Posts

तीनो मंदिरों में आया 21 लाख 92 हजार 423 रूपये चढावा

गैस एजेंसियों व पैट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारियों ने स्टीकर लगाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

सिरसा, 3 मई।

स्वीप के तहत किया मतदाताओं को जागरुक

स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने कहा कि मत का प्रयोग करना हमारा नैतिक कत्र्तव्य है और लोकतंत्र की परम्पराओं को बनाए रखने के लिए नई आशाओं, अभिलाषाओं, कर्म, प्रेरणा तथा निर्माण कार्य क्षमताओं के साथ आगे बढऩे के लिए अपने कर्तव्य एवं अधिकार का निर्वाहण करना सुनिश्चित करें।

वे आज शहर के पैट्रोल पंप व गैस एजेंसी में कर्मचारियों व मतदाताओं को जागरुक कर रहे थे। अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में जिला में स्वीप कार्यक्रम तेज गति से आगे बढ रहा है। मास्टर ट्रेनर ने आज भूपेंद्रा गैस एजेंसी व रिलायंस पैट्रोल पम्प पर आने-जाने वाले वाहनों पर ‘सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दोÓ व ‘सिरसा का अभिमान-शतप्रतिशत मतदानÓ के स्टीकर चिपकाकर अभियान की शुरूआत की। 

उन्होंने भूपेंद्रा गैस एजेंसी में पहुंच कर वहां पर सभी भरे सिलैंडरों पर स्टीकर चिपकाए, ताकि मतदान का संदेश घर-घर पहुंचे। उन्होंने घर-घर सिलेंडर पहुंचाने वाले कर्मचारियों को भी आग्रह किया कि वे सिलेंडर वितरण के समय भी लोगों को 12 मई को मतदान करने का संदेश दें। रिलायंस पैट्रोल पम्प पर आने-जाने वाले वाहनों पर स्टीकर लगाए गए। सभी के मोटर साईकल, कार, जीप, बस, ट्रक, ऑटो रिक्शा एवं मोबाइल आदि पर स्टीकर चिपकाए और पैट्रोल पम्प के सभी कर्मचारियों को संदेश दिया कि वे इस महापर्व में 12 मई तक जोश के साथ देशहित में अपनी जिम्मेवारी निभाएंगे। 

सभी गैस एंजेसियों एवं पैट्रोल पम्प मालिकों ने यह आश्वासन दिया कि प्रशासन द्वारा चलाए गए इस महाभियान में पूरा सहयोग करेंगे और यहां आने वाले आमजन को इसी तरह संदेश देकर 12 मई को मतदान में  भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। 

तीनो मंदिरों में आया 21 लाख 92 हजार 423 रूपये चढावा

स्वीप के तहत कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिए किया जा रहा जागरूक

सिरसा, 16 अप्रैल।

सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो, से गूंजी गांव की गलियां

लोकसभा आम चुनाव के लिए जिला में शतप्रतिशत मतदान के लिए लोगों को अनेक गतिविधियों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में जिला में स्वीप के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गांव बेगू में स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकालकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों ने रैली में सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो के स्लोगन-नारों के साथ लोगों को 12 मई को मतदान के लिए प्रेरित किया। 

बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित

जागरुकता रैली का नेतृत्व स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश कुमार ग्रोवर ने किया। उल्लेखनीय है कि जिला में व्यवस्थित मतदाता एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम के तहत अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश कुमार ग्रोवर ने स्कूली विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे घर व गली-मोहल्लों में सभी जानकर व सगे-संबंधियों तक यह संदेश पहुंचाए कि वे 12 मई को अपने सभी काम छोड़कर वोट डालने अवश्य जाए।

