Posts

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

मेला ग्राउंड स्थित 132 केवी बिजलीघर में उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित किया

सिरसा:

सिरसा शहरवासियों को निजात, गर्मियों के सीजन में ओवरलोड होने की वजह से बार-बार लगने वाले कटों से मिलेगी।

मेला ग्राउंड स्थित 132 केवी बिजलीघर में उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। 

इस बिजलीघर से आधे शहर को बिजली की आपूर्ति होती है। न केवल मेला ग्राउंड का एरिया, बल्कि रानियां रोड, सहित आधे शहर की बिजली कट की समस्या का समाधान हो पाएगा।

बिजली निगम की ओर से गर्मियों में लोगों को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है।

जिसके सार्थक परिणाम आने वाले दिनों में मिलेंगे। मेला ग्राउंड बिजलीघर पर फिलहाल अत्याधिक लोड था।

लोड अधिक होने की वजह से निगम को कट लगाने पड़ते थे। ओवरलोड की समस्या पिछले लंबे अरसे से बनी हुई थी।

निगम की ओर से इस समस्या के समाधान के लिए आग्रह किया गया था। जिसे स्वीकार करते हुए समस्या का स्थायी समाधान किया गया है।

एचवीपीएन के कार्यकारी अभियंता वीके चौधरी ने बताया कि मेला ग्राउंड बिजलीघर में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जिससे इस बिजलीघर से जुड़े एरिया के उपभोक्ताओं को ओवरलोड के कारण होने वाली परेशानी से छुटकारा मिलेगा।