Posts

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

पहली बार मतदान करके उत्साहित युवा मतदाताओं में दिखा जोश

सिरसा, 12 मई।

लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में होने वाले चुनाव में युवा मतदाताओं में काफी जोश देखने को मिला। पहली बार अपने मत का प्रयोग करने वाले युवाओं उत्साहित नजर आ रहे थे। 

गांव कोटली के युवा वोटर

गांव कोटली के बूथ नम्बर 181 में युवा वोटर सुधीर, सौरभ कुमार, वीरेंद्र कुमार, जशपाल, अनील कुमार, राम कुमार ने पहली बार अपने मताधिकार को प्रयोग किया। जब इन युवाओं से पहली बार मतदान के अहसास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे देश के लोकतांत्रित व्यवस्था में वोट करके अपनी भागीदारी से बहुत खुश है। उन्होंने बताया कि हर किसी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। वोट चाहे किसी को भी दें, लेकिन मतदाता वोट अवश्य करें। एक अन्य युवा मतदाता ने बताया कि वे अपनी पहली बार के मतदान का इंतजा कर रहे थे, जोकि आज लोकसभा के चुनाव में मत डालने से पूरा हुआ है। 

गांव कर्मगढ के युवा वोटर विपिन

सभी युवा वोटर बेहद प्रफुल्लित नजर जा रहे थे। उनका कहना है कि वे बड़े दिनों से इस दिन के इंतजार में थे। उन्हें वोट डाल कर अद्भुत खुशी हुई है, आज उन्होंने अपनी वोट की ताकत का इस्तेमाल किया है जोकि मजबूत राष्टï्र निर्माण में सहायक सिद्घ होगा। सभी युवा वोटरों का अनुभव बहुत ही यादगार रहा। गांव कर्मगढ निवासी युवा वोटर विपिन ने जीवन में पहली बार मतदान कर गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। वे आज गांव कर्मगढ के राजकीय स्कूल में बने बूथ नम्बर 28 पर मतदान करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि मतदान कर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है और देश के जिम्मेदार नागरिक होने का एहसास भी हो रहा है।

नव विवाहित जोड़े ने किया मतदान :

नवविवाहित जोड़े अनिल व शीला अपने मताधिकार का प्रयोग करने उपरांत

लोकतंत्र में चुनाव सबसे बड़ा पर्व है, और इस बार भी इस वाक्य को  नवविवाहित जोड़े अनिल व शीला ने सच साबित कर दिया है। नवविवाहित जोड़ा शादी के लिबास में ही सजा-धजा वोट डालने पहुंचा। अनिल ने आज खैरपूर कॉलोनी के बूथ तथा शीला ने प्रेम नगर में बने बूथ पर अपना वोट डाला। उन्होंने अन्य मतदाताओं को यह संदेश देने का काम किया है कि सारे काम बाद में पहले वोट जरूरी है। अनिल के पिता माली के पद पर कार्यरत हैं। 

दिव्यांग मतदाताओं ने भी किया मत का प्रयोग : 

लोकसभा आम चुनाव में प्रशासन द्वारा दिव्यांग मतदाताओं का मतदान करवाने की अनौखी पहल की। दिव्यांगों के मतदान के लिए विशेष अध्यापकों की नियुक्ति की गई। हेलन केलर दृष्टिïबाधित विद्यालय के विशेष अध्यापक तुशार ने आज सिरसा ब्लॉक दिव्यांग मतदाता चंद्रावती देवी, दर्शनलाल, नरेश कुमार, ईशान, बाबूलाल, केहर सिंह, राम प्यारी, नीमो देवी, कालूराम, सुलतान, राजेंद्र, हीरा पति का वोट डलवाया। इसी प्रकार जिला हर ब्लॉक में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष अध्यापकों की ड्यूटियां लगाई गई थी। दिव्यांगों की सुविधा के लिए चुनाव आयोग द्वारा ब्रेल लिपि युक्त पर्चियों की सुविधा मुहैया करवाई गई थी ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। दिव्यांग वोटर मतदान प्रक्रिया में अपनी भागीदारी अदा कर खुश नजर आए। दिव्यांग मतदाताओं में अपने मत के प्रयोग के लिए बड़ा उत्साह देखने को मिला।  

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के तहत 12 मई को पंचकूला जिला के कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के 25 मतदान केंद्रो से वैबकास्टिंग होगी

