Posts

निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए चैपाल पर चर्चा, जीवन के रंग, आयुष्मान भारत के संग अभियान आरंभ किया गया है।

पंचकूला, 29 जुलाई     

  स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए चैपाल पर चर्चा, जीवन के रंग, आयुष्मान भारत के संग अभियान आरंभ किया गया है। 

Watch This Video Till End….

यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डाॅ योगेश शर्मा ने बताया कि 10 अगस्त तक इस कार्यक्रम के तहत हर गांव में जाकर चैपाल पर चर्चा की जाएगी और लोगों को इस योजना की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विभागीय अमले के साथ इस अभियान में सक्षम योजना के 15 युवाओं को भी तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि लोगों को जानकारी दी जा रही है कि आयुष्मान योजना के तहत किन-किन बीमारियों का ईलाज निःशुल्क किया जाता है। उन्होंने बताया कि लोगों को इस योजना के पैनल में शामिल किए गए राजकीय व निजी अस्पतालों की जानकारी भी दी जा रही है। इस योजना में योग्य लाभपात्रों को गोल्डन ई कार्ड जारी किए जाते हैं और यह कार्ड दिखाकर पैनल के अस्पतालों से निःशुल्क चिकित्सा सुविधा हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा  िकइस योजना में जिले के 13000 परिवारों को शामिल किया गया है और इन परिवारों के 23,500 सदस्यों को गोल्डन ई कार्ड जारी किए जा चुके हैं। अब तक 700 से अधिक लाभपात्र इस योजना का लाभ भी हासिल कर चुके हैं। 

Watch This Video Till End….