नन्हीं बच्चियों ने निरंकारी रक्तदान शिविर का शुभारंभ कर दी प्रेरणा
रायपुररानी, 14
287 श्रद्वालुओं सहित 27 महिलाओं ने रक्तदान किया
76 श्रद्धालुओं ने अंगदान भी किया
सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान् से सन्त निरंकारी मिशन की रायपुररानी ब्रांच में 13वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ स्थानीय ब्रांच की बाल संगत की बच्चियों सुगंधा व नैंसी द्वारा किया गया। इस शिविर में कुल 287 श्रद्वालुओं सहित 27 महिलाओं ने मानवता के इस यज्ञ में अपना योगदान दिया। वहीं 76 श्रद्धालुओं ने अंगदान भी किया।
सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन में बाबा हरदेव सिंह जी महाराज द्वारा रक्तदान नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहना चाहिए को चरितार्थ करके मानवता के लिए जीवन जीने की प्रेरणा को सार्थक करने के लिए श्रद्वालु पूरे तन मन से इस महादान में योगदान दे रहे हैं।
इस अवसर पर ब्रांच के मुखी रामस्वरूप जी ने बताया कि सद्गुरू माता सुदीक्षा जी ने बाबा हरदेव सिंह जी व माता सविंदर जी के पद्चिन्हों पर चलकर बेटियों का सम्मान करने की भी शिक्षा दी है। इसी शिक्षा से प्रेरणा लेकर ही आज रक्तदान शिविर का शुभारंभ बाल संगत की नन्हीं कलियों व मिशन के रोशनमय भविष्य से करवाया गया। जिससे कि इन बच्चों में अभी से रक्तदान करने के लिए प्रेरणा व मानवता के लिए जीवन जीेने की सिखलाई उन्हें बचपन में ही दी जाए। जिस समाज व देश का भविष्य सुदृढ,सुसंस्कारमयी़ व समर्पित होगा, उस देश का भविष्य सदा उज्जवल होगा। इस वर्ष चंडीगढ़ जोन की ओर से पूरे जोन में 30 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ओर चंडीगढ़ जोन का यह 11वां शिविर है।
उन्होंने बताया कि आस पास के गांवों से श्रद्वालु व समाज के अग्रणी लोगों ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
रक्तदान शिविर में पीजीआई चंडीगढ़ की 15 सदसीय टीम ने डाॅ गुरूप्रीत व जीएमसीएच सैक्टर-32 की 16 सदसीय टीम ने डाॅ रंजीता के नेतृत्व में रक्त के यूनिट एकत्रित किए।
Watch This Video Till End….