Posts

पीएम-विश्वकर्मा योजना से दस्तकारों के जीवन स्तर में होगा सुधार: मोनिका गुप्ता

चुनाव प्रचार में लगे वाहन चालक साथ रखें मूल अनुमति प्रमाण पत्र : उपायुक्त

सिरसा, 8 मई।

सिरसा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में लगे वाहन चालक अपने साथ मूल अनुमति प्रमाण पत्र व पहचान पत्र रखें। यदि कोई चालक बिना मूल प्रमाण पत्र व पहचान पत्र के पाया जाता है, तो संबंधित राजनीतिक पार्टी व प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव प्रचार के लिए अनुमति प्रदान की जा रही है। चुनाव प्रचार में लगे वाहन चालक (ई-रिक्शा, साईकिल रिक्शा, ऑटो रिक्शा सहित)के पास वाहन अनुमति के मूल प्रमाण पत्र के साथ-साथ मान्यता प्राप्त आई कार्ड भी होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि देखने में आया है कि चुनाव प्रचार में लगे कई वाहन चालक मूल अनुमति प्रमाण पत्र की बजाए इसकी फोटो प्रति के साथ चुनाव प्रचार में लगे हैं।

उपायुक्त ने ऐसे वाहन चालकों को निर्देश दिए जाते हैं कि वे अपने साथ-साथ अनुमति व आई कार्ड की मूल प्रति साथ में रखें। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी वाहन चालक चुनाव आयोग के निर्देशों की उल्लंघना करता पाया जाता है, तो संबंधित राजनीतिक दल या प्रत्याशी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

पीएम-विश्वकर्मा योजना से दस्तकारों के जीवन स्तर में होगा सुधार: मोनिका गुप्ता

मंडियों में हुई 11 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की आवक

सिरसा, 8 मई। 

ऐलनाबाद मंडी में सबसे अधिक हुई गेहूं की आवक तो सिरसा मंडी द्वितीय

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि जिला की अनाज मंडियों में गेहूं की जारी है। मंडियों में अब तक 11 लाख 33 हजार 646 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 2 लाख 10 हजार 98 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। हैफेड द्वारा 6 लाख 43 हजार 911 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा एक लाख 16 हजार 716 तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा एक लाख 62 हजार 921 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद मंडी में एक लाख 30 हजार 946, सिरसा मंडी में एक लाख 22 हजार 78 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 93 हजार 526, कालांवाली मंडी में 82 हजार 676, चौटाला मंडी में 63 हजार 900, रानियां मंडी में 47 हजार 886, बणी मंडी में 40 हजार 125, जीवन नगर मंडी में 29 हजार 750, डिंग मंडी में 25 हजार 672, गंगा मंडी में 25 हजार 557, नाथूसरी चौपटा मंडी में 25 हजार, खारियां मंडी में 24 हजार 60, अबूबशहर मंडी में 22 हजार 501, मल्लेकां मंडी में 21 हजार 614 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। साथ ही जिला की अन्य मंडियों में भी गेहूं की आवक जारी है।

उन्होंने सभी एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि गेहूं के उठान का कार्य शीघ्र व निरंतर अपनी देखरेख में सुचारु रूप से करवाएं। जिला में फसल खरीद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध पूरे किये गए हैं। सभी मंडियों में अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मदारी सौंपी गई है और किसी भी किसान को कोई दिक्कत न आए इसके लिए सख्त दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। उन्होंने जिला के किसानों से अनुरोध किया है कि वे गेहूं को पूरी तरह सुखा कर मंडियों में लाएं। 

पीएम-विश्वकर्मा योजना से दस्तकारों के जीवन स्तर में होगा सुधार: मोनिका गुप्ता

समय रहते चुनाव प्रक्रिया संबंधी सभी तैयारियां कर लें पूर्ण : राजीव रंजन

सिरसा, 7 मई। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने चुनाव संबंधी तैयारियां की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी अपने जिला से संबंधित चुनाव प्रक्रिया की सभी तैयारिया पूर्ण कर लें। उन्होंने सभी निर्वाचन अधिकारियों से वोटर स्लीप वितरण से लेकर बूथ पर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

