Posts

World Heart Day : Chandigarh to Mohali Bikeathon Spreads Message on Heart Safety, Clean Surroundings Shalby Mohali Bikeathon Unites 300 Riders for Heart Health, Cleaner City

भजन मंडलियों ने गीतों के माध्यम से दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

सिरसा, 7 जून।

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत विभाग की भजन मंडलियों ने एक दर्जन से भी गांवों को कवर कर लिया है। उन्होंने बताया कि विभागीय एवं सूचिबद्घ भजन पार्टियां भजनों व गीतों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी देकर उन्हें लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।


                इसी कड़ी में बुटा सिंह एंड पार्टी ने गांव जमाल में लोगों को गीतों व भजनों के माध्यम से सरकार की आयुष्मान भारत, जल ही जीवन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उज्जवला योजना, भावांतर भरपाई योजना, सक्षम युवा योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली का कंप्यूटरीकरण तथा पेंशन की राशि को सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर करने आदि योजनाओं से अवगत करवाया और अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। 


                इसके अलावा लाला राम, जुगती राम, संतोष व प्रीतम सिंह एंड पार्टी ने प्रदेश सरकार की नई खेल नीति, वृद्घावस्था पैंशन, बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था, प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुकन्या समृद्घि योजना, ई-स्टांपिंग, ई-रजिस्टे्रशन, सीएम विंडो, अटल सेवा केन्द्रों आदि योजनाओं के बारे में गीतों व भजनों के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी।


                उल्लेखनीय है कि विशेष प्रचार अभियान के तहत विभागीय एवं सूचिबद्घ पार्टियों जिला के 324 गांवों को कवर करेगी। यह अभियान जिला में 3 जुलाई तक चलाया जाएगा। 

Watch This Video Till End….