Posts

गुरूग्राम अस्पताल का नाम श्री गुरू नानक देव जी के नाम पर किया गया - मुख्यमंत्री

जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में छठी कक्षा में प्रवेश के लिये 15 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है।

पंचकूला, 13 अगस्त-

जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में छठी कक्षा में प्रवेश के लिये 15 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। प्रवेश हेतू परीक्षा 11 जनवरी 2020 को आयोजित की जायेगी। 

For Sale

विद्यालय की प्रिंसीपल रेनू शर्मा ने बताया कि आॅन लाईन आवेदन की प्रक्रिया एक जुलाई से आरंभ हो चुकी है और 15 सितंबर तक आॅन लाईन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी आॅफ लाईन आवदेन स्वीकार नहीं किया जायेगा। परीक्षा के लिये आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट डब्लयूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटनवोदयाडाॅटजीओवीडाॅटइन या डब्लयूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटएनवीएसएडमिशनक्लासआईएक्सडाॅटइन पर निशुल्क किया जा सकता है। इस परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी विद्यालय की वेबसाईट-डब्लयूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटजेएनवीपंचकूलाडाॅटइन पर उपलब्ध है। 

Watch This Video Till End….

गुरूग्राम अस्पताल का नाम श्री गुरू नानक देव जी के नाम पर किया गया - मुख्यमंत्री

नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 15 सितंबर तक किए जाएंगे ऑनलाईन आवेदन

सिरसा, 18 जुलाई।

जवाहर नवोदय विद्यालय औढां में वर्ष 2020-21 हेतु कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं। इच्छुक विद्यार्थी 15 सितंबर 2019 तक अपना ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यह जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय औढां के प्राचार्य राम सिंह ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की बेवसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनवीएसएडमिशनडनक्लासआईएक्स डॉट इन पर ऑनलाईन फार्म भर सकते हैं। ऑनलाईन पंजीकरण हेतु 15 सितंबर 2019 तक किये जा सकते हैं। प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 11 जनवरी 2020 को आयोजित की जायेगी।

उन्होंने बताया कि अभ्कयार्थी वर्ष 2019-20 में जिला सिरसा में स्थित किसी भी सरकारी /सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पांचवी में अध्यन्नरत हो तथा अभ्यार्थी का जन्म एक मई 2007 से 30 अप्रैल 2011 के बीच (दोनों को मिलाकर) हुआ हो। आवेदन पत्र भरने के लिए अभिभावकों को अभ्यार्थी का एक प्रमाण-पत्र (निर्धारित प्रारुप संलग्र) प्रस्तुत करना होगा जो कि अभ्यार्थी के उस विद्यालय के मुख्याध्यापक द्वारा जारी किया जायेगा। इसके अलावा ऑनलाईन रजिस्टे्रशन के समय अभ्यार्थी को अपना व अपने पिता का फोटो व हस्ताक्षर भी अपलोड करना होगा। 

Watch This Video Till End….


                       उन्होंने बताया कि प्रथम फेज में रजिस्टे्रशन होगा तथा द्वितीय फेज में फोटो व हस्ताक्षर, हैड मास्टर द्वारा प्रमाणित सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा। उन्होंने बताया कि ऑफलाईन फार्म मान्य नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति मु यालय नोएडा की वैबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएनवीएसएचक्यूडॉटओआरजी/ जेएनवीसिरसाडॉटआरेआरजी/ अथवा प्राचार्य नवोदय विद्यालय ओढां से सम्पर्क किया जा सकता है।

Watch This Video Till End….