वे आज वीडियो कॉफे्रंस के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों व एआरओ से चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी तैयारियों व व्यवस्थाओं बारे जानकारी ले रहे थे। उन्होंने वोटर पर्ची वितरण, ईवीएम व चुनाव प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण, बे्रल लिपि वोटर स्लीप, दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधा, जीपीएस सिस्टम, पीडब्ल्यूडी, टोल फ्री नम्बर 1950 आदि की कार्यप्रगति की समीक्षा करते हुए इनमें तेजी लाने के दिशा-निर्देश दिए। यहां लघुसचिवालय स्थित एनआईसी वीसी रूम में उपायुक्त प्रभजोत सिंह, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम डबवाली औमप्रकाश, सिटीएम जयबीर यादव, डीआरओ राजेंद्र सिंह, चुनाव तहसीलदार रामनिवास जांगड़ा, लेखाकार मक्खन सिंह व एडीआईओ सुषमा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारी मतदान प्रतिशता की चरणबद्घ रूप में रिपोर्ट देगा। उन्होंने कहा कि मतदान की अंतिम रिपोर्ट सायं 7 बजे भेजी जाए, जिसमें मतदान प्रतिशतता के साथ-साथ महिला व पुरूष की मतदान प्रतिशतता की जानकारी भी दी जाए। उन्होंने कहा कि मतदान रिपोर्ट नई सुविधा ऐप में फीड की जाए। उन्होंने कहा कि वोटर स्लीप वितरण का कार्य पूरा कर लिया जाए। वोटर स्लीप किसी भी राजनीतिक पार्टी, प्रत्याशी, संस्था आदि किसी अन्य को न दी जाए। स्वयं बीलएलओ घर-घर जाकर वोटर स्लीप मतदाता को उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने कहा कि टोल फ्री नम्बर 1950 आखिरी तीन दिनों यानि की 10, 11 व 12 मई को 24 घंटे एक्टिव रहे। इस दौरान लोगों द्वारा ज्यादातर वोटर संबंधी जानकारी मांगे जाने की संभावना रहेगी। इसलिए इसकी जानकारी के लिए किसी जानकार व्यक्ति की ड्ïयूटी लगाई जाए, ताकि मतदाता को सही-सही जानकारी मिल सके। उन्होंने बे्रल लिपि जानकार दिव्यांग मतदाताओं के वोटर स्लीप, दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान के लिए किए गए प्रबंंधों, बूथ पर लाईट, बिजली, फर्नीचर, वाहनों में जीपीएस आदि के संबंध सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के दिशा-निर्देश दिए। 

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने दी मुख्य निर्वाचन अधिकारी को जिला में चुनाव प्रक्रिया के संबंधी की गई तैयारियों की जानकारी

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा जिला में लोकसभा आम चुनाव की मतदान संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। चुनाव ड्ïयूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। इसी प्रकार वोटर स्लीप वितरण का कार्य भी अंतिम पड़ाव पर है। उन्होंने बताया कि जिला के 4393 दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दिव्यांग मतदाताओं के सहज रुप से मतदान के लिए प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। दिव्यांग मतदाताओं को उनके घर द्वार से ला कर उनका प्राथमिकता के आधार पर बिना किसी बाधा के मतदान करवाया जाएगा तथा मतदान के बाद वापिस उन्हें घर पहुंचाया जाएगा। टोल फ्री नम्बर 1950 पहले से ही एक्टिव है। उन्होंने बताया कि सभी सैक्टर ऑफिसर व ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट को जीपीएस सिस्टम लगाने के आदेश दे दिए गए हैं, जल्द ही सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगवा दिया जाएगा। 

पीएम-विश्वकर्मा योजना से दस्तकारों के जीवन स्तर में होगा सुधार: मोनिका गुप्ता

निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने में पीठासीन अधिकारी की अहम भूमिका : उपायुक्त

सिरसा, 7 मई।

लोकसभा आम चुनाव-2019 की मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए सिरसा व डबवाली विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त किए गए प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स (पीओ) तथा अल्टरनेट प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स (एपीओ) व चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी अन्य टीमों को आज चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित मेगा रिहर्सल में चुनाव प्रक्रिया की बारीकियां समझाई गईं। 

