Posts

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

खुले में कूड़ा जलाने पर लगेगा 5 हजार रुपये जुर्माना: डीसी प्रभजोत सिंह

सिरसा, 14 अप्रैल।

अधिकारियों की बैठक लेते हुए डीसी प्रभजोत सिंह



उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि किसी भी सरकारी व प्राईवेट अस्पताल, मैरिज पैलेस, फैक्ट्री, प्राईवेट शैक्षणिक संस्थान, सरकारी कार्यालय आदि द्वारा खुले में कूड़ा कर्कट जलाया जाता है तो उन पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

वे आज अपने कैंप कार्यालय कक्ष में सॉडिल, सॉलर, बॉयो, सीएनडी, प्लास्टिक, मेडिकल, बॉयो मेडिसन वैस्ट मैनेजमैंट आदि बारे जिला की सभी नगर परिषद / पालिका व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक का आयोजन नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के 6 मार्च 2019 को जारी निर्देशानुसार किया गया था।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि खुले में कूड़ा फैंकने वाले संस्थान अथवा विभाग के तुरंत चालान करें। उन्होंने कहा कि प्रतिमाह में सभी नगर पालिका कम से कम 25 तथा नगर परिषद 50 चालान करने के निर्देश दिये। यदि कोई भी प्राईवेट अस्पताल, मैरिज पैलेस, फैक्ट्री, प्राईवेट शैक्षणिक संस्थान, सरकारी कार्यालय या कोई अन्य व्यक्ति खुले में कूड़ा-कर्कट इक_ïा जला कर वायु/जल प्रदूषण फैलाने का प्रयास करता है तो उसका चालान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉलोनियों में भी अगर कोई व्यक्ति भारी मात्रा में कूड़ा-कर्कट खुले में जलाता पाया जाता है तो उसके विरुद्घ भी तुरंत जुर्माना लगाते हुए कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

डीसी ने दिये डंपिंग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश

उन्होंने कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश दिये कि यदि कूड़ा डंप हो रहा है तो उसका समय रहते लेवल करवाते रहें। उन्होंने कहा कि डंपिंग की जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी वार्डों की सफाई व्यवस्था सुचारु रुप से होनी चाहिए। उन्होंने आमजन से कूड़ा कूड़ेदान में ही डालने के लिए अपील करें। कोई भी व्यक्ति गलियों में कूड़ा कर्कट न फैलाए। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसे नोटिस जारी करें। उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा अवश्य उठवाएं। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीवरेज की सफाई व्यवस्था समय-समय पर अवश्य करवाएं। यदि कहीं भी सीवर व्यवस्था बंद हो रही है तो उसे सुचारु करवाएं तथा सीवरेज से निकलने वाले अवरोधकों को तुरंत उठवाएं ताकि सड़कों पर गंदगी न फैले और सफाई व्यवस्था कायम रहे।

उन्होंने सीडीएलयू, एयर फोर्स, रेलवे स्टेशन, सिविल अस्पताल, अनाजमंडियां, सब्जीमंडी, डेयरी, हुड्डïा के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे यह क्षेत्र नगर परिषद / पालिका के अधीन नहीं आता, अत: वे अपने स्तर पर कूड़े के निस्तारण का प्रबंध करें। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सिरसा को निर्देश दिये कि वार्मिंग कम्पोस्ट वेस्ट केमिकल को लैब से चैक करवाए, यदि यह कृषि हेतु फायदेमंद है तो उस पर आगामी कार्य किया जाए। उन्होंने एसडीएम ऐलनाबाद को निर्देश दिये कि नगर पालिका के भूमि संबंधित मसले का तुरंत हल करवाएं।

उन्होंने कहा कि प्रतिमाह इस बारे दो बार बैठक का आयोजन किया जाएगा तथा नगराधीश को इसका नोडल अधिकारी भी बनाया गया है। उन्होंने नगराधीश को निर्देश दिये कि वे समय-समय पर इस बारे प्रगति की समीक्षा करते रहें।

बैठक में कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग आरके शर्मा, तरुण गर्ग, एचएसपीसीबी हिसार से वैज्ञानिक डा. सुनील श्योराण, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, ईओ एमसी सिरसा अनम ढांढा, ईओ एमसी डबवाली वीरेंद्र सिंह, सचिव मार्केट कमेटी कालांवाली, सिरसा, ऐलनाबाद, लेखाकार मक्खन सिंह, एसडीई जनस्वास्थ्य विभाग भारी राम, सुरजीत सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

आगामी 16 अप्रैल से शुरु होगी नामांकन प्रक्रिया : सीटीएम

सिरसा, 14 अप्रैल।

सीटीएम ने नामांकन प्रक्रिया में ड्यूटी पर लगे अधिकारियों की ली बैठक, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

