Posts

अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

सिरसा वासियों ने लगाई एकता की दौड़, राष्ट्रीय एकता की ली शपथ

सिरसा, 31 अक्तूबर।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन 


            लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर स्थानीय भगत सिंह स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम जयवीर यादव ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। मुख्यअतिथि ने स्टेडियम से मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व उन्होंने उपस्थित सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। सरदार वल्लभाई भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित रन फोर यूनिटी की मैराथन दौड़ में विभिन्न स्कूलों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं, कर्मचारियों सहित आमजन ने भाग लिया और एकता की भावना की सुदृढता के लिए एक होकर दौड़ लगाई।


                देशभर में आज पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। सरदार वल्लभाई पटेल ने देश की आजादी के बाद विभिन्न रियासतों को जोडऩे का कार्य किया। उनकी जयंती पर 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में देशभर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। स्थानीय भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।


                मैराथन को एसडीएम जयवीर यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ में शहीद भूमनशाह चौक, बाई पास रोड से हुडा कालोनी रोड, हाउसिंग बोर्ड से बरनाला रोड़ होते हुए वापिस स्टेडियम में समापन हुई। एकता की दौड़ में स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों व सरकारी कर्मचारियों के अलावा शहरों की सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं व आमजन ने भाग लेकर जिलावासियों को राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।


इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान, डीएसपी राजेश कुमार व जगदीश काजला, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार बेनीवाल, ईओ एमसी अमन ढांडा, सीडीएलयू से राजेश छिकारा, डीपी राजेंद्र कुमार, अनिल कुमार, हरमन सिंह, हरी सिंह, भूप सिंह, सुखमंदर सिंह, विकास ज्याणी, वरिष्ठï नागरिक एसोसिएशन के अध्यक्ष लालचंद गोदारा, पार्षद सुमन शर्मा, प्रदीप रातुसरिया, सुनील बामणिया, भोजराज गुर्जर, कृष्ण यादव, एमएस हांडा, सुरेश कुमार ढोसीवाल, आरके खटक सहित भारी संख्या में खिलाडिय़ों व आमजन ने भाग लिया। 

Watch This Video Till End….

चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का हो रहा आयोजन

मुख्यमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर सैक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे।

प्ंाचकूला, 31 अक्तूबर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारे लिए देश पहले है, बाकी सब बाद में है। देश की एकता व अख्ंाडता हमारे लिए सर्वोपरि है। मुख्यमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर सैक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि 31 अक्तूबर के दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पिछले पांच वर्षों से मनाया जा रहा है। आजादी के बाद 562 रियासतों में बंटे हुए देश को सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एकता के सूत्र में बांधकर ऐसा अतुलनीय कार्य किया, जिसकी मिसाल विश्व में कहीं भी नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद तीन रियासतों का विलय अधूरा रह गया था। जिसमें दो रियासतों हैदराबाद व जूनागढ़ का विलय सरदार पटेल ने दृढ़ निश्चय दिखाते हुए भारतभूमि में किया। उन्होंने कहा कि ऐसे ही दृढ़ संकल्प से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 को निष्प्रभावी करते हुए जम्मू कशमीर को भारत का अभिन्न अंग बनाकर सरदार पटेल के एक राष्ट्र के स्वपन्न को साकार किया है। नौजवानों को आहवान् करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए देश की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे , हम करेंगे को नारे तक ही सीमित नहीं रहने देना, हमें इसे ठोस धरातल पर उतारकर देश की एकता व अखंडता की रक्षा करनी है। इस रन फाॅर यूनिटी दौड़ का उद्देश्य है कि हम देश की रक्षा करने में सबसे आगे रहेंगे।


मुख्यमंत्री ने उपस्थित युवाओं, विद्यालय व महाविद्यालय के विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, आईटीबीपी व हरियाणा पुलिस के जवानों व पंचकूला वासियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता शपथ दिलाई। उन्होंने रन फाॅर यूनिटी की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया व स्वंय भी इस दौड़ में भाग लिया।


इस अवसर पर पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि देश की एकता व अखंडता के लिए बलिदान की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे बड़ी एकता की प्रतिमा का निर्माण करके देश के युवाओं के सामने एक आदर्श को सजीव रूप प्रदान किया है। इससे न केवल वर्तमान बल्कि भविष्य की पीढ़ियां भी एकता और अखंडता को अक्ष्क्षुण रखने वाले सरदार वल्लभ पटेल जैसी महान् विभूति से प्रेरणा लेगी।


कार्यक्रम में कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….