Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जिला कलैक्टर पचंकूला द्वारा वर्ष 2019-20 के प्रथम चरण के लिए सपंत्तियों के कलैक्टर रेट का प्रस्तावित प्रारूप जिला पंचकूला की वैबसाईट पर अपलोड कर दिया

पंचकूला, 16 अप्रैल 

जिला कलैक्टर पचंकूला द्वारा वर्ष 2019-20 के प्रथम चरण के लिए सपंत्तियों के कलैक्टर रेट का प्रस्तावित प्रारूप जिला पंचकूला की वैबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है।

जिला कलैक्टर डाॅ0 बलकार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वैबसाईट का नाम पंचकूला डाॅट एनआईसी डाॅट इन है। इस वैबसाईट पर कोई भी व्यक्ति प्रस्तावित कलैक्टर रेट की जानकारी प्राप्त कर सकता है। यदि किसी व्यक्ति को इन कलैक्टर रेट पर कोई आपत्ति है अथवा वह कोई सुझाव देना चाहते है तो आगामी 15 दिनों में यह आपत्तिया व सुझाव दिये जा सकते है। इसके उपरांत सक्षम कमेटी द्वारा प्राप्त होने वाली आपत्तियों और सुझावों पर अंतिम निर्णय लेकर इन्हे स्वीकृृति हेतू भेज दिया जायेगा।