ईवीएम मास्ट्रर ट्रेनरों ने सभी पीओ-एपीओ को उनके प्रत्येक कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पीओ-एपीओ को वीडियो के माध्यम से ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के संचालन के बारे में भी समझाया गया व उन्हें मौके पर ही हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी दी गईं। इस मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ सिंह, उपायुक्त प्रभजोत सिंह, एआरओ एवं एडीसी मनदीप कौर, एसडीएम डबवाली औम प्रकाश, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अमन ढांडा मौजूद थे।

सखी बूथ पर चुनाव प्रक्रिया के लिए महिला कर्मचारियों को भी दिया गया प्रशिक्षण, जिला के प्रत्येक विधानसभा में बनेंगे सखी व मॉडर्न बूथ

चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ सिंह ने कहा कि मतदान के दौरान पीओ व एपीओ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी, इसलिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी की गंभीरता को समझें। उन्होंने कहा कि पीओ हैंडबुक में वे सारी हिदायतें व नियम लिखे हैं जिनकी जानकारी चुनाव करवाने वाले अधिकारी को होनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए बूथों पर महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग लाइनें लगवाई जाएं और एक पुरुष के बाद दो महिलाओं को वोट डालने के लिए भीतर भेजा जाए। वरिष्ठï नागरिकों व दिव्यांगजनों को बिना लाइन में लगे सीधे अंदर जाकर मतदान करने की सुविधा दी जाए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधाजनक वोट डालने के लिए की गई नई व्यवस्था की भी सराहना की।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि वीवीपैट मशीन को मतदान के समय अधिक धूप व लाईट के सामने न रखें। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन पोलिंग पार्टी की जान होती है, अत: इसे सदैव अपने साथ रखें। उन्होंने कहा कि फार्म-17सी के सभी कॉलम बहुत जरुरी है, अत: उन्हें सही ढंग से भरें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण अच्छी प्रकार से प्राप्त करें। यदि फिर भी कोई दिक्कत आती है तो उसकी जानकारी चुनाव से पूर्व लें ताकि मतदान प्रक्रिया में कोई बाधा न आए। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी आपसी तालमेल से कार्य करें। मतदान प्रक्रिया में लगे टीम के सदस्य अपने संबंधित पीठासीन अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य करें। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में प्रशिक्षण की अहम भूमिका होती है। इसलिए अधिकारी व कर्मचारी ध्यान पूर्वक प्रशिक्षण लें ताकि उन्हें मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए। यदि कोई कर्मचारी प्रशिक्षण से गैरहाजिर रहता है तो उसके खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने में उनकी भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होगी। इसलिए वे मतदान से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को अच्छी प्रकार से समझें और सभी नियमों व कानूनों की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि 12 मई को लोकसभा चुनाव के लिए सुबह 7 से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। इससे एक घंटा पूर्व 6 बजे पोलिंग एजेंट्स की मौजूदगी में मोक पोल करवाया जाएगा। सिरसा संसदीय सीट पर नोटा सहित कुल 21 प्रत्याशी होंगे। मोक पोल में सभी प्रत्याशियों को 2-2 वोट डलवाए जाएं और पोलिंग एजेंट्स को इसका परिणाम दिखाकर मोक पोल की सभी पर्चियों को काले लिफाफे में सीलबंद करके रख लें। उन्होंने हिदायत दी कि मोक पोल की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीन को क्लीयर करना न भूलें। इसी प्रकार मतदान संपन्न होने के बाद मशीन को क्लोज करना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो उसे अपने स्तर पर हल करें, यदि समाधान नहीं होता तो उच्च अधिकारियों को सम्पर्क करें। उन्होंने मतदान प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को तमाम मतदान प्रक्रियाओं की बारीकी से जानकारी दी। 

