Posts

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

उपायुक्त – लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में हरियाणा में होने वाले चुनाव के लिये 1़6 अप्रैल से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी

पंचकूला, 15 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में हरियाणा में होने वाले चुनाव के लिये 1़6 अप्रैल से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी। उन्होंने बताया कि अंबाला (आरंक्षित) लोकसभा क्षेत्र के लिये सभी नामांकन अंबाला स्थित उपायुक्त कार्यालय में दाखिल होंगे। अंबाला के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इस लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी है। 

उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र 23 अप्रैल तक दाखिल किये जा सकते है। उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल तक प्राप्त होने वाले नामांकन पत्रों की जांच 24 अप्रैल को होगी। उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी नामांकन वापिस लेने के इच्छुक होंगे, वे 26 अप्रैल तक अपना नामांकन वापिस ले सकते है। उन्होंने बताया कि लोकसभा के लिये मतदान 12 मई को होगा और मतगणना 23 मई को होगी।