Posts

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री डाॅ. बनवारी लाल साधु की खील पेयजल परियोजना का उद्घाटन करते हुए।

मोरनी, 3 जुलाई-

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री डाॅ. बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में कार्य कर रही भाजपा सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में प्रदेश के 1070 गांवों में पेयजल सुविधा में सुधार और बढ़ौतरी की है। 

राज्यमंत्री आज मोरनी ग्राम पंचायत के तहत मौहड़ी राजकीय विद्यालय में साधु की खील पेयजल परियोजना का उद्घाटन करने के उपरांत गांववासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में पेयजल सुविधा में विस्तार के लिये ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 164 नहर आधारित और 96 नलकूल आधारित जलघर स्थापित किये है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 2165 नलकूप और 483 बूस्टिंग स्टेशन शुरू करने के साथ साथ सिवरेज के पानी को साफ करने के लिये 53 मलशोधन सयंत्र स्थापित किये गये है और 20 मलशोधन सयंत्रों का निर्माणकार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि साधु की खील सिंचाई परियोजना पर 93.60 लाख रुपये खर्च किये गये हैं। इस परियोजना के तहत 50 हजार लीटर क्षमता का वाॅटर टेंक स्थापित किया गया है और 6500 मीटर पाईप लाईन बिछाई गई है। इस परियोजना से मोरनी व आस पास के क्षेत्र में स्थित 26 ढ़ाणियों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति होगी।  

For Sale

इस मौके पर कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने इस मौके पर कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में कालका विधानसभा क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ हैं। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र के साथ साथ मोरनी व अन्य पहाड़ी इलाकों में सड़क, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर विशेष बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जितनी घोषणाएं की है, उनका कार्य भी पूरा किया है और शेष घोषणाओं का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने दुर्गंम क्षेत्र की इन ढाणियों में लोगों की पेयजल समस्या का समाधान करने के लिये मुख्यमंत्री मनोहरलाल व जनस्वास्थ्य मंत्री डाॅ. बनवारीलाल का आभार व्यक्त किया। 

इस मौके पर विधायक लतिका शर्मा, जनस्वास्थ्य मंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती ममता, डाॅ. पंकज, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता शिवराज सिंह, एसडीएम मनोज शर्मा, नायब तहसीलदार महेश कुमार, सरंपच सुरेश राणा, मोरनी के सरंपच मामचंद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

Watch This Video Till End….