दिव्यांग मतदाताओं को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा मतदान, 4393 दिव्यांग मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि जिला के 4393 दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के सहज रुप से मतदान के लिए प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। दिव्यांग मतदाताओं को उनके घर द्वार से ला कर उनका प्राथमिकता के आधार पर बिना किसी बाधा के मतदान करवाया जाएगा तथा मतदान के बाद वापिस उन्हें घर पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी पीओ हर दो घंटे के अंतराल पर मतदान प्रतिशत और वोट संख्या की जानकारी पीओ डायरी में नोट करेंगे तथा इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष में भी भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने फार्म 17ए, 17सी, डिक्लेरेशन फार्म, पीओ डायरी तथा अन्य सभी प्रकार के दस्तावेज व फार्म भरने के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें मतदान प्रक्रिया की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे हर कर्मचारी को निष्पक्ष रहना है और निष्पक्ष दिखना भी है। हमारे लिए सभी प्रत्याशी समान हैं। स्वतंत्र लोकतंत्र व दबाव रहित चुनाव के लिए यह भावना रखनी बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि आज के प्रशिक्षण के उपरांत 11 मई को फाइनल रिहर्सल की जाएगी जिसमें सभी पीओ-एपीओ को यह जानकारी मिलेगी कि उन्हें कौन सा बूथ अलॉट किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे सभी कर्मचारियों को ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) अथवा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मताधिकार का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि पीओ-एपीओ की मदद के लिए सेक्टर ऑफिसर्स, माइक्रो ऑब्जर्वर, जोनल मजिस्ट्रेट तथा बीएलओ भी लगाए गए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू तरीके से संपन्न हो।

इस मौके पर मास्टर ट्रेनर रमेश पूरी, प्रीतम सिंह, ईवीएम इंजीनियर एम. वैंक्टा राजु व चुनाव से संबंधित टीमें मौजूद थी। 

पीएम-विश्वकर्मा योजना से दस्तकारों के जीवन स्तर में होगा सुधार: मोनिका गुप्ता

विधानसभा कालांवाली, रानियां, ऐलनाबाद व डबवाली के पीओ व एपीओ को दी गई ट्रेनिंग

सिरसा, 6 मई। 

लोकसभा आम चुनाव-2019 की मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए कालांवाली, रानियां, ऐलनाबाद व डबवाली विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त किए गए प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स (पीओ) तथा अल्टरनेट प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स (एपीओ) व अन्य टीमों को आज चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित मेगा रिहर्सल में चुनाव प्रक्रिया की बारीकियां समझाई गईं। 

ईवीएम मास्ट्रर ट्रेनरों ने सभी पीओ-एपीओ को उनके प्रत्येक कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पीओ-एपीओ को वीडियो के माध्यम से ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के संचालन के बारे में भी समझाया गया व उन्हें मौके पर ही हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी दी गईं। इस मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ सिंह, उपायुक्त प्रभजोत सिंह, एआरओ एवं एडीसी मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम डबवाली औम प्रकाश, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एआरओ रानियां राजेंद्र कुमार, तहसीलदार नौरंगदास मौजूद थे।

चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ सिंह ने सिरसा प्रशासन द्वारा चुनाव के लिए की गई व्यवस्था, प्रबंधों व तैयारियों के लिए उपायुक्त प्रभजोत सिंह के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पीओ व एपीओ की जरा सी चूक पूरी व्यवस्था की विफलता मानी जाएगी इसलिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी की गंभीरता को समझें। उन्होंने कहा कि पीओ हैंडबुक में वे सारी हिदायतें व नियम लिखे हैं जिनकी जानकारी चुनाव करवाने वाले अधिकारी को होनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए बूथों पर महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग लाइनें लगवाई जाएं और एक पुरुष के बाद दो महिलाओं को वोट डालने के लिए भीतर भेजा जाए। वरिष्ठï नागरिकों व दिव्यांगजनों को बिना लाइन में लगे सीधे अंदर जाकर मतदान करने की सुविधा दी जाए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधाजनक वोट डालने के लिए की गई नई व्यवस्था की भी सराहना की।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने में उनकी भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होगी। इसलिए वे मतदान से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को अच्छी प्रकार से समझें और सभी नियमों व कानूनों की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि 12 मई को लोकसभा चुनाव के लिए सुबह 7 से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। इससे एक घंटा पूर्व 6 बजे पोलिंग एजेंट्स की मौजूदगी में मोक पोल करवाया जाएगा। सिरसा संसदीय सीट पर नोटा सहित कुल 21 प्रत्याशी होंगे। मोक पोल में सभी प्रत्याशियों को 2-2 वोट डलवाए जाएं और पोलिंग एजेंट्स को इसका परिणाम दिखाकर मोक पोल की सभी पर्चियों को काले लिफाफे में सीलबंद करके रख लें। उन्होंने हिदायत दी कि मोक पोल की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीन को क्लीयर करना न भूलें। इसी प्रकार मतदान संपन्न होने के बाद मशीन को क्लोज करना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो उसे अपने स्तर पर हल करें, यदि समाधान नहीं होता तो उच्च अधिकारियों को सम्पर्क करें।

