Posts

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थानीय बाजार व नेशनल कॉलेज के साथ की 13 दुकानों पर की छापेमारी

सिरसा, 11 अप्रैल।

कॉलेज के पास खुली सिगरेट बेचने वाले दुकानदारों पर लगाया जुर्माना

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज खुली सिगरेट बेचने वाले दुकानदारों को जुर्माना किया। टीम ने नेशनल कॉलेज व स्थानीय बाजार के पास की 13 दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान दुकानों पर खुली सिगरेट बेचना पाया गया, जिस पर दुकानदारों को जुर्माना लगाया गया। 

सीएमओ गोबिंद गुप्ता ने बताया कि धूम्रपान निषेध को लेकर विभागीय टीम समय-समय पर ऐसे दुकानों पर छापेमारी करती है, जोकि शैक्षणिक स्थानों के पास त बाकू, सिगरेट आदि का उत्पादन करते हैं। इसी कड़ी में विभाग की धूम्रपान निषेध टीम ने स्थानीय बाजार व नेशनल कॉलेज के साथ लगती 13 दुकानों पर छापेमारी की। इस औचक निरीक्षण के दौरान दुकानदारों द्वारा सिगरेट व अन्य धूम्रपान की वस्तुएं बेचना पाया गया। इस पर कार्यवाही करते हुए दुकानदारों पर मौके पर ही जुर्माना लगाया गया। 

उन्होंने बताया कि पर खुली सिगरेट आदि धूम्रपान के पदार्थ बेचते हैं। इसी कड़ी में धूम्रपान निषेध टीम ने स्थानीय बाजार व नेशनल कालेज के साथ लगती बीड़ी व सिगरेट बेचने वाली लगभग 13 दुकानों पर खुली सिगरेट बेचने वाले दुकानदारो का निरीक्षण/जुर्माना किया गया। इस टीम में उप सिविल सर्जन एवं नोडल अधिकारी (एंटी त बाकू) डा. दीप, हैल्थ सुपरवाइजर देवेन्द्र मोंगा व पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल थे। धूम्रपान निषेध टीम ने आज दुकानदारों को धूम्रपान संबंधी विज्ञापन के बोर्डो को हटाने व खुली बीड़ी, सिगरेट न बेचने, शिक्षण संस्थानों के इर्द गिर्द 100 गज के दायरे में त बाकू उत्पाद न बेचने, 18 साल से कम उम्र के बच्चों को त बाकू उत्पाद न बेचनेे, के संबंधी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जिस बीड़ी, सिगरेट के पैकेट पर 85 प्रतिशत कैन्सर होगा कि चेतावनी हो, वही पैकेट बेचे। 

उन्होंने निर्देश दिये कि सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के अन्दर 60 सेंमीं बाई 30 सेंमीं लिख कर लगाए कि यहां धूम्रपान करना मना है, धूम्रपान करने से कैन्सर हो सकता है। यह चेतावनी सभी मेरिज पैलेस, होटल व रेस्टोरेंट के मालिक भी अपने अपने संस्थाओं में लगवाए। इस बारे में सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई। भविष्य में कोई दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके विरुद्घ धूम्रपान निषेध एक्ट के तहत जुर्माना व उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी। 

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

स्वीप कार्यक्रम के विद्यार्थियों को किया मतदान के लिए प्रेरित

सिरसा, 11 अप्रैल।

वोट डालने जाएं – शतप्रतिशत मतदान से सिरसा का अभिमान बढ़ाएं : मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर

मतदाताओं में मतदान के प्रति अलख जगाने के लिए पिछले 15 दिनों से जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभजोत सिंह के दिशा निर्देशा अनुसार जिला में स्पीव कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में भिन्न-भिन्न शिक्षण संस्थानों में कार्यशाला के माध्यम से नये वोट बनवाने व वोट डालने की अपील की जा रही है। 

इसी कड़ी में आज खण्ड रानियां में स्थित आईटीआई व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यिमक विद्यालय, रानियां में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने विद्यार्थियों से कहा कि अभी वे 18 वर्ष के नहीं हुए हैं लेकिन उन्हें अपने अधिकारों के बारे में पता होना चाहिए और जब वे 18 वर्ष के हो जाएंगे तो वे सब अपना वोट बनवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि वोट बनवाकर चुनाव के समय वे अपने इस अधिकार को का प्रयोग अवश्य करेंगे।

उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे घर जाकर अपने गली-मोहल्लें व आस-पड़ोस में लोगों को यह संदेश पहुंचाए कि 12 मई को सभी सारे काम छोड़कर वोट डालने जरूर जाएं। उन्होंने कहा कि जिन नये मतदाताओं के अभी तक वोट नहीं बने वे 12 अप्रैल सांय 03:00 बजे तक अपना वोट बनवाना सुनिश्चित करें ताकि उन्हेे भी वोट डालने का अवसर प्राप्त हो। आईटीआई रानियां के विद्यार्थियों द्वारा मतदान जागरुकता संबंधित रंगोली का प्रदर्शन किया गया। उन्होनें रंगोली के माध्यम से अपील की कि वे सब मतदान के समय वोट कर अपना फर्ज निभाएंगें। 

इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने 12 मई को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़ कर वोट डालने की शपथ ली। इस कार्यशाला में विद्यालय की प्राचार्या इन्द्रजीत कौर व आईटीआई रानियां के प्राचार्या सुनीता रानी व अन्य स्टाफ सदस्यों ने आश्वासन दिया कि उनके सभी विद्यार्थी व स्टॉफ सदस्य 12 मई के दिन वोट डालकर सभी को उंगली पर लगे टीका का निशान दिखाएंगें।

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन करने उपरांत पूजा अर्चना करते हुए व हवन यज्ञ में आहुतियां डालते हुए

पंचकूला, 11 अप्रैल-

अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन करने उपरांत पूजा अर्चना करते हुए व हवन यज्ञ में आहुतियां डालते हुए, साथ है उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह

चैत्र नवरात्र मेले में आज श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने महामाई के दर्शन किये और हवन यज्ञ में आहुतियां डाली। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ज्योति शरण, उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा व अन्य अधिकारियों ने भी पूजा अर्चना की।

आनंद मोहन शरण ने कहा कि इस तरह के आयोजन जहां भारतीय संस्कृति की पहचान है वहीं ऐसे आयोजनों से व्यक्ति को सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी मिलती है। उन्होंने कहा कि श्रीमाता मनसा देवी मंदिर हरियाणा में ही नहीं बल्कि उतरी भारत के अन्य राज्यों के लोगों के लिये आस्था का केंद्र है जहां प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु महामाईं का आशीर्वाद ग्रहण करते है।

पायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के चेयरमैन डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि  श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये सभी आवश्यक प्रबंध किये गये हैं उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिये स्वच्छ पेयजल, चिकित्सा सुविधा, शौचालय के साथ साथ बेहतर परिवहन के लिये हरियाणा राज्य परिवहन विभाग व सीटीयू के माध्यम से अतिरिक्त बस सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। 

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

शस्त्र विक्रेता रात को भी रखें दुकान की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता : एसडीएम

सिरसा, 11 अप्रैल।

– अपने नजदीकी थाना व शस्त्र विक्रेता के पास जमा करवाएं शस्त्र

– लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीएम वीरेंद्र चौधरी ने ली शस्त्र विक्रेताओं की बैठक

लोकसभा आम चुनाव 2019 को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करवाने के मदद्ïेनजर चुनाव आचार संहिता की अनुपालना को सुनिश्चित करने के लिए आज उपमंडल अधिकारी ना. वीरेंद्र चौधरी ने अपने कार्यालय कक्ष में सिरसा विधानसभा क्षेत्र के अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं की बैठक ली। बैठक में शस्त्र विक्रेताओं को दुकानों में सीसीटीवी कैमरे व अन्य सुरक्षा के दृष्टिïगत व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के निर्देश दिए गए।

उपमंडलाधीश ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने सभी अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं से कहा कि वे अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करें, ताकि हर प्रकार की गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। इसके अलावा कैमरों में रिकॉर्डिंग को सहज कर रखें, जिसे आवश्यकता पडऩे पर उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि दुकान की सुरक्षा पुख्ता हो इसके लिए रात्रि को भी गार्द की व्यवस्था करें। 

उन्होंने कहा कि जिन्होंने अभी तक अपने शस्त्र जमा नहीं करवाए हैं, वो अपने अस्त्र-शस्त्र अपने नजदीकी थाना या शस्त्र विक्रेता के पास जमा करवा दें। इसके लिए उन्होंने बीडीपीओ से कहा कि गांवों में शस्त्र जमा करवाने के लिए मुनादी करवाएं। उन्होंने कहा कि शस्त्र विक्रेता उनके पास जमा होने वाले शस्त्रों की सूची बनाएं और इसकी एक प्रति पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी भिजवाते रहें। 

उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2019 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई घटना न हो इसलिए सभी नागरिकों का यह कर्तव्य बनता है कि वे आचार संहिता की पालना करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिन शस्त्र लाईसैंस धारकों ने अभी भी अपने शस्त्र जमा नहीं करवाए हैं वे जल्द से जल्द अपने शस्त्र नजदीकी थाना या मंजूरशुदा आर्म डिलर के पास जमा करवाएं।

इस बैठक में डीएसपी हैडक्वार्टर आर्यन सहित सिरसा विधानसभा क्षेत्र के सिरसा गन हाउस, किसान गन हाउस, भारत गन हाउस, अमित गन हाउस, सुभाष गन हाउस, सेठी गन हाउस, बालाजी गन हाउस, महक गन हाउस, राजीव गन हाउस, रवि गन हाउस, चंदन गन हाउस, हरभजन गन हाउस से अस्त्र-शस्त्र विक्रेता, लेखाकार मक्खन सिंह, आईसीए कृष्ण कुमार, डीसी ऑफिस से राकेश मौजूद थे।

MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

यूपीएससी में 104 रैंक प्राप्त विजयवर्धन को कमिश्नर व डीसी ने किया सम्मानित


सिरसा, 11 अप्रैल।

विजयवर्धन की सफलता दूसरों के लिए बनेगी प्रेरणा का स्रोत : आयुक्त

हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज उपायुक्त कार्यालय में जिला के विजयवर्धन को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में देशभर में 104 रैंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया व उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उन्हें स्मृति चिह्न भी भेंट किया गया। सम्मान समारोह विजयवर्धन के माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

लक्ष्य बनाकर मेहनत करने वालों की हमेशा जीत होती है : डीसी

श्री प्रभजोत सिंह ने कहा कि यदि व्यक्ति लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत के साथ आगे बढता है, तो उसको सफलता अवश्य ही मिलती है। विजयवर्धन ने भी इसी कहावत को चरितार्थ किया है। उनकी यह सफलता जिला के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। उन्होंने कहा कि उनकी इस सफलता से न केवल उनके परिवार का मान बढा है, बल्कि पूरा जिला का नाम देशभर में रोशन हुआ है। उपायुक्त ने विजयवर्धन के साथ-साथ उनके माता-पिता, गुरुजन व परिवार के अन्य सदस्य को भी इस मुकाम पर पहुुंचने पर बधाई दी।

उपायुक्त ने कहा कि सिविल सेवा देश की सबसे प्रतिष्ठिïत सेवा है। इसमें सफलता प्राप्त करके विजयवर्धन ने सिरसा जिले के लिए अनुठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को हर प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेना चाहिए, जिससे उनका आत्मविश्वास बढेगा और वे अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब होंगे। हिसार मंडल के आयुक्त एवं उपायुक्त ने अपने अनुभव विजयवर्धन के साथ सांझे किए। उन्होंने कहा कि कभी भी किसी के दबाव में कार्य न करें, ईमानदारी एवं पूरी निष्ठïा से कार्य करें। 

बातचीत के दौरान विजयवर्धन ने अपनी सिविल सेवा परीक्षा की सफलता बारे बताया कि उन्होंने भूगोल, इतिहास के अलावा व्यवहारिक ज्ञान पर विशेष ध्यान दिया जिसमें लेखन, करंट अफेयर, समाचार पत्रों का पाठन आदि मुख्य तौर पर शामिल है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के राजकीय प्राथमिक पाठशाला, माधोसिंघाना से ही हांसिल की। कक्षा 8 से 10 तक एसवीएएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल माधोसिंघाना तथा पन्नीवाला मोटा इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रोनिक कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया। उन्होंने वर्ष 2010-13 में जननायक चौ. देवीलाल विद्यापीठ सिरसा से बी-टैक की डिग्री हासिल की। उन्होंने बताया कि यूपीएससी परीक्षा की पूरी तैयारी घर से ही की है। उन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता व परिवारजनों को दिया है।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, नगराधीश कुलभूषण बंसल, डीआरओ राजेंद्र कुमार, विजयवर्धन के पिता ओम प्रकाश, रिश्तेदार राम कुमार, इंदुमती, पवन, गौमती देवी, मधु, सुभाष सहित अन्य परिवार के सदस्य मौजूद थे।