Posts

SKILLING IS IMPERATIVE FOR VIKSIT BHARAT 2047

चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में 10 अप्रैल को श्री माता मनसा देवी पंचकूला और काली माता मंदिर कालका में 1660248 रुपये का नकद चढ़ावा दान के रूप में प्राप्त हुआ

पंचकूला, 11 अप्रैल

चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में 10 अप्रैल को श्री माता मनसा देवी पंचकूला और काली माता मंदिर कालका में 1660248 रुपये का नकद चढ़ावा दान के रूप में प्राप्त हुआ है। इसके अलावा चांदी के 140 और सोने के 3 नग, यू0एस0ए0 का एक और आस्ट्रेलिया के 170 डाॅलर भी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए है। 

श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में इस दिन 1350367 रुपये की नकद दान राशि, सोने के दो और चांदी के 114 नग चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए। इसी प्रकार काली माता मंदिर कालका में 309881 रुपये की नकद दान राशि, सोने का एक और चांदी के 26 नग चढ़ावे के रूप  में प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चढ़ावे के रूप में 9266644 रुपये की नकद राशि, सोने के 41 नग तथा चांदी के 727 नग दान के रूप में प्राप्त हुए है। इसके अलावा यू0एस0ए0 के 104 डाॅलर, कनाडा के 130 डाॅलर, आस्ट्रेलिया के 186 डाॅलर तथा इंग्लेंड के 10 पाॅड भी दान के रूप में प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्र का यह मेला 14 अप्रैल तक जारी रहेगा।

SKILLING IS IMPERATIVE FOR VIKSIT BHARAT 2047

श्री माता मनसा देवी मंदिर में नवरात्रों के दौरान भजन संध्या में अपनी प्रस्तुति देते कलाकार

पंचकूला, 10 अप्रैल-

भजन संध्या में ईश्वर शर्मा ने हरियाणवी भजनों में श्रद्धालुओं को किया मंत्रमुग्ध

श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में प्रतिदिन आने वाले हजारो श्रद्धालुओं के लिये जहां मेला प्रशासन द्वारा बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है वहीं प्रतिदिन भजन संध्या भी आयोजित की जा रही है। सायं 6.30 बजे से लेकर 9 बजे तक आयोजित होने वाली भजन संध्या में हर दिन अलग अलग भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देते है।

श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में प्रतिदिन आने वाले हजारो श्रद्धालुओं के लिये जहां मेला प्रशासन द्वारा बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है वहीं प्रतिदिन भजन संध्या भी आयोजित की जा रही है। सायं 6.30 बजे से लेकर 9 बजे तक आयोजित होने वाली भजन संध्या में हर दिन अलग अलग भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देते है।

श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा ने बताया कि भजन संध्या की इस कड़ी में 10 अप्रैल को कला चेतना मंच के कलाकार डाॅ0 कमलेश इंद्र सिंह शर्मा और मुकेश कुमार मोदगिल, 11 अप्रैल को विख्यात भजन गायक अमनदीप पाठक, 12 अप्रैल को भजन गायिका श्रीमती रंजू प्रसाद तथा 13 अप्रैल को कला एवं सांस्कृतिक विभाग की ओर से शमिंद्र शमी एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा महामाई का गुणगान किया जायेगा।

SKILLING IS IMPERATIVE FOR VIKSIT BHARAT 2047

12 अप्रैल तक नए मतदाता अपना वोट अवश्य बनवाएं : नरेश ग्रोवर

सिरसा, 10 अप्रैल।

जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरुक करने के लिए चलाए जा रहे व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम के तहत आज राजेन्द्रा इंस्टीटयूट में ”जागो मतदाता जागोÓÓ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ वर्कशाप काउंसलर एकता कालरा ने किया।

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक शासन प्रणाली में वोट डालने की अहम भूमिका है। वोट के माध्यम से ही जनता अपने प्रतिनिधि को चुनती है जो शासन चलाते हैं। उन्होनें छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि जिनकी आयु 18 वर्ष की हो चुकी है वह अपना वोट कार्ड 12 अप्रैल तक अवश्य बनवाए व जिनका वोट बना हुआ है वे अवश्य वोट डालें। 

इस अवसर पर स्वीप मास्टर ट्रैनर नरेश कुमार ग्रोवर ने स्टाफ सदस्य व विद्यार्थियों को जागरुक करते हुए बताया कि जिनके वोट नहीं बने वे अपने वोट आनलाईन एनवीएसपीडॉटइन पर आवश्यक दस्तावेज (पासपोर्ट साईज फोटो, जन्म प्रमाण-पत्र, रिहाईशी प्रमाण-पत्र व घर में किसाी भी एक सदस्य की ईपिक आई-कार्ड की फोटोप्रति) को अपलोड करके 12 अप्रैल सांय 03:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने मतदाताओं में जोश भरते हुए कहा कि सभी पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर इस महापर्व में अपनी आहुति डाल कर मतदान के प्रति अपनी जागरूकता को सार्थक करने का काम करें। उन्होंने आह्वïान किया कि आने वाली 12 मई को प्रत्येक व्यक्ति वोट डाले बिना न रहे। उन्होनें बताया कि यदि किसी को कोई चुनाव संबंधी कोई समस्या होती है तो वह टोल फ्री नम्बर 1950 पर कॉल कर समस्या का समाधान करवा सकता है।

