Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

तीसरी एलिमेंटरी स्कूल स्टेट बेडमिंटन व एथलेटिक्स टूर्नामेंट का आयोजन पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में करवाया गया।

पंचकूला,

तीसरी एलिमेंटरी स्कूल स्टेट बेडमिंटन व एथलेटिक्स टूर्नामेंट का आयोजन पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में करवाया गया। मंगलवार को शुरू हुई तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ ज़िला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती निरुपमा ने अपने कर कमलों द्वारा किया।


इस बारे में जानकारी देते हुए उप ज़िला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती इंदु दहिया ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता में लडकों की कुल 21 व लड़कियों की कुल 19 टीमों ने भाग लिया। अंडर 14 लड़कियों के फाइनल मुकाबलों में पंचकूला की टीम ने प्रथम, फरीदाबाद की टीम ने द्वितीय व रोहतक की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं लड़कों के फाइनल मुकाबलों में सोनीपत, झज्जर व रोहतक की टीमों ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।


प्रथम टीम के प्रत्येक प्लेयर को 1000 रुपये , द्वितीय स्थान प्राप्त टीम के प्रत्येक प्लेयर को 750 व तृतीय स्थान प्राप्त टीम को 500 रुपये पुरस्कार राशि के तौर पर दी जाएगी।


एथलेटिक्स मुकाबलों के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त मौलिक शिक्षा अधिकारी( स्पोर्ट्स) ओम प्रकाश ने बताया कि अंडर 11 लड़कियों के हाई जम्प मुकाबलेमें रोहतक की साक्षी प्रथम, हिसार की तम्मना व मौसमी क्रमशः द्वितीय व तृतीय व चौथे स्थान पर फतेहाबाद की मुस्कान रही। शॉट पुट में जींद की ऐलिस, सिरसा की आरज़ू, फतेहाबाद की स्नेह व हिसार की सुरक्षा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चौथा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर में हिसार टीम की नितिका, सुरक्षा, नीतिका व चेतना ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान हासिल किया। 200 मीटर में पानीपत की तनीषा, सिरसा की राखी , सोनीपत की आरजू व जींद की जसिका ने क्रमशः पहला, दूसरा , तीसरा व चौथा स्थान प्राप्त किया।

For Sale


अंडर 14 के लड़कियों के मुकाबले में 200 मीटर रेस में रेवाड़ी की रेणुका, झज्जर की पिंकी गुलिया व नीतू एवम सोनीपत की खुशी मोर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर में रोहतक की माही नांदल, हिसार की निशु , भिवानी की दीक्षा कुमारी व पानीपत की साक्षी ने क्रमशःपहला, दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान हासिल किया । लांग जम्प में हिसार की प्रिया, सोनीपत की जसप्रीत कौर, चरखी दादरी की निशु व गुड़गांव की प्रिसचा मिश्रा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। हाई जम्प में फतेहाबाद की पूजा ने पहला, सोनीपत की प्राची ने दूसरा , रेवाड़ी की स्वाति ने तीसरा व चरखी दादरी की निशु ने चौथा स्थान हासिल किया। शॉट पुट में झज्जर की तम्मना ने प्रथम , अम्बाला की तन्वी सैनी ने द्वितीय, भिवानी की अंशिका ने तृतीय व झज्जर की भावना ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 लड़कियों के 400 मीटर में हिसार टीम प्रथम , झज्जर टीम द्वितीय व पंचकूला टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


एलीमेंट्री स्कूल स्टेट टूर्नामेंट में अंडर 14 लड़कियों के बैडमिंटन टूर्नामेंट में पंचकूला की टीम ने प्रथम स्थान अर्जित करके ज़िले का मान बढ़ाया है। इस बारे में जानकारी देते हुए टीम के कोच रोहित मंडाण ने बताया कि पंचकूला टीम में रिजुल सैनी, अनन्या, विनीता, निकिता व आकांक्षा ने बेहतरीन प्रदर्शन करके राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दस लड़कियों जाएंगी जिसमें उम्मीद है कि पंचकूला टीम से तीन लड़कियां चुनी जाएंगी।

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 3 व 4 सितंबर को होलिडे इन सेक्टर-3 पंचकूला में अंतर्राज्यीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

पंचकूला, 2 सितंबर-

जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 3 व 4 सितंबर को होलिडे इन सेक्टर-3 पंचकूला में अंतर्राज्यीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। 

यह जानकारी देते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता शिवराज सिंह ने बताया कि  इस कार्यशाला का शुभारंभ 3 अगस्त को प्रातः 9 बजे होलिडे इन सेक्टर-3 में होगा। जल जीवन मिशन विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में हरियाणा के साथ साथ अन्य प्रदेशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। दो दिवसीय इस कार्यशाला में वर्तमान परिस्थितियों में जल की उपलब्धता और भविष्य में पेयजल की चुनौतियों पर चर्चा करने के साथ साथ जल संरक्षण विषय पर भी चर्चा होगी। 

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर-3 पंचकूला में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है।

पंचकूला, 29 मई-

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर में योगाभ्यास करते हुए प्रतिभागी।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर-3 पंचकूला में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में शिक्षा विभाग और आयुष विभाग के कर्मचारियों के साथ साथ पतंजलि योग समिति के योग विशेषज्ञ भाग ले रहे है। सेक्टर-3 स्थित ताउ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित यह प्रशिक्षण शिविर 30 मई तक चलेगा।

जिला आयुष अधिकारी डाॅ0 दलीप मिश्रा ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय योग प्रोटोकाॅल के मुताबिक योगासनो का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योग न केवल भारत बल्कि विश्व की सबसे प्राचीन शारीरिक अभ्यास प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से व्यक्ति शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भौतिकवाद की दौड़ में प्रत्येक व्यक्ति तनाव में है, ऐसे समय में योग का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि स्कूलों के शारीरिक शिक्षा से जुड़े अध्यापकों को योग क्रिया का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे विद्यालयों में विद्यार्थियों को नियमित रूप से योगाभ्यास के साथ जोड़ सके। 

शिविर में प्रतिभागियों को शिथलीकरण, ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, पदहस्तासन, अर्धचक्रासन, दंडासन, बज्रासन, शशकासन, उत्तांमंडकूासन, भुजांगासन, शलभासन, वक्रासन, पवनमुक्तासन, कपालभाति, नाड़ीशोधन, शीतली, भ्रामरी और प्रणायाम इत्यादि क्रियाओं का योगाभ्यास करवाया गया। इसके अलावा योग विशेषज्ञों ने योग के महत्व की जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आयुष विभाग के डाॅ0 नरेश सैनी, डाॅ0 अजय कुमार, रितु मितल, पतंजलि योग समिति के प्रतिनिधि सत्यपाल, शिक्षा विभाग के रघुबीर, रमेशचंद्र, भगतसिंह मोर, ओमप्रकाश, देवेंद्र, राजेंद्र, सुशीला, सुनीता, सरेंद्र शिव चरण, अनिता, डाॅ0 शमशेर सिंह सहित अन्य अध्यापक उपस्थित थे।