Posts

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

रोजगार मेले का आयोजन 26 जून को

सिरसा, 24 जून।
                        

  हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करवाने हेतु समय समय पर रोजगार मेले लगवाए जा रहे हैं इसी मुहीम को आगे बढाते हुए जिला रोजगार कार्यालय सिरसा द्वारा 26 जून 2019 को प्रात: 10 बजे बरनाला रोड़ स्थित कम्यूनिटी हॉल सिरसा में एक रोजगार मेेले का आयोजन किया जा रहा है।

For Sale


                          यह जानकारी देते हुए सहायक रोजगार अधिकारी पंकज ने बताया कि इस रोजगार मेले में विभिन्न प्राईवेट कम्पनिया भाग लेगी जिसमें सैल्ज मैन, सैक्योरिटी गार्ड/सुपरवाईजर व सामान्य पदों हेतु प्रार्थियों का चयन मौके पर ही किया जाएगा। इस पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 10वीं व 12वीं आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए व अन्य जानकारी कम्पनियों द्वारा मौके पर ही दी जाएगी। इसके अतिरिक्त पंजीकृत प्रार्थियों को वित्तीय सहायता बारे लोन मेला लगवाकर स्वरोजगार संबंधी सूचना भी प्रदान की जाएगी। इस मेले में एएनएम, जीएनएम व फार्मासिस्ट की भी होस्पिटलस द्वारा नियुक्ति की जाएगी। इस मेले में एसपीएस होस्पिटल सोसायटी की तरफ से भी प्रतिनिधि आमंत्रित किए गए हैं। 


                          उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के दिन प्रार्थी अपने साथ सभी मूल प्रमाण पत्र, उनकी फोटो प्रति, रिहायशी प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, रिज्यूम व पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि प्रार्थी का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना जरूरी है जिन प्रार्थियों का नाम पंजीकृत नहीं है व मेले में आना चाहते हो तो वे अपना पंजीकरण करवा कर अपना पंजीकरण पत्र साथ लेकर मेले में आंए। इस संबंध में अन्य कोई जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय सिरसा में जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Watch This Video Till End….