उपायुक्त ने कहा कि सभी पीओ हर दो घंटे के अंतराल पर मतदान प्रतिशत और वोट संख्या की जानकारी पीओ डायरी में नोट करेंगे तथा इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष में भी भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने फार्म 17ए, 17सी, डिक्लेरेशन फार्म, पीओ डायरी तथा अन्य सभी प्रकार के दस्तावेज व फार्म भरने के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें मतदान प्रक्रिया की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे हर कर्मचारी को निष्पक्ष रहना है और निष्पक्ष दिखना भी है। हमारे लिए सभी प्रत्याशी समान हैं। स्वतंत्र लोकतंत्र व दबाव रहित चुनाव के लिए यह भावना रखनी बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि आज के प्रशिक्षण के उपरांत 11 मई को फाइनल रिहर्सल की जाएगी जिसमें सभी पीओ-एपीओ को यह जानकारी मिलेगी कि उन्हें कौन सा बूथ अलॉट किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे सभी कर्मचारियों को ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) अथवा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मताधिकार का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि पीओ-एपीओ की मदद के लिए सेक्टर ऑफिसर्स, माइक्रो ऑब्जर्वर, जोनल मजिस्ट्रेट तथा बीएलओ भी लगाए गए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू तरीके से संपन्न हो।

उन्होंने बताया कि 11 मई को फाइनल रिहर्सल के साथ ही पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट व अन्य चुनाव सामग्री देकर सरकारी वाहनों से संबंधित मतदान केंद्रों तक भिजवाया जाएगा। उन्होंने हिदायत दी कि कोई भी कर्मी ईवीएम मशीन को लेकर बूथों के अलावा कहीं और न जाए। ऐसा करना दंडनीय अपराध है। बूथ पर जाकर पोलिंग पार्टी वहां की व्यवस्था देखे और सुनिश्चित करे कि मतदान केंद्र पर किसी प्रत्याशी आदि की प्रचार सामग्री न लगी हो। पोलिंग पार्टियां उसी दिन शाम को पोलिंग एजेंट्स से मुलाकात कर लें और उन्हें बता दें कि 12 मई को सुबह 6 बजे सभी एजेंट मोक पोल के लिए मौजूद रहें। एक बूथ पर एक प्रत्याशी का केवल एक पोलिंग एजेंट ही मौजूद रह सकता है। रात को पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र पर ही सोएगी।

इस अवसर पर एआरओ एवं एसडीएम डबवाली औम प्रकाश व एआरओ एवं एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार ने चुनाव से संबंधित गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी और पिछले चुनावों के अपने अनुभव भी सांझा किये। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर रमेश पूरी, प्रीतम सिंह व चुनाव से संबंधित टीमें मौजूद थी। 

पीएम-विश्वकर्मा योजना से दस्तकारों के जीवन स्तर में होगा सुधार: मोनिका गुप्ता

कालांवाली विस के बीएलओ को वितरण की गई वोटर स्लीप

सिरसा, 4 मई। 

मतदाताओं को न केवल उनके घर द्वार पर ही वोटर स्लीप उपलब्ध करवाई जाएगी, बल्कि इस बार मतदाता को उसके बूथ का नक्शा भी वोटर पर्ची पर अंकित हुआ मिलेगा। विधानसभा कालांवाली के सभी बीएलओ को इन वोटर स्लीप का आज स्थानीय पंचायत भवन में वितरण किया गया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के बीएलओज के साथ सुपरवाईजर भी उपस्थित रहे।

