब्लिक स्कूल में एक जिला स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।इस बैठक में सिख समाज से जुड़े हुए गणमान्य एवं समाजसेवी व्यक्तियों ने भाग लिया।     

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा श्री गुरु नानक देव जी का 550वां जन्मोत्सव को बड़े श्रद्धा, धूमधाम और उत्साह से मनाया जा रहा है। इस समारोह में किसी भी प्रकार की कोई कमी न हो इसके लिए कमेटियां बनाई गई है, प्रत्येक कमेटी अपने निर्धारित कार्य को पूरी जिम्मेवारी व निष्ठा से करेंगी। इस बैठक में समारोह को भव्य ढंग से मनाने बारे विचार विमर्श किया गया। श्री चोपड़ा ने बताया कि स्वागत समिति, प्रबंधन समिति, सेवादारों की ड्यूटियां व अन्य आवश्यक प्रबंध शामिल है।   

 

For Sale

 उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय समारोह का उद्देश्य है कि गुरु नानक देव जी महाराज के कथनों को जन-जन तक पहुंचाया जाए ताकि हम उनके बताए मार्ग पर चलकर अपने जीवन को  साकार कर सके। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी महाराज किसी एक धर्म से नहीं जुड़े हुए, उनके आदर्श सर्वमान्य है।    

इस बैठक में समाजसेवी सरदार सुरेंद्र सिंह वेदवाला, एडवोकेट कवरजीत सिंह चहल, बलदेव सिंह मांगेआना, मोहिंदर सिंह, गगनदीप सिंह, पूर्व सरपंच बुध सिंह, कुलवंत सिंह, सुखदेव सिंह, हरजीत सिंह सेठी सहित अनेक समाजसेवी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Watch This Video Till End….