इस अवसर पर ”हम भारत के मतदाता हैं देश हमारी शान हैÓÓ गीत सुनाकर विद्यार्थियों में जोश भरा व सभी ने बड़ी उत्सुक्ता के साथ इस गीत का आनंद लिया। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्रों के विस्तार पूर्वक जवाब भी दिये। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने 12 मई को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़ कर वोट डालने, बिना लालच, भेद-भाव, जाति-पाति व दवाब के मतदान करेंगे और दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे की शपथ भी दिलवाई गई। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने ”सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दोÓÓ, ”सिरसा का अभिमान-100 प्रतिशत मतदानÓÓ, ”ना नशे से ना नोट से-किस्मत बदलेगी वोट सेÓÓ आदि नारों से प्रांगण गूंज उठा। सभी ने प्रण किया कि वे अपने माता-पिता, चाचा-चाची, मामा-मामी, बुआ-फुफा, नाना-नानी, दादा-दादी, ताया-ताई तथा आस-पड़ोस के लोगों को यह संदेश देंगे कि वे सब 12 मई को सभी कार्य छोड़ कर वोट करने जरूर जाए। 

इस कार्यशाला में निदेशक संजीव कालड़ा, वर्कशाप काउंसलर एकता कालरा, प्रिंसीपल कैलाश अरोड़ा व कुलविन्दर कौर ने आश्वासन दिया कि उनके इंस्टीटयूट के सभी विद्यार्थी वोट डालेंगे।

SKILLING IS IMPERATIVE FOR VIKSIT BHARAT 2047

मंडियों में किसानों को करवाएं सभी सुविधाएं मुहैया : प्रधान सचिव

सिरसा, 10 अप्रैल।

प्रधान सचिव आन्नद मोहन ने फसल खरीद को लेकर ली अधिकारियों की बैठक

फसल बेचने के लिए मंडियों में फसल रखाव, पानी, ठहरने के लिए शैड, शौचालयों व अन्य सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाए ताकि दूर दराज व गांवों से आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। 

यह निर्देश आज स्थानीय शहरी निकाय के प्रधान सचिव आन्नद मोहन ने आज स्थानीय पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक में दिए। इस बैठक में उपायुक्त प्रभजोत सिंह, एडीसी मनदीप कौर सहित मार्किट कमेटी के अधिकारी भी मौजूद थे।

उन्होंने खरीद से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरसों व गेहूं खरीद के पुख्ता प्रबंध करें।  यह सुनिश्चित किया जाए कि खरीद एजेंसियां अपने निर्धारित दिनों के अनुसार ही खरीद का कार्य करें। साथ ही इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि फसल का उठान जल्द से जल्द हो ताकि अन्य किसानों को मंडियों में स्थान उपलब्ध हो। फसल खरीद के बारे में खरीद एजेंसियों उठान में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। फसल उठान के कार्य में ज्यादा से ज्यादा ट्रक व लेबर लगा कर फसल उठान में तेजी लाए ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। यह सुनिश्चित करें कि सभी एजेंसियां अपने काम को समय पर ईमानदारी से करें। इसके अतिरिक्त किसानों की उनकी अदायगी समय पर करवाने बारे भी चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि मंडियों में बिजली, पानी, सफाई की व्यवस्था, शौचालय तथा पार्किंग की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि गेहूं की सफाई के लिए मंडियो में आढ़तियों द्वारा पर्याप्त संख्या में इलेक्ट्रिक झारना ,पावर मशीन, पोलीथीन कवर व अन्य सफाई से सम्बंधित सामान का पूरा प्रबंध किया जाए। उन्होंने कहा कि श्रम ढुलाई एवं परिवहन आदि का उचित प्रबंध हो। गेहूं के लिए बारदाना, भंडारण की व्यवस्था, नियमित बोली, उठान की व्यवस्था की जाए। उन्होंने नगर परिषद / पालिका के अधिकारियों से कहा कि मंडियों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्थ रखें। उन्होंने सचिव मार्केट कमेटियों से कहा कि वे पूरा रजिस्टर मैंटेन रखें। प्रत्येक मंडियों में बोर्ड लगाएं व उन पर रेट भी लिखें।

इस अवसर पर डीएम हैफेड संदीप पूनिया, सचिव मार्केट कमेटी सिरसा विकास सेतिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।