Posts

*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

उपायुक्त की अध्यक्षता में मतगणना पर्यवेक्षक की मौजूदगी में कम्प्यूटराईज तरीके से सम्पन्न हुई रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया

सिरसा 22 मई।

मतगणना के लिए रेण्डमाईजेशन से हुआ विधानसभा क्षेत्रों का निर्धारण

सिरसा लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए ड्ïयूटी निर्धारण हेतू गत सायं लघुसचिवालय स्थित एनआईसी के वीडियो कॉफ्रेंस रूम में द्वितीय रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया का सफलतम समापन किया गया। रेण्डमाईजेशन की पूरी प्रक्रिया जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह की अध्यक्षता में मतगणना पर्यवेक्षक कंवर बहादुर सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम डबवाली औमप्रकाश, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम कालांवाली विनोद खत्री, सिटीएम जयबीर यादव, डीआरओ राजेंद्र सिंह, चुनाव तहसीलदार रामनिवास, एडीआईओ सुषमा मौजूद थी। रेण्डमाईजेशन उपरांत उपायुक्त ने सभी एआरओ को मतगणना प्रक्रिया संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ-साथ मतगणना प्रक्रिया के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों बारे अवगत करवाया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना प्रक्रिया संबंधी सभी एआरओ को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2019 की मतगणना 23 मई को की जाएगी। इसी कड़ी में सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में की जाएगी। मतगणना का कार्य आयोग द्वारा निर्धारित समय प्रात: 8 बजे से शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना में अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्ïयूटी निर्धारण के लिए आज द्वितीय रेण्डमाईजेशन की गई। द्वितीय रैण्डमाईजेशन से मतगणना अधिकारियों व कर्मचारियों को विधानसभा क्षेत्र अलॉट किए गए हैं यानि किस अधिकारी व कर्मचारी को किस विधानसभा क्षेत्र की मतगणना करनी है का निर्धारण हुआ है।

उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में तृतीय रेण्डमाईजेशन 23 मई को यानि की मतगणना के दिन प्रात: 5 बजे की जाएगी, जिसमें कर्मचारियों को टेबल अलॉट होंगी, जिसमें कर्मचारियों को टेबल निर्धारित होंगी, यानि कौन कर्मचारी किस टेबल पर मतगणना प्रक्रिया बाबत ड्ïयूटी पर रहेगा का निर्धारण होगा। उन्होंने बताया कि द्वितीय रेण्डमाईजेशन की पूरी प्रक्रिया कम्प्यूटर के माध्यम से सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई है। आयोग के निर्देशानुसार रिकार्ड के लिए मतगणना से संबंधित सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने रेण्डमाईजेशन उपरांत उपस्थित सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना प्रक्रिया संबंधी बरती जाने वाली सावधानियों व चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों बारे अवगत करवाया।