पंचकूला 11 मई-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बलकार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के तहत 12 मई को पंचकूला जिला के कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के 25 मतदान केंद्रो से वैबकास्टिंग होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिये सभी मतदान केंद्रो पर आवश्यक प्रबंध कर लिये गये है

उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के 10 और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के 15 मतदान केंद्रो से वैबकास्टिंग की जायेगी। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के कारणपुर, एस.डी.ओ आॅफिस पब्लिक हैल्थ कार्यालय, कालका राजकीय महाविद्यालय के नाॅर्थ विंग एच.एम.टी पिंजौर स्थित सेट विवेकानन्द मिलेनियम हाई स्कूल, एस.डी.ओ कृषि विभाग, राजकीय आई.टी.आई बिटना, टीपरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय के ईस्ट व मिडल विंग, अमरावती हाई स्कूल कालका तथा राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रायपुररानी स्थित मतदान केंद्रो से मतदान प्रक्रिया की वैबकास्टिंग होगी।

इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के राजकीय विद्यालय बुडनपुर, पंचकूला सतलुज पब्लिक स्कूल सैक्टर 2, दून पब्लिक स्कूल सैक्टर 21, पंचकूला संस्कृृति माॅडल राजकीय विद्यालय सैक्टर 20, राजकीय मिडल स्कूल अभयपुर, राजकीय विद्यालय रामगढ़, राजकीय उच्च विद्यालय खेतपराली, राजकीय विद्यालय रत्तेवाली, राजकीय विद्यालय कोट, राजकीय मिडल स्कूल खंगेसरा, राजकीय उच्च विद्यालय जलौंली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बतौड में स्थित मतदान केंद्रों से मतदान प्रक्रिया की वैबकास्टिंग की जायेगी।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

स्वीप कार्यक्रम के तहत गांव पनिहारी में स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर ग्रामीणों को 12 मई को मतदान के लिए प्रेरित किया

सिरसा, 3 मई। 

बूढे हो या जवान स ाी करें मतदान के नारों से गूंजा गांव पनिहारी

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम चुनाव 2019 में सौ प्रतिशत मतदान के लिए अनेकों प्रयास कर रहा है। लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया हुआ है। इसी कड़ी में गांव पनिहारी में स्कूली बच्चों ने पूरे गांव में रैली निकाली। विद्यार्थियों के सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो के नारों से गांव की सभी गलियां गूंजयमान हो गई। रैली का आयोजन कानूनगो श्रवण उपाध्याय तथा पटवारी परमिंद्र सिंह के नेतृत्व में किया गया।

कानूनगो श्रवण उपाध्याय ने कहा कि 12 मई को होने वाले मतदान में हर पात्र नागरिक भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने गांव में घर-घर जाकर लोगों से मतदान के लिए प्रेरित किया और मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया। उनके साथ पटवारी परमिंद्र सिंह ने भी बच्चों के साथ रैली में भाग लिया और लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। रैली मेंं बच्चों ने वोट हमारा है अधिकार करें ना इसे बेकार, बुढे हो या जवान सभी करें मतदान, र्नि ाय हो मतदान करेंगे, देश का हम स मान करेंगे आदि नारों से ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया। 

इस अवसर पर प्रिंसिपल देवानंद, अध्यापक सुनील खुराना, सीमा, रीतू, स्वर्णजीत, ममता सुखीजा तथा अमित पारिक सहित स्कूल स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित थे। 

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

स्वच्छ लोकतंत्र व्यवस्था के लिए शत प्रतिशत मतदान जरुरी : डीसी प्रभजोत सिंह

सिरसा, 28 अप्रैल।

स्वच्छ लोकतंत्र के लिए अत्यंत आवश्यक है कि समस्त योग्य नागरिक मतदाता के रूप में पंजीकृत हों तथा समझदारी व नैतिक आधार पर बिना किसी लालच व प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। 

अपने जन्म दिवस को मतदान करके दौहरी खुशी हांसिल करें : एडीसी मनदीप कौर

ये विचार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने स्वीप कार्यक्रम के तहत स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। यह कार्य उन लोगों के सम्मान में आयोजित किया गया था जिनका जन्म दिवस 12 मई को है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने की। 

