Posts

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

पंचकूला में 26 मई को 33 परीक्षा केंद्रों पर होगी नायब तहसीलदार पद के लिये परीक्षा- उपायुक्त

पंचकूला, 24 मई-

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा 26 मई को पंचकूला जिला में 33 परीक्षा केंद्रों पर नायब तहसीलदार के पद के लिये लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में 9216 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे।

 उपायुक्त आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में इस परीक्षा के आयोजन के लिये बुलाई गई जिला अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा को नकल रहित और शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिये पुख्ता सुरक्षा प्रबंध रहेंगे। प्रत्येक अभ्यार्थी को तलाशी के उपरांत ही परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी जायेगी और परीक्षा में नकल को रोकने के लिये सभी परीक्षा केंद्रो पर जैमर व सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे। प्रत्येक अभ्यार्थी के परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय बायोमैट्रिक अटेंडेंस भी लगाई जायेगी। 

उन्होंने कहा कि शौचालय का प्रयोग करने की आड़ में नकल जैसी संभावना को रोकने के लिये शौचालय जाने वाले प्रत्येक अभ्यार्थी की प्रवेश से पहले और बाहर आने पर तलाशी ली जायेगी। उन्होंने कहा कि महिला अभ्यार्थी होने की स्थिति में तलाशी की जिम्मेदारी महिला कर्मी को सौंपी जायेगी। उन्होंने उन सभी संस्थानों, जिनमें परीक्षा केंद्र स्थापित किये गये है, के प्रचार्यों अथवा नोडल कर्मियों को निर्देश दिये कि वे परीक्षा केंद्रों के साथ साथ शौचालयों की भी सही प्रकार से तलाशी लें। इसके अलावा, जिस कमरे में परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया है, उसकी दीवारों पर कुछ भी नहीं लिखा होना चाहिए, यदि ऐसा है तो उसे समय से साफ करवा दें। उन्होंने बताया कि परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिये 9 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाये गये है, जो पुलिस की सुरक्षा में परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्र पंहुचायेंगे और परीक्षा के बाद सुरक्षा में ही उत्तर पुस्तिका जमा करवायेंगे। 

बैठक में नगराधीश गगनदीप सिंह, शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी आशुतोष रंजन, जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी, जिला के अन्य संबंधित अधिकारी तथा हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।