Posts

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

सोसायटीज नवीनीकरण हेतु 31 तक करें ऑनलाईन आवेदन

सिरसा 24 मई।

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के द्वारा सोसायटीज के नवीनीकरण के लिए आवेदन करने की समय सीमा में बढोतरी की गई है। कोई भी  सोसायटी जिसने अभी तक अपना नवीनीकरण नहीं करवाया है, वह 31 मई तक अपना नवनीकरण करवा लें। 

जिला रजिस्ट्रार ऑफ सोसायटी गुरप्रताप सिंह ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि सोसायटी रजिस्ट्रीकरण तथा विनियमन (संशोधित) नियम, 2018 के नियम-8, उपनियम-1 में संशोधन करते हुए सोसायटीज नवीनीकरण के लिए आवेदन की समय सीमा बढाई गई है। पंजीकृत सोसायटीज को ऑनलाईन आवेदन के लिए 31 दिसंबर 2018 तक की अवधि निर्धारित की गई थी। तकनीकी कारणों से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त नहीं किये जा सके। 

 उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा सोसायटीज की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नवीनीकरण के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की समय सीमा का बढाकर 31 मई तक किया गया है। अब कोई सोसायटी अपना पंजीकरण विभाग की वैबसाइट हरियाणाइंडस्ट्रीजडोटजीओवीडोटइन पर निर्धारित तिथि तक ऑनलाईन आवेदन कर सकती है।