श्री प्रभजोत सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में मत का प्रयोग एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया के साथ संवैधानिक अधिकार भी है। इसलिए मत का प्रयोग करना अपना नैतिक कर्तव्य समझें। सभी के वोट का मूल्य बराबर है इसमें कोई पक्षपात नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत बनेगा जब शत प्रतिशत मतदान होगा। चुनाव के दौरान मतदाता मतदान का महत्व समझें और अपने मत का प्रयोग कर मतदान में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि लोकतंत्र की परंपराओं को बनाए रखने के लिए नई आशाओं, अभिलाषाओं, कर्म, प्रेरणा तथा निर्माण कार्य क्षमताओं के साथ आगे बढऩे के लिए अपने कर्तव्यों एवं अधिकारों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। 

स्वीप के तहत 12 मई को जन्में मतदाताओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन

उपायुक्त ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि आप सभी 12 मई को अपने जन्म दिवस के अवसर पर अपने-अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस दिन को यादगार बनाते हुए आप मतदान करके लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत करने में अपना अमूल्य योगदान भी देंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के चुनावों में जिला में 77 प्रतिशत मतदान रहा था जोकि प्रदेश भर में अग्रणीय था। लेकिन इस बार हमें शत प्रतिशत मतदान करके देशभर में जिला का नाम रोशन करना है। उन्होंने कहा कि किसी के भी प्रलोभन में न आकर अपने मतदाधिकार का प्रयोग करें। यदि कोई प्रलोभन देने जैसी बात सामने आती है तो उसकी सूचना तुरंत हैल्प लाईन नम्बर 1950 पर दें।

अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि मत का प्रयोग करना प्रत्येक नागरिक की अधिकार है और साथ में नैतिक जिम्मेवारी बनती है। उन्होंने बताया कि 12 मई को प्रात: 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान दिव्यांगों, बुजुर्गों व गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी, अत: उन्हें लाईन में लगने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर प्रत्येक व्यक्ति समय अवश्य निकाले। उन्होंने चुनाव आयोग ने लोकसभा आम चुनाव 2019 में सौ फीसदी मतदान का लक्ष्य रखा है और मुझे उम्मीद है कि जिलावासी इसे पूरा करके शतप्रतिशत मतदान-सिरसा का अभिमान के नारे को सार्थक करेंगे। उन्होंने उपस्थित जनों से कहा कि वे अपने जन्म दिवस को मतदान करके मना कर दौहरी खुशी हांसिल करें। मतदान हमारे लोकतांत्रिक प्रणाली का एक अहम हिस्सा है। इसकी मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक को अपना योगदान देना चाहिए और यह योगदान प्रत्येक पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके दे सकता है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी अपने जन्म दिवस मनाते हुए आस-पड़ोस, रिश्तेदारों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। 

आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने उपस्थित जनों को शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ भी दिलवाई। इस अवसर पर ‘सिरसा का अभिमान-100 प्रतिशत मतदानÓ स्टिकर भी लांच किया गया। कार्यक्रम में केएल थियेटर की टीम द्वारा वोट की चौट नाटक के माध्यम से 100 प्रतिशत मतदान के लिए जागरुक किया गया। इस अवसर पर स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने मतदान पर आधारित गीत ‘हम भारत के मतदाता है, देश हमारी शान हैÓ सुना कर शत प्रतिशत मतदान की अपील की।

इस मौके पर डीआरओ राजेंद्र कुमार, तहसीलदार चुनाव राम निवास, लेखाकार मक्खन सिंह सहित भारी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, युवा मौजू थे। 

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

उपायुक्त ऐसे मतदाताओं को मतदान कोे प्रोत्साहित करने के साथ साथ अन्य मतदाताओं को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया

पंचकूला 27 अपै्रल

एसडीएम पंकज सेतिया ने बताया कि 28 अप्रैल को प्रातः 11 बजे सेक्टर-1 पंचकूला स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में ऐसे मतदाताओं के लिये विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिनका जन्म दिवस मतदान के दिन 12 मई को है। 

उन्हांेने बताया कि इस कार्यक्रम में उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ऐसे मतदाताओं को मतदान कोे प्रोत्साहित करने के साथ साथ अन्य मतदाताओं को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित करने के लिये आवश्यक जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर एक प्रश्नोतरी का आयोजन किया जायेगा और प्रश्नों के सही जवाब देने वाले मतदाताओं को उपायुक्त सम्मानित भी करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला में 960 ऐसे मतदाता है, जिनका जन्म दिवस 12 मई को है। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी मतदाताओं को सम्बधित क्षेत्र में बूथ लेवल अधिकरी के माध्यम से इस कार्यक्रम के बारे में सूचित कर दिया गया है।