Posts

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस फाईनल रिहर्सल आयोजित, उपायुक्त ने किया ध्वजारोहण

सिरसा, 13 अगस्त। 


स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय समारोह में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर आज फाईनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस रिहर्सल में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने ध्वजारोहण किया और आकर्षक परेड की सलामी ली।


इस जिला स्तरीय समारोह को भव्य ढंग से मनाने के लिए इस फाईनल रिहर्सल का अवलोकन कर उपायुक्त ने संबंधित कार्यक्रमों के इंचार्जों एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। फाईनल रिहर्सल के दौरान देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत, समूहगान, कोरियोग्राफी, भंगड़ा, बैंड, राष्ट्रीय गान, हरियाणवी व राजस्थानी नृत्य के साथ-साथ परेड, डंबल लेजियम, पीटी शो आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की है कि वे 15 अगस्त को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में प्रात: 8:30 बजे से आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर समारोह की शोभा बढ़ाएं और विभिन्न कार्यक्रमों का लुत्फ उठाएं।

For Sale


इस अवसर पर हेलन केलर दृष्टिï बाधित विद्यालय के बच्चों ने ग्रुप सॉग ‘जय-जय राष्टï्र महानÓ, प्रयास, दिशा, श्रवण वणी केंद्र के बच्चों ने एक्शन सॉग ‘हम सब भारतीय हैंÓ की प्रस्तुति दी। सैंट जैवियर स्कूल के बच्चों ने राजस्थानीय डांस  ‘धूमरÓ, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने गिद्दा ‘जागो जग-मग-जग-मगÓ प्रस्तुत किया। साथ ही न्यू सतलूज वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने ‘भारत वंदे मातरमÓ, राजकीय प्राथमिक पाठशाला मीरपुर कॉलोनी के बच्चों ने कोरियोग्राफी ‘पालन हारे है कौन (जल संरक्षण)Ó, शाह सतनाम जी वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने भंगड़ा ‘पंजाबी मेराÓ तथा डीएवी स्कूल के बच्चों ने राष्टï्रीय गान ‘जन-गण-मनÓ प्रस्तुत किया।


इस अवसर पर परेड एवं मार्च पास्ट की टुकडिय़ों में राजकीय नेशनल कॉलेज, शाह सतनाम जी वरिष्ठïमाध्यमिक विद्यालय सिरसा, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की एनसीसी, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की गल्र्स गाईड, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय खैरपुर व भारत सैनिक वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की स्काऊट तथा गुरु नानक पब्लिक स्कूल सिरसा के बच्चों की परेड की टीमों ने भाग लिया। इसके साथ-साथ जवाहर नवोदय विद्यालय औढां का बैंड भी शामिल रहा।

Watch This Video Till End….

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन 15 अगस्त को पंचकूला में करेंगी ध्वजारोहण- उपायुक्त

पंचकूला, 5 अगस्त-       

समारोह में सम्मानित किये जाने वाले लोगों के नाम 8 अगस्त तक भिजवायें उपायुक्त कार्यालय को।

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगी और परेड की सलामी लेंगी। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस समरोह भव्य तरीके से मनाया जायेगा और इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा अलग अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिये स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों द्वारा तैयार की जा रही है और 7 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन किया जायेगा। इसी प्रकार इस मौके पर पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउटस और गर्लगाईड की टुकड़ियों द्वारा शानदार मार्च पास्ट किया जायेगा। उन्होनंे बताया कि 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल में प्रबंधों व आयोजन के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन में सुरक्षा, यातायात और पार्किंग की समुचित व्यवस्था, बच्चों के जलपान तथा पूर्वाभ्यास के दौरान जलपान व पेयजल इत्यादि के प्रबंध, प्रतिभागी बच्चों के लिये परिवहन सुविधा, मंच की साज सज्जा सहित सभी जरूरी प्र्रबंधों के लिये अधिकारियों की समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये  िकवे सभी प्रबंध समय से पूर्व करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह बताया कि इस कार्यक्रम में जिला से संबंधित स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध विरांगनाओं, शहीद सैनिकों के परिजनों और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस समारोह में सम्मानित किये जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों तथा उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले लोगों के नाम 8 अगस्त तक उपायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत करें और इसके बाद प्राप्त होने वाले किसी भी नाम पर विचार नहीं किया जायेगा।

Watch This Video Till End….