Posts

*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

Breaking News: दूसरी बार फिर कम हुए LPG के दाम

इस कड़ी में रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भारी गिरावट हुई है और लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली हैं। बीते महीने भी रसोई गैस के सिलेंडर के रेट में भी कमी देखने को मिली थी।

दरअसल, अब लोगों को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर सस्ते में मिलेंगे और इनकी कीमतों में 62.50 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है।

वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल और गैस की दाम में कमी आई है, जिसका लाभ देश के आम लोगों को मिला है।

गैस की कीमत कम होने पर भारत की सबसे बड़ी गैस कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन ने कहा है कि बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर लोगों के लिए 574.50 रुपए की कीमत में उपलब्ध है और यह दर आज से लागू हो चुकी है।

आज से कई मूलभूत वस्तुओं की कीमतों में भारी कटौती होने वाली हैं, जिसमें इलेक्ट्रिक कार और एसबीआई की सर्विस जैसी चीज़ें शामिल हैं।

जुलाई की माह में सरकार ने सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 100 रुपए की कटौती की थी।

Watch This Video Till End….

आपको बता दें कि सरकार ने जुलाई में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में पूरे 163 रुपए की कटौती की थी और तब इन सिलेंडर की कीमत 637 रुपए थी।

लेकिन आज इसकी कीमत में भारी गिरावट आई है और लोग इसको 574.50 रुपए में खरीद सकते हैं।

वहीं, लगभग हर एक ऑइल कंपनी महीने की शुरुआत में एलपीजी गैस की कीमतों का रिव्यू करती हैं।

साथ ही बीते कई महीनों से सिलेंडर के दाम में भारी गिरावट का सिलसिला जारी है। यह कटौती सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर पर है।

देश की राजधानी दिल्ली में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 497.37 रुपए है, लेकिन इससे पहले जून में रसोई गैस के रेट में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली थी। 

Watch This Video Till End….