Posts

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

गौपाषटमी के उपलक्ष्य पर पंचकूला गौशाला ट्रस्ट एवम गायत्री परिवार पंचकुला द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ

पचंकुला: 04 नवंबर 2019

News 7 World Exclusive:-

गौपाषटमी के उपलक्ष्य पर पंचकूला गौशाला ट्रस्ट एवम गायत्री परिवार पंचकुला द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ चौथे दिन भी माता मनसा देवी गौधाम में 01नवंबर से शुरू हुआ इस महायज्ञ की आज पूर्ण आहूति हुई अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुजं हरिद्वार श्रेदय डाक्टर ओम प्रकाश शर्मा जी द्धारा गायत्री व गऊ माता पर विस्तार से प्रवचन द्वारा बताया कि गऊ और गायत्री भारतीय संस्कृति का आधार है गायत्री ने ऋषियों को पोषित किया और गऊ ने पूरे भारत को पोषित किया गायत्री मंत्र सूर्य मंत्र है जितने भी गृह नक्षत्र है वह सूर्य के आस पास घूमते रहते है गायत्री मंत्र की उपासना अति अवश्यक है संगीतकार श्री गणेश कुमार शर्मा टोली नायक श्री सुरेंद्र नाथ वर्मा सहायक श्री देवेश शर्मा गायक तपेशवर सांडिलय वादक श्री मनोहर तांडी सारथी श्री सुनील जी ने भजन गाकर समय बांध दिया यज्ञ में पंचकूला चंडीगढ़, मोहाली, आस पास के गांव बरवाला बतौड रैहोड जलौली, सुलतानपुर,भरेली ,भैंसा टिब्बा, सकेतडी,एम डी सी पंचकुला से कई सैकड़ों सैकड़ों दंपति जोडों ने हिस्सा लिया 110 भाई बहनो द्वारा गुरु मंत्र दीक्षा ली महायज्ञ विश्व कल्याण एवं शांति के लिए जा रहा है जिसमे शांति कुंज हरिद्वार से विद्वानो कि टोली के द्वारा कर्मकाण्ड करवाया किया है इस महायज्ञ में भागीदारी निशुल्क है सभी यज्ञ में शामिल परिजनो के लिए अटूट लंगर लगाया यह कार्य क्रम गौशाला अध्यक्ष श्री कुल भूषण गोयल की अध्यक्षता में हो रहा हैयज्ञ मे पहुँचे सभी अतिथि श्रोताओं का पंचकूला गौधाम के अध्यक्ष श्री कुल भूषण गोयल व गायत्री परिवार पंचकूला के मुख्य संरक्षक श्री सुरेंदर सिंह तोमर ने तह दिल से धंयवाद किया तोमर ने सभी शामिल श्रोताओं व यजमानों से कहा कि कोई भी मैंबर महायज्ञ के पश्चात अपने अपने घरों में यज्ञ करवा सकता है गायत्री परिवार नि :शुल्क करेगा यज्ञ द्धारा युवाओ को नशे से दुर रहने तथा यज्ञ संस्कार से जोडा जाएगा। यज्ञ द्वारा वातावरण शुद्ध होता है महायज्ञ में श्री नरेश कुमार मितल , श्री कुल भूषण गोयल,कुसुम गुप्ता,अजय कौशिक ,श्री मंगत राम शर्मा, श्री कुलदीप सिंह राम कुमार शर्मा अग्रवाल सभा मनीमाजरा के अध्यक्ष पवन कुमार सिगंला श्री उधम सिंह राणा, सुरेंद्र सिंह तोमर, यतिंदर पाल शर्मा श्री रविंदर कुमार ,पंकज शर्मा, मैन पाल राणा, व अन्य गण मन्यों ने हिस्सा लिया भव्य दीप यज्ञ किया जिसमें 24 हजार दीप प्रज्वलित किए दीपयज्ञ में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री रत्न लाल कटारिया, गेल इंडिया की डायरेक्टर बंतो कटारिया श्री मति अंजली बंसल जी ने सपरिवार हिस्सा लिया

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

गौपाषटमी के उपलक्ष्य पर पंचकूला गौशाला ट्रस्ट एवम गायत्री परिवार पंचकुला द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ

News 7 World Exclusive :-

पचंकुला: 03 नवंबर 2019 गौपाषटमी के उपलक्ष्य पर पंचकूला गौशाला ट्रस्ट एवम गायत्री परिवार पंचकुला द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ तीसरे दिन भी माता मनसा देवी गौधाम में हुआ इस महायज्ञ की 04 नवंबर को पूर्ण आहूति होगी अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुजं हरिद्वार श्रेदय डाक्टर ओम प्रकाश शर्मा जी द्धारा गायत्री व गऊ माता पर विस्तार से प्रवचन द्वारा बताया कि गऊ और गायत्री भारतीय संस्कृति का आधार है गायत्री ने ऋषियों को पोषित किया और गऊ ने पूरे भारत को पोषित किया गायत्री मंत्र सूर्य मंत्र है जितने भी गृह नक्षत्र है वह सूर्य के आस पास घूमते रहते है गायत्री की उपासना करने वाले का कोई भी गृह कुछ नहीं बिगाड सकता यज्ञ में 108 दंपति जोडे हिस्सा लेते हैं महायज्ञ विश्व कल्याण एवं शांति के लिए जा रहा है जिसमे शांति कुंज हरिद्वार से विद्वानो कि टोली के द्वारा कर्मकाण्ड करवाया जा रहा है इस महायज्ञ में भागीदारी निशुल्क है सभी यज्ञ में शामिल परिजनो के लिए अटूट लंगर लगाया जाता है यह कार्य क्रम गौशाला अध्यक्ष श्री कुल भूषण गोयल की अध्यक्षता में हो रहा है यज्ञ द्धारा युवाओ को नशे से दुर रहने तथा यज्ञ संस्कार से जोडा जाएगा। यज्ञ द्वारा वातावरण शुद्ध होता है महायज्ञ में श्री नरेश कुमार मितल , श्री कुल भूषण गोयल,कुसुम गुप्ता, अग्रवाल सभा मनीमाजरा के अध्यक्ष पवन कुमार सिगंला श्री उधम सिंह राणा, सुरेंद्र सिंह तोमर, यतिंदर पाल शर्मा श्री रविंदर कुमार ,पंकज शर्मा, मैन पाल राणा, व अन्य गण मन्यों ने हिस्सा लिया


