Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

समैम स्कीम अंर्तगत निकाला 168 कृषि यंत्रों का ड्रा

सिरसा, 30 मई। 

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा समैम योजना के तहत स्थानीय पंचायत भवन में विभिन्न कृषि यंत्रों का ड्रा निकाला गया। कृषि यंत्रों का ड्रा जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी कुलभूषण बंसल की अध्यक्षता में निकाला गया।

डीडीपीओ कुलभूषण बंसल ने बताया कि डीएसआर, मल्टीक्रोप प्लांटर, रिपर बाईंड, पैडी ट्रांसप्लाटर, स्ट्रा बेलर, स्ट्रा बेलर, हे-रेक व ट्रैक्टर कृषि यंत्रों के लिए ड्रा निकाला गया। उन्होंने बताया कि डीएसआर के लिए 35 सफल आवेदकों का ड्रा निकाला गया जिनमें एसएफ कैटेगरी के 17, महिला किसान कैटेगरी के 10, अनुसूचित जाति के किसानों के 2, जनरल कैटेगरी के 6 सफल आवेदक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मल्टीक्रोप प्लांटर के लिए 15 सफल आवेदकों का ड्रा निकाला गया जिनमें एसएफ कैटेगरी के लिए 7, महिला किसान कैटेगरी के लिए 4, अनुसूचित जाति के किसानों के लिए एक, जनरल कैटेगरी के लिए 3 आवेदक शामिल हैं। रिपर बाईंड के लिए 5 सफल आवेदकों का ड्रा निकाला गया जिनमें एसएफ कैटेगरी के 3, महिला किसान व  जनरल कैटेगरी के क्रमश: एक-एक आवेदक शामिल हैं।

डीडीपीओ कुलभूषण बंसल ने बताया कि डीएसआर, मल्टीक्रोप प्लांटर, रिपर बाईंड, पैडी ट्रांसप्लाटर, स्ट्रा बेलर, स्ट्रा बेलर, हे-रेक व ट्रैक्टर कृषि यंत्रों के लिए ड्रा निकाला गया। उन्होंने बताया कि डीएसआर के लिए 35 सफल आवेदकों का ड्रा निकाला गया जिनमें एसएफ कैटेगरी के 17, महिला किसान कैटेगरी के 10, अनुसूचित जाति के किसानों के 2, जनरल कैटेगरी के 6 सफल आवेदक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मल्टीक्रोप प्लांटर के लिए 15 सफल आवेदकों का ड्रा निकाला गया जिनमें एसएफ कैटेगरी के लिए 7, महिला किसान कैटेगरी के लिए 4, अनुसूचित जाति के किसानों के लिए एक, जनरल कैटेगरी के लिए 3 आवेदक शामिल हैं। रिपर बाईंड के लिए 5 सफल आवेदकों का ड्रा निकाला गया जिनमें एसएफ कैटेगरी के 3, महिला किसान व  जनरल कैटेगरी के क्रमश: एक-एक आवेदक शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी कैटेगरी के सफल आवेदकों का 50 प्रतिशत वेटिंग के लिए भी ड्रा निकाला गया।  यदि सफल आवेदकों में कोई लेने से मना करता है या आवेदकों के कागजात मे कमी पाई जाती है तो वेटिंग लिस्ट में रखे  आवेदन पत्रों पर विचार किया जाएगा। 

इन कृषि यंत्रों के ड्रा में उप कृषि निदेशक डा. बाबूलाल, सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र चौहान, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डा. सुनिल बैनीवाल, जिला बागबानी अधिकारी सतबीर शर्मा, खण्ड कृषि अधिकारी रानियां भागीरथ, प्रगतिशील किसान राजा राम, गांव शाहपुर बेगू से आशु, सदस्य स्वयं सहायता समूह गांव अलीकां एवं सैंकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित थे।