जिला की 212 महिलाओं को वितरित किए सिलाई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
सिरसा, 14 अगस्त।
भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय व अस्मिता स्किल लर्निंग एंड डिवेलपमैंट सोल्युशन द्वारा संयुक्त रुप से हरियाणा में 500 से अधिक महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण दिया गया। इनमें सिरसा जिला की 212 महिलाएं भी शामिल हैं। प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को सर्टिफिकेट वितरण हेतु स्थानीय चिनमयी इन मैरिज पैलेस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा भवन निर्माण कामगार बोर्ड के सदस्य रोहताश जांगड़ा ने प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को सर्टिफिकेट वितरित किए। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तिन्ना भी मौजूद थे।
श्री जांगड़ा ने प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं से कहा कि यह कोर्स आपको स्वयं को रोजगार स्थापित करने के लिए सहायक सिद्घ होगा। उन्होंने कहा कि अस्मिता स्किल लर्निंग एंड डिवेलपमैंट सोल्युशन द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न बैंकों से ऋण सुविधा भी मुहैया करवाई जाती है। श्रम विभाग द्वारा विभाग में पंजीकृत कामगार व्यक्तियों को अपने प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जाती है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि वे विभाग की योजनाओं का लाभ उठाएं और स्वावलंबी बने। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस प्रकार के अनेक स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जाएगा।
Watch This Video Till End….