शाम 6:00 बजे भव्य दीप यज्ञ किया जिसमें 24 हजार दीप प्रज्वलित किए दीपयज्ञ में सांसद श्री रत्न लाल कटारिया ने सपरिवार हिस्सा लिया

News 7 World Exclusive Video :

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

गौपाषटमी के उपलक्ष्य पर पंचकूला गौशाला ट्रस्ट एवम गायत्री परिवार पंचकुला द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन माता मनसा देवी गौधाम में शुरू हुआ

पचंकुला: 02नवंबर 2019

गौपाषटमी के उपलक्ष्य पर पंचकूला गौशाला ट्रस्ट एवम गायत्री परिवार पंचकुला द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन माता मनसा देवी गौधाम में शुरू हुआ यह महायज्ञ 04 नवंबर तक चलेगा अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुजं हरिद्वार श्रेदय डाक्टर ओम प्रकाश शर्मा जी द्धारा गायत्री व गऊ माता पर विस्तार से प्रवचन द्वारा बताया कि गऊ और गायत्री भारतीय संस्कृति का आधार है गायत्री ने ऋषियों को पोषित किया और गऊ ने पूरे भारत को पोषित किया प्रवचन शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक किया जाता है और यज्ञ सुबह 9:00 बजे 11:00 बजे तक करवाया जाता है

जिसमें 108 दंपतिजोडे हिस्सा लेते हैं महायज्ञ विश्व कल्याण एवं शांति के लिए जा रहा है जिसमे शांति कुंज हरिद्वार से विद्वानो कि टोली के द्वारा कर्मकाण्ड करवाया जा रहा है जिसमे प्रतिदिन 108 गौधाम यजमानो व गायत्री परिवारो सहित द्वारा यज्ञ किया इस महायज्ञ में भागीदारी निशुल्क है सुबह नाश्ता, दोपहर खाना रात को डिनर सभी यज्ञ में शामिल परिजनो को करवाया जाता है यह कार्य क्रम गौशाला अध्यक्ष श्री कुल भूषण गोयल की अध्यक्षता में हो रहा है यज्ञ द्धारा युवाओ को नशे से दुर रहने तथा यज्ञ संस्कार से जोडा जाएगा। यज्ञ द्वारा वातावरण शुद्ध होता है यज्ञ में पंजाब केसरी चीफ् ब्यूरों हरियाणा श्री दीपक कुमार बंसल व दिनेश कुमार दैनिक ट्रिब्यून ने परिवार सहित हवन यज्ञ किया महायज्ञ में श्री नरेश कुमार मितल , श्री कुल भूषण गोयल, अग्रवाल सभा मनीमाजरा के अध्यक्ष पवन कुमार सिगंला श्री उधम सिंह राणा, सुरेंद्र सिंह तोमर, पंकज शर्मा, संजय शर्मा पीठाधीश शक्ति पीठ टाबर, श्री रविंदर कुमार, हरि कृष्ण बंसल,परिवार सहित यज्ञ किया कल रविवार शाम को 6:00 बजे इस कार्यक्रम मे भव्यदीप यज्ञ का कार्यक्रम होगा जिसमे 24000 चौबीस हजार दीपक जलाए जाएंगे

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के संरक्षण में विश्व शांति एवं कल्याण हेतु माता मनसा देवी पंचकूला गौशाला ट्रस्ट के द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ

पंचकूला : 19 अक्तूबर 2019 :अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के संरक्षण में विश्व शांति एवं कल्याण हेतु माता मनसा देवी पंचकूला गौशाला ट्रस्ट के द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ 01नवंबर से 04 नवंबर 2019 तक जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट पंचकूला के संरक्षक श्री सुरेंद्र सिंह तोमर की देख रेख में करवाया जाऐगा जिसके लिए गौशाला ट्रस्ट पंचकूला के संरक्षक श्री कुलभूषण गोयल, श्री नगेश मितल, भुपिंदर गोयल, श्री कुसुम गुप्ता जी द्धारा गौशाला धाम मनसा देवी पंचकूला मे भूमि पूजन किया और सपरिवार पांच कुंडिय गायत्री यज्ञ किया गौधाम के मान्यवरो ने सपरिवार हिस्सा लिया भूमि पूजन व यज्ञ कर्मकांड गायत्री परिवाजक श्री मंगत राम शर्मा जी द्धारा करवाए गए यज्ञ में श्री जितेंद्र वर्मा व श्री संदीप नारंग जी न्यूज 7 वर्ल्ड के चीफ आडिटर ने विशेष तौर पर हिस्सा लिया जिसकी जानकारी आज यहां जिला गायत्री परिवार पंचकूला के प्रैस सचिव संदल सिंह राणा ने प्रैस विज्ञप्ति मे दी

श्री संदीप नारंग जी

Watch This Video Till End….