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि चुनाव आयोग ने इस बार निर्णय लिया है कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदान से पहले मतदाता  वोटर स्लीप उपलब्ध करवाएंगे, ताकि मतदाता को मतदान के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना हो तथा मतदान  प्रतिशतता भी अधिक हो सके। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने इस बार राजनीतिक पार्टियों को उन द्वारा मतदाताओं को वोटर स्लीप ना देने की हिदायत देते हुए प्रशासनिक कर्मचारियों यानि की बीएलओज के माध्यम से मतदाता को वोटर स्लीप उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान पहली बार मतदाता को संबंधित बूथ के नक्शे की छपाई वाली वोटर स्लीप मिलेगी, इससे उसे अपने बूथ पर मतदान करने में सुविधा होगी। 

वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के 78 गांवों में 193 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 117 बूथ ग्रामीण तथा 16 बूथ शहरी इलाकों में बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ के साथ एक बीएलओ की ड्ïयूटी लगाई गई है। इस प्रकार से विधानसभा क्षेत्र में 193 बीएलओ तथा 16 सुपरवाईजर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कालांवाली विस क्षेत्र में कुल एक लाख 74 हजार 669 मतदाता हैं, जिनमें 92 हजार 920 पुरूष तथा 81 हजार 745 महिला मतदाता हैं। इनमें 252 दिव्यांग मतदाता व 445 सर्विस वोटर भी शामिल हैं।

उन्होंनेे बताया कि सभी बीएलओज को हिदायत जारी की गई है कि वे वोटर स्लीप वितरण कार्य में किसी प्रकार की कोताही ना बरतते हुए इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करे। उन्होंने बताया कि सही वोटर स्लीप वितरण का कार्य मतदान प्रतिशतता बढोतरी में सहायक सिद्घ होगा। इसलिए सभी बीएलओज को  हर मतदाता तक वोटर स्लीप पहुंचाने के निर्देश जारी किए गए हैं। 

इस अवसर पर बीडीपीओ वेदपाल सिंह, चुनाव कानूनगों अविनाष सहित कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ व सुपरवाईजर मौजूद थे।

पीएम-विश्वकर्मा योजना से दस्तकारों के जीवन स्तर में होगा सुधार: मोनिका गुप्ता

ईवीएम की हुई रेंडमाइजेशन, कौन सी मशीन किस बूथ पर जाएगी का हुआ निर्धारण

सिरसा, 3 मई।

ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से राजनीतिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रेंडमाइजेशन प्रक्रिया की गई पूरी

सिरसा लोकसभा चुनाव में विधानसभा क्षेत्र के किस बूथ पर कौन सी ईवीएम जाएगी इसका निर्धारण रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत किया गया। रेंडमाइजेशन प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाईन माध्यम से चुनाव  पर्यवेक्षक सौरभ कुमार की अध्यक्षता में पूरा किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त प्रभजोत सिंह व चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। 

स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में ईवीएम व वीवीपैट की द्वितीय रेंडमाइजेशन की गई। इससे  पूर्व ईवीएम मशीन की प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जा चुका है। प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में ईवीएम मशीनों के लिए विधानसभा क्षेत्रों का निर्धारण किया गया था। आज ईवीएम व वीवीपैट की दूसरी रेंडमाइजेशन कर विधानसभा क्षेत्र के किस बूथ पर कौन सी मशीन जाएगी का निर्धारण किया गया। उन्होंने उपस्थित राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों व प्रत्याशियों से कहा कि ईवीएम मशीनों के बूथ निर्धारण की पूरी प्रक्रिया ऑनलाईन माध्यम से की गई है। इस अवसर पर एआरओ एवं अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर सहित संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। 

