Posts

Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

समर कैंप का उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को निखारना: मगन लाल

पंचकूला:


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 में सात दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया है। कैंप में स्कूल के करीब 40 छात्र छात्राएं भाग ले रही है।

समर कैंप में म्यूजिक इंस्ट्रक्टर सतविंदर व नवतीन्द्र कौर , नृत्य की सिखलाई चारु शर्मा द्वारा छात्र छात्राओं को डांस, सांग,म्यूजिक , आर्ट क्राफ्ट, थिएटर व योगा आदि सिखाया जा रहा है।

विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता मगन लाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस प्रतियोगिता के युग में बच्चों को हर क्षेत्र की जानकारी होना अति आवश्यक है।

जब कभी आपके सामने स्वयं को सिद्ध करने का मौका हो तो उसका पूरा फायदा उठाएं। उन्होंने कहा कि समर कैंप का उद्देश्य केवल कुछ घंटे व्यतीत करना नहीं बल्कि इसमें बच्चों के आत्म विश्वास बढ़ाने व उनमें छुपी प्रतिभाओं को निखार कर सबके समक्ष पेश करना है। इस मौके पर स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

For Sale

Watch This Video Till End….