Posts

सुश्री अपर्णा भारद्वाज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) और सचिव अब इन, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण

माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान प्रक्रिया पर रखें पूरी निगरानी : सौरभ कुमार

सिरसा, 8 मई 

सिरसा लोकसभा आम चुनाव प्रक्रिया में तैनात होंगे 435 माईक्रो ऑब्जर्वर,

सिरसा लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त किए गए सामान्य पर्यवेक्षक सौरभ कुमार ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में माइक्रो आब्जर्वर की अहम भूमिका होती है, ऐसे में वे भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराएं।

वे आज यहां चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के सभागार में माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण देने के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए तैनात किए गए माईक्रो ऑब्जर्वर को उनकी जिम्मेवारियों को एक-एक कर बताया तथा इसके सही निर्वहन बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 435 माईक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है। आज सभी को उनके कार्य संबंधी जानकारियों का प्रशिक्षण करवाया। इस अवसर पर सिटीएम जयवीर यादव, चुनाव तहसीलदार रामनिवास जांगड़ा, मक्खन सिंह लेखाकार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे सभी माईक्रो आब्जर्वर को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2019 को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने तथा मतदान प्रक्रिया पर नजर रखते हुए अपनी अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर पूरी पारदर्शिता के साथ सतत निगरानी रखें ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि 12 मई को होने वाले मतदान के दिन हर गतिविधि पर पारखी नजर रखने की जिम्मेवारी माइक्रो आब्जर्वर की है, ऐसे में पूरी गंभीरता से वे अपने इस दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने स्पष्टï किया कि माइक्रो आब्र्जवर अपनी मतदान प्रक्रिया संपन्न होने उपरांत रिपोर्ट दे सकते हैं, वे मतदान के दौरान किसी भी रूप से प्रक्रिया को बाधित नहीं कर सकते। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदत्त शक्तियों के बारे में विस्तार से जानकारी माइक्रो आब्र्जवर को दी। 

उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे सभी माईक्रो आब्जर्वर को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2019 को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने तथा मतदान प्रक्रिया पर नजर रखते हुए अपनी अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर पूरी पारदर्शिता के साथ सतत निगरानी रखें ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि 12 मई को होने वाले मतदान के दिन हर गतिविधि पर पारखी नजर रखने की जिम्मेवारी माइक्रो आब्जर्वर की है, ऐसे में पूरी गंभीरता से वे अपने इस दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने स्पष्टï किया कि माइक्रो आब्र्जवर अपनी मतदान प्रक्रिया संपन्न होने उपरांत रिपोर्ट दे सकते हैं, वे मतदान के दौरान किसी भी रूप से प्रक्रिया को बाधित नहीं कर सकते। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदत्त शक्तियों के बारे में विस्तार से जानकारी माइक्रो आब्र्जवर को दी। 

उन्होंने कहा कि 12 मई को सुबह 7 से 6 बजे के बीच मतदान करवाया जाएगा। इस दिन सभी माइक्रो ऑब्जर्वर्स अपने-अपने मतदान केंद्रों पर सुबह 6 बजे तक जरूर पहुंच जाएं ताकि मोक पोल की प्रक्रिया उनकी देखरेख में हो सके। उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर ध्यान रखें कि मतदान प्रक्रिया में पोलिंग पार्टियां अपनी भूमिका सही तरीके से निभाएं, इसके लिए वे उन्हें जरूरी सुझाव प्रदान करें। वे यह भी सुनिश्चित करें कि मोक पोल संपन्न होने के उपरांत तथा मतदान शुरू होने से पहले ईवीएम मशीन में क्लीयर का बटन जरूर दबाया जाए ताकि मोक पोल के दौरान डाले गए सभी वोट क्लीयर हो जाएं।