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने रैंडमाइजेशन करके प्रत्याशियों को इस प्रक्रिया के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से रैंडमाइजेशन के आधार पर ही ईवीएम वीवीपैट मशीनें भेजी जाएंगी। उपायुक्त ने सभी पोलिंग पार्टियों के लिए चुनाव प्रक्रिया सबंधी जानकारी के लिए ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ-साथ माईक्रो ऑब्जर्वरों को पूरी चुनाव प्रक्रिया के साथ-साथ ईवीएम के उपयोग बारे भी प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि मतदान के लिए ईवीएम तैयारी की पूरी प्रक्रिया को वे उपस्थित रहकर देख सकते हैं। 

इस अवसर पर एआरओ एवं एसडीएम डबवाली ओम प्रकाश, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम फतेहाबाद सुरजीत नैन, एसडीएम रतिया डा. किरण सिंह, एसडीएम नरवाना जगदीप सिंह, सीटीएम जयवीर सिंह, डीआरओ राजेंद्र, तहसीलदार चुनाव राम निवास सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। 

पीएम-विश्वकर्मा योजना से दस्तकारों के जीवन स्तर में होगा सुधार: मोनिका गुप्ता

स्वीप कार्यक्रम के तहत गांव पनिहारी में स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर ग्रामीणों को 12 मई को मतदान के लिए प्रेरित किया

सिरसा, 3 मई। 

बूढे हो या जवान स ाी करें मतदान के नारों से गूंजा गांव पनिहारी

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम चुनाव 2019 में सौ प्रतिशत मतदान के लिए अनेकों प्रयास कर रहा है। लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया हुआ है। इसी कड़ी में गांव पनिहारी में स्कूली बच्चों ने पूरे गांव में रैली निकाली। विद्यार्थियों के सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो के नारों से गांव की सभी गलियां गूंजयमान हो गई। रैली का आयोजन कानूनगो श्रवण उपाध्याय तथा पटवारी परमिंद्र सिंह के नेतृत्व में किया गया।

कानूनगो श्रवण उपाध्याय ने कहा कि 12 मई को होने वाले मतदान में हर पात्र नागरिक भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने गांव में घर-घर जाकर लोगों से मतदान के लिए प्रेरित किया और मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया। उनके साथ पटवारी परमिंद्र सिंह ने भी बच्चों के साथ रैली में भाग लिया और लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। रैली मेंं बच्चों ने वोट हमारा है अधिकार करें ना इसे बेकार, बुढे हो या जवान सभी करें मतदान, र्नि ाय हो मतदान करेंगे, देश का हम स मान करेंगे आदि नारों से ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया। 

इस अवसर पर प्रिंसिपल देवानंद, अध्यापक सुनील खुराना, सीमा, रीतू, स्वर्णजीत, ममता सुखीजा तथा अमित पारिक सहित स्कूल स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित थे। 

पीएम-विश्वकर्मा योजना से दस्तकारों के जीवन स्तर में होगा सुधार: मोनिका गुप्ता

गैस एजेंसियों व पैट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारियों ने स्टीकर लगाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

सिरसा, 3 मई।

स्वीप के तहत किया मतदाताओं को जागरुक

स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने कहा कि मत का प्रयोग करना हमारा नैतिक कत्र्तव्य है और लोकतंत्र की परम्पराओं को बनाए रखने के लिए नई आशाओं, अभिलाषाओं, कर्म, प्रेरणा तथा निर्माण कार्य क्षमताओं के साथ आगे बढऩे के लिए अपने कर्तव्य एवं अधिकार का निर्वाहण करना सुनिश्चित करें।

वे आज शहर के पैट्रोल पंप व गैस एजेंसी में कर्मचारियों व मतदाताओं को जागरुक कर रहे थे। अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में जिला में स्वीप कार्यक्रम तेज गति से आगे बढ रहा है। मास्टर ट्रेनर ने आज भूपेंद्रा गैस एजेंसी व रिलायंस पैट्रोल पम्प पर आने-जाने वाले वाहनों पर ‘सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दोÓ व ‘सिरसा का अभिमान-शतप्रतिशत मतदानÓ के स्टीकर चिपकाकर अभियान की शुरूआत की। 

