Posts

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

आज गवर्नमेंट शमशेर सीनियर सेकेंडरी बॉयज स्कूल, नाहन में फ्री मल्टीस्पैशिएलिटी हेल्थ कैम्प का आयोजन किया

पंचकूला, 9 जून:

पंचकूला द्वारा रोटरी क्लब , नाहन की सहभागिता में आज गवर्नमेंट शमशेर सीनियर सेकेंडरी बॉयज स्कूल, नाहन में फ्री मल्टीस्पैशिएलिटी हेल्थ कैम्प का आयोजन किया।  कैम्प के दौरान 100 से ज्यादा मरीजों की जांच की गई। 


विनय गुप्ता, वन निगम निदेशक और जिला भाजपा अध्यक्ष ने कैम्प का उद्घघाटन किया।
अन्य लोगों में रोटरी क्लब के अध्यक्ष बीआर कक्कड़,  इनरव्हील की अध्यक्ष कीर्ति अग्रवाल और केमिस्ट एसोसिएशन , जिला सिरमौर के राकेश मल्होत्रा इस अवसर मौजूद थे। ।

For Sale


कैम्प के दौरान बीपी, रेंडम ब्लड शुगर और ईसीजी टेस्ट्स भी निशुल्क प्रदान किए गए । कैम्प में अल्केमिस्ट अस्पताल डॉक्टर्स की टीम ने लोगों को ऑर्थो , कार्डियो  व जेनॅरॅल फ़जि़शन कंसल्टेंशन प्रदान की। 


कैम्प का उद्देश्य आम लोगों के बीच दिल की समस्याओं और उनकी रोकथाम और मॉनसून के मौसम में होने वाले रोग जिनमें जुकाम, खांसी, मलेरिया, डेंगू, पेट में संक्रमण, दस्त, बुखार और टाइफाइड जैसे रोग शामिल हैं, से बचाव के बारे में जागरूकता पैदा करना था।

Watch This Video Till End….