Posts

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

आज पंचकूला सेक्टर 20 में गत 1 माह से चल रहे सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का अंतिम दिवस था जिसमें यज्ञ की व्यवस्था की गई थी

पंचकूला:

आज  पंचकूला  सेक्टर 20 में  गत 1 माह से चल रहे  सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का अंतिम दिवस था जिसमें यज्ञ  की व्यवस्था की गई थी । 

आदरणीय राज्य प्रभारी श्री नवीन जी के दोनों सपुत्रों  मयंक एवं अभय ने बड़ी सफाई और पवित्र भाव से यज करवाया| इस शिविर की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए सोशल मीडिया राज्य प्रभारी तेजपाल सिंगल बताया कि उपरोक्त शिविर के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। जिसमें सुजाता अग्रवाल प्रथम, श्रेया द्वितीय व गीतिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रशिक्षणार्थी उत्तीर्ण रहे । योग, प्राणायाम ,प्राकृतिक चिकित्सा ,आयुर्वेद , एक्यूप्रेशर, साइकोथेरेपी सहित विभिन्न पारंपरिक पद्धतियों का ज्ञान प्राप्त करके अपनी कक्षा लगाने के लिए तत्पर दिखे तथा कक्षा को पूरे हर्षोल्लास से प्रारंभ करने से पूर्व पंचकूला के पतंजलि के सभी प्रभारियों को साथ में लेकर कक्षा का शिविर लगाकर प्रारंभ करेंगे । ऐसा विश्वास सभी सहयोग शिक्षकों ने दिलाया है । समस्त पतंजलि परिवार नव सहयोग शिक्षकों को उनके भविष्य और नई कक्षाओं के लिए हृदय से शुभकामना व शुभ आशीर्वाद प्रदान करता है । शिविर के समापन पर राज्य प्रभारी नवीन जी, मंडल प्रभारी प्रेम आहूजा जी, जिला प्रभारी सूरत वालिया जी ,उमेश मित्तल जी, अश्विनी जी ,जनार्दन मौर्य जी ,सत्यपाल सिंह, महिला पतंजलि प्रभारी कृष्णा जी  जीरकपुर , महिला  पतंजलि पंचकूला जिला  प्रभारी उर्मिला जी, उमेश नारंग जी ,मंजू जी, भवानी सिंह जी, भारत भूषण जी व समस्त पतंजलि परिवार के सदस्य उपस्थित रहे ।इसी कार्यक्रम के बीच में आरपीएल परीक्षा में उत्तीर्ण सभी योग साधकों को आरपीएल प्रमाण पत्र वितरित किए गए । इस शिविर के समापन पर पहुंचने वाले सभी पतंजलि परिवार के  पदाधिकारियों और सदस्यों का सेक्टर 20 पतंजलि पंचकूला की टीम ने हृदय से आभार व्यक्त किया |

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

राजकीय सस्कृति माॅडल सिनियर सकेंडरी स्कूल सेक्टर 20 से जागरूकता रैली को रवाना करते हुये – उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह

प्ंाचकूला 27 अप्रैल

जिला में मतदान प्रतिशत बढाने के लिये आज शहर के अलग-अलग स्थानों पर दस जागरूकता रैलिया निकाली गई। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने सेक्टर 20, स्थित राजकीय संस्कृृति माॅडल सिनियर सकेंडरी स्कूल से बच्चों की रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इन रैलियों में शामिल बच्चों ने शहर के मुख्य बजारों और आवासीय क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं को 12 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया। रैली में शामिल विद्यार्थी मतदान के महत्व पर आधारित स्लांेगन लिखी हुई पट्टिकाए लेकर चल रहे थे और नारे लगाकर मतदाता को जागरूक कर रहे थे।

रैली को रवाना करने से पूर्व उपायुक्त ने बच्चों को संबोधित करते हुये कहा कि वे अपने परिजनों व परिचित लोगों को वोट डालने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है जिसका नाम मतदाता सूची में शामिल है। मतदाता सूची का अवलोकन चुनाव आयोग अथवा मुख्य चुनाव अधिकारी हरियाणा की वैबसाईड पर किया जा सकता है। वोट की जानकारी टोल फ्री नम्बर 1950 से भी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों मंे यह देखने को मिला है कि ग्रामीण क्षेत्रो की तुलना में शहरी क्षेत्रों मतदान प्रतिशत कम रहता है, इसलिए शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को प्रेरित करने के लिये जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि मतदान के्रंदों पर पेयजल, शौचालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाए उपलब्ध करवाई जायेगी ताकि मतदाताओें को वोट डालने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा मतदान के सदेंश पर आधारित एक सुन्दर रंगोली भी तैयार की गई थी। एस0डी0एम0 पंकज सेतिया ने विद्यार्थियों से निर्वाचन विषय पर प्रश्न भी पूछे और सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को टी-शर्ट व टोपी देकर प्रोत्साहित किया गया। 

इसके अलावा सेक्टर 12 में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, सेक्टर 7 में एस0डी0एम0 कालका मनीता मलिक, सेक्टर 19 में नगराधीश गगनदीप ंिसंह, सेक्टर 6 में जिला शिक्षा अधिकारी एच0एस0 सैनी ने स्कूली बच्चों की रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी प्रकार राजकीय विद्यालय बूढनपुर, अभयपुर, सेक्टर 17 और राजकीय विद्यालय कुण्डी से भी जागरूक रैलिया निकाली गई। इन रैलियों को जिला मौलिक शिक्षा अधिकरी, उप जिला शिक्षा अधिकारी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी पिंजौर व रायपुररानी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।