 विद्यालय के मुखिया अरविंद शर्मा ने कहा कि हमें अपने अधिकार के साथ-साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करना है और इसके साथ-साथ सभी मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित भी करना है। उन्होंने अपील की कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हमारा यह कर्तव्य है कि सभी 12 मई को अपने मत का प्रयोग करते हुए मतदान प्रतिशत्ता बढ़ाने में योगदान दें। इस अवसर पर श्री नरेश कुमार ग्रोवर की अध्यक्षता में स्कूल मुखिया व समस्त स्टाफ के साथ मिलकर रैली को हरी झंडी दिखाकर गांव के लिए रवाना किया। इस रैली में बच्चों ने ‘सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दोÓ, ‘ना नशे से ना नोट से-किस्मत बदलेगी वोट सेÓ के नारे लगाकर आमजन को प्रेरित किया। 

तीनो मंदिरों में आया 21 लाख 92 हजार 423 रूपये चढावा

12 अप्रैल तक नए मतदाता अपना वोट अवश्य बनवाएं : नरेश ग्रोवर

सिरसा, 10 अप्रैल।

जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरुक करने के लिए चलाए जा रहे व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम के तहत आज राजेन्द्रा इंस्टीटयूट में ”जागो मतदाता जागोÓÓ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ वर्कशाप काउंसलर एकता कालरा ने किया।

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक शासन प्रणाली में वोट डालने की अहम भूमिका है। वोट के माध्यम से ही जनता अपने प्रतिनिधि को चुनती है जो शासन चलाते हैं। उन्होनें छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि जिनकी आयु 18 वर्ष की हो चुकी है वह अपना वोट कार्ड 12 अप्रैल तक अवश्य बनवाए व जिनका वोट बना हुआ है वे अवश्य वोट डालें। 

इस अवसर पर स्वीप मास्टर ट्रैनर नरेश कुमार ग्रोवर ने स्टाफ सदस्य व विद्यार्थियों को जागरुक करते हुए बताया कि जिनके वोट नहीं बने वे अपने वोट आनलाईन एनवीएसपीडॉटइन पर आवश्यक दस्तावेज (पासपोर्ट साईज फोटो, जन्म प्रमाण-पत्र, रिहाईशी प्रमाण-पत्र व घर में किसाी भी एक सदस्य की ईपिक आई-कार्ड की फोटोप्रति) को अपलोड करके 12 अप्रैल सांय 03:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने मतदाताओं में जोश भरते हुए कहा कि सभी पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर इस महापर्व में अपनी आहुति डाल कर मतदान के प्रति अपनी जागरूकता को सार्थक करने का काम करें। उन्होंने आह्वïान किया कि आने वाली 12 मई को प्रत्येक व्यक्ति वोट डाले बिना न रहे। उन्होनें बताया कि यदि किसी को कोई चुनाव संबंधी कोई समस्या होती है तो वह टोल फ्री नम्बर 1950 पर कॉल कर समस्या का समाधान करवा सकता है।

इस अवसर पर ”हम भारत के मतदाता हैं देश हमारी शान हैÓÓ गीत सुनाकर विद्यार्थियों में जोश भरा व सभी ने बड़ी उत्सुक्ता के साथ इस गीत का आनंद लिया। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्रों के विस्तार पूर्वक जवाब भी दिये। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने 12 मई को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़ कर वोट डालने, बिना लालच, भेद-भाव, जाति-पाति व दवाब के मतदान करेंगे और दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे की शपथ भी दिलवाई गई। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने ”सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दोÓÓ, ”सिरसा का अभिमान-100 प्रतिशत मतदानÓÓ, ”ना नशे से ना नोट से-किस्मत बदलेगी वोट सेÓÓ आदि नारों से प्रांगण गूंज उठा। सभी ने प्रण किया कि वे अपने माता-पिता, चाचा-चाची, मामा-मामी, बुआ-फुफा, नाना-नानी, दादा-दादी, ताया-ताई तथा आस-पड़ोस के लोगों को यह संदेश देंगे कि वे सब 12 मई को सभी कार्य छोड़ कर वोट करने जरूर जाए। 

इस कार्यशाला में निदेशक संजीव कालड़ा, वर्कशाप काउंसलर एकता कालरा, प्रिंसीपल कैलाश अरोड़ा व कुलविन्दर कौर ने आश्वासन दिया कि उनके इंस्टीटयूट के सभी विद्यार्थी वोट डालेंगे।