लोकसभा आम चुनाव 2019 हेतु आगामी 16 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरु होगी, जिसके मद्देनजर आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में ड्यूटी पर लगे अधिकारियों व कर्मचारियों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता नगराधीश कुलभूषण बंसल ने की। 

इस कार्यशाला में रिटर्निंग अधिकारी 03-सिरसा (अ.जा.) एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह के साथ ड्यूटी पर लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनकी ड्यूटियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। नगराधीश ने कहा कि प्रत्याशियों से नामांकन फार्म प्राप्त करते समय ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी नियमानुसार सभी बातों का ध्यान रखते हुए नामांकन पत्र की जांच करें। यह सुनिश्चित करें कि फार्म में प्रत्याशी का नाम, आयु, शैक्षणिक योग्यता, हस्ताक्षर आदि भरे हुए हैं या नहीं। इसके अलावा कोई भी कॉलम अधूरा नहीं होना चाहिए। यदि कोई कॉलम अधूरा है तो प्रत्याशी को उसी समय अवगत करवा कर ठीक करवाएं। 

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में प्रत्याशी का नाम होना जरुरी है बशर्ते वह कहीं का भी हो। उन्होंने कहा कि यह अवश्य सुनिश्चित करें कि उम्मीदवार की आयु कम से कम 25 वर्ष हो तथा वह अनुसूचित जाति (एससी) से संबंध रखता हो। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों व अन्य प्रत्याशियों को नामांकन फार्म नि:शुल्क दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि प्रत्याशी के नामांकन फार्म के साथ अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र अवश्य संलग्र हो। उन्होंने कहा कि नामांकन फार्म के साथ प्रत्याशी का नया बैंक खाता नम्बर अंकित होना अतिआवश्यक है। 

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 03-सिरसा (एससी) लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए राजनीतिक दलों के उम्मीदवार एवं अन्य प्रत्याशी 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन भर सकते हैं। 24 अप्रैल को प्रात: 11 बजे उपरांत नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। नामांकन पत्र वापसी लेने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल है। उन्होंने बताया कि 12 मई को मतदान तथा 23 मई को मतगणना की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे पूरी ईमानदारी व निष्ठïापूर्वक कार्य करें तथा प्रतिदिन प्राप्त नामांकनों की रिपोर्ट दें। 

नामांकन प्रक्रिया में इनकी रहेगी ड्यूटी : 

 नामांकन फार्म में प्रत्यशी भरे सभी कॉलम

उन्होंने बताया कि नामांकन फार्म-2ए, स्पेसिमेन एफिडेविट फार्म-26 व अन्य संबंधित दस्तावेजों देने की जिम्मेवारी एसईपीओ बड़ागुढा नंदलाल व उपायुक्त कार्यालय के लिपिक कौर सिंह की रहेगी। इसके अलावा जमानत राशि प्राप्त करने व रसीद जारी करने हेतु जिला नाजर दलीप सिंह की ड्यूटी रहेगी। साथ ही निर्धारित चैक लिस्ट के अनुसार नामांकन फार्म, हलफनामा व अन्य संलग्र दस्तावेजों की जांच व अन्य कार्यों हेतु चुनाव कानूनगो राज कुमार, पटवारी हरीष चंद्र, रवि कुमार, समर सैन की ड्यूटी रहेगी। 

इसके अलावा हलफानामे में प्रत्याशी के हस्ताक्षर व अन्य दस्तावेजों के सत्यापन की जांच हेतु डीसी कार्यालय के सहायक जिला न्यायवादी की ड्यूटी लगाई गई है। नामांकन पत्रों की पुन: जांच, प्रत्याशी को आवश्यक दस्तावेज व मिमो नम्बर जारी करने का कार्य चुनाव कानूनगो हवा सिंह, बलवंत सिंह व लिपिक अंकित सोनी करेंगे। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी के साथ तहसीलदार (चुनाव) राम निवास, कानूनगो सतपाल, डीडीपीओ कार्यालय के सहायक भूप सिंह, रिडर हरकीत सिंह की ड्यूटी रहेगी। 

उन्होंने बताया कि नामांकन रजिस्टर तैयार करने, नामांकित उम्मीदवार की फार्म 3ए, 4, 6 व 7ए के अनुसार सूची तैयार करने हेतु चुनाव कानूनगो सतपाल व डीडीपीओ कार्यालय के सहायक भूप सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही नामांकन संबंधी डाटा को प्रतिदिन सुविधा पोर्टल पर अपलोड करने की जिम्मेवारी एडीआईओ सुषमा व जूनियर प्रोग्रामर जगदीश की रहेगी। 

इस अवसर पर तहसीलदार चुनाव राम निवास, कानूनगो सतपाल, बलवंत सिंह, लेखाकार मक्खन सिंह, एनआईसी से लेखाकार मनीष कुमार, एसईपीओ नंदलाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।