उन्होंने भूपेंद्रा गैस एजेंसी में पहुंच कर वहां पर सभी भरे सिलैंडरों पर स्टीकर चिपकाए, ताकि मतदान का संदेश घर-घर पहुंचे। उन्होंने घर-घर सिलेंडर पहुंचाने वाले कर्मचारियों को भी आग्रह किया कि वे सिलेंडर वितरण के समय भी लोगों को 12 मई को मतदान करने का संदेश दें। रिलायंस पैट्रोल पम्प पर आने-जाने वाले वाहनों पर स्टीकर लगाए गए। सभी के मोटर साईकल, कार, जीप, बस, ट्रक, ऑटो रिक्शा एवं मोबाइल आदि पर स्टीकर चिपकाए और पैट्रोल पम्प के सभी कर्मचारियों को संदेश दिया कि वे इस महापर्व में 12 मई तक जोश के साथ देशहित में अपनी जिम्मेवारी निभाएंगे। 

सभी गैस एंजेसियों एवं पैट्रोल पम्प मालिकों ने यह आश्वासन दिया कि प्रशासन द्वारा चलाए गए इस महाभियान में पूरा सहयोग करेंगे और यहां आने वाले आमजन को इसी तरह संदेश देकर 12 मई को मतदान में  भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। 

पीएम-विश्वकर्मा योजना से दस्तकारों के जीवन स्तर में होगा सुधार: मोनिका गुप्ता

मिर्जापुर कलस्टर में कचरा प्रबंधन बारे डीडीपीओ ने ली अधिकारियों की बैठक

सिरसा, 3 मई।

कलस्टर स्तर पर ग्राम पंचायतों की सहमति अनुसार कचरा डालने के लिए स्थान निर्धारित करने के आदेश

जिला के खंड ऐलनाबाद में बनाए गए मिर्जापुर कलस्टर में तरल व ठोस कचरा प्रबंधन बारे जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कूलभूषण बंसल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मिर्जापुर कलस्टर में कचरा प्रबंधन प्रोजैक्ट बारे चर्चा की गई तथा अधिकारियों को इस दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ऐलनाबाद कीर्ति सिरोहीवाल, ग्राम सचिव राम सिंह, रविंद्र, सरपंच प्रतिधि अमृतसर कलां हरभंज ङ्क्षसह, अमृतसर खुर्द सरपंच बलविंद्र सिंह, मिर्जापुर सरपंच प्रतिनिधि गुरमंगत सिंह, जिला सलाहकार सुखविंद्र सिंह सहित अधिकारी व ग्राम पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

डीडीपीओ ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कूड़ा-करकट के उचित निष्पादन हेतू खंड ऐलनाबाद में मिर्जापुर कलस्टर बनाया गया है। कलस्टर के अंतर्गत मिर्जापुर, अमृतसर कलां, अमृतसर खुर्द, ठोबरियां, प्रतापनगर, तलवाड़ा खुर्द के गांव आते हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे कलस्टर स्तर पर कूड़ा-करकट के उचित प्रबंधन के लिए गंभीरतापूर्वक कार्य करें। उन्होंने बीडीपीओ ऐलनाबाद से कहा कि वे कलस्टर के अंतर्गत आने वाले गांवों की पंचायत की सहमति अनुसार कलस्टर पर कूड़ा डालने के लिए स्थान निर्धारित करें। इसके अलावा इस प्रोजैक्ट पर आने वाले खर्च का एस्टिमेंट तैयार करें तथा प्रोजैक्ट की मोनिटरिंग के लिए एक टीम का गठन भी करें, ताकि कार्य सुचारू रूप से हो सके। 

उन्होंने कहा कि ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए लोगों में जागरूकता लाना बहुत जरूरी है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्र में पेटिंग, स्लोगन आदि के द्वारा प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि एक स्वच्छता एप भी तैयार किया जाए, ताकि लोग इस प्रोजैक्ट के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़कर इस कार्य में अपना सहयोग कर सकें। उन्होंने पंचायती राज के उप मंडल अधिकारी को निर्देश दिए कि इस कार्य में जो भी तकनीकी सहयोग खंड विकास पंचायत अधिकारी को चाहिए वो उपलब्ध करवाएं, ताकि जल्द से जल्द प्रोजैक्ट पूरा किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों व सरपंचों से 30 सितंबर तक ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के कार्य को पूरा करें।