Posts

SKILLING IS IMPERATIVE FOR VIKSIT BHARAT 2047

अश्विन नवरात्र मेला के तीसरे दिन तक श्री माता मनसा देवी तथा काली माता मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा कुल 36 लाख 73 हजार 18 रुपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई तथा एक लाख 28 हजार 800 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किये।

पंचकूला, 1 अक्टूबर- अश्विन नवरात्र मेला के तीसरे दिन तक श्री माता मनसा देवी तथा काली माता मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा कुल 36 लाख 73 हजार 18 रुपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई तथा एक लाख 28 हजार 800 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किये।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि तीसरे नवरात्र तक श्रद्धालुओं द्वारा सोने के 21 तथा चांदी के 146 नग दान स्वरूप श्री माता मनसा देवी तथा काली माता के चरणों मे अर्पित किए गए। इसके अलावा यूएस के 41, कैनेडा के 110 डॉलर तथा 15 पोंड भी दान में चढ़ाये गए। 

उन्होंने बताया कि नवरात्र मेला के तीसरे दिन श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में 25 हजार 200 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए तथा कुल 11 लाख 41 हजार 313 रूपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की। उन्होंने बताया कि आज दूसरे नवरात्र के अवसर पर श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के 6 व चांदी के 31 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गए। इसके साथ ही कैनेडा के 25 डाॅलर भी दान स्वरूप अर्पित किए गए। 

Watch This Video Till End….

SKILLING IS IMPERATIVE FOR VIKSIT BHARAT 2047

29 सितंबर से 7 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले श्री माता मनसा देवी आश्विन नवरात्र मेला प्रबंधों की उपायुक्त ने की समीक्षा

पंचकूला, 6 सितंबर-

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला व काली माता मंदिर कालका में आश्विन नवरात्र मेले के आयोजन के लिए प्रशासन और पुलिस द्वारा किए जाने वाले प्रबधांे की समीक्षा की। माता मनसा देवी मंदिर के हाॅल में आयोजित इस बैठक में उन्होंने अधिकारियांे को सभी प्रबंध समय से पूरा करने के निर्देश दिए और कहा कि यह सुनिश्चित करें कि मेले के दौरान पाॅलिथीन का प्रयोग ना हो। उन्होंने कहा कि पाॅलिथीन के विकल्प के रूप में रेडक्राॅस अथवा बाल कल्याण परिषद के माध्यम से नष्ट होने वाले बैग के स्टाल स्थापित करवायें। 

उन्हांेने कहा कि मेले में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और मेले में आने वाले यात्रियों को भी स्वच्छता में सहयोग करने के लिए निरंतर प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यात्रियांे कि सुविधा के लिए स्वच्छ पेयजल के साथ-साथ शौचालय की भी व्यवस्था की जाएगी। नगर निगम द्वारा 4 मोबाईल शौचालयांे के साथ-साथ जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला परिसर में 70 अस्थाई शौचालय बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मेले में चिकित्सा सुविधा के लिए स्वास्थय विभाग द्वारा मोबाईल डिस्पेंसरी की सुविधा रखी जाएगी तथा नगर निगम द्वारा मेला परिसर में प्रतिदिन फोगिंग भी करवाई जाएगी।

For Sale

उपायुक्त ने कहा कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सुनिश्चित करेगा कि मेले मे लगी सभी दुकानों पर रेटलिस्ट जरूर लगी हो। उन्होेने कहा कि मेले मे बिकने वाले खाद्य पदार्थों के सैंपल भी लिए जाऐंगे। हरियाणा राज्य परिवाहन विभाग और सी.टी.यू. द्वारा यात्रियों के लिए विशेष बसेें चलाई जायेंगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मेले की तरफ जाने वाले सभी रास्तों की मरम्मत का कार्य भी समय पर पूरा करंे। अग्निशमन विभाग द्वारा चार फायरब्रिगेड की व्यवस्था की जायेगी।

मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 5 डी.एस.सी, 700 पुलिस कर्मी और 150 होमगाॅर्ड किए जाएगे तैनात

ए.सी.पी नुपुर बिश्नोई ने बताया कि मेला परिसर को 4 सैक्टर में विभाजित करके 5 डी.एस.पी., 700 पुलिस कर्मी और 150 हाॅमगॅार्ड तैनात किए जाऐंगे। भीड़ नियत्रित रखने के लिए 15 पुलिस नाके लगाए जाऐंगे तथा पार्किंग के लिए यातायत पुलिस कर्मी तैनात किए जाऐंगें। इसके अलावा मेले के ़सफल आयोजन के लिए अलग-अलग विभागों द्वारा किए गए प्रबंधों की समीक्षा की गई।

बैठक में एसडीएम सुशील कुमार, संपदा अधिकारी ममता शर्मा, ए.सी.पी. नुपुर बिश्नोई, श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एमएस यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….

SKILLING IS IMPERATIVE FOR VIKSIT BHARAT 2047

श्री माता मनसा देवी मन्दिर में पूजा अर्चना करते हुये श्रीमती रजनी सेखरी सिब्बल

पंचकूला, 13 अप्रैल –

वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती रजनी सेखरी सिब्बल ने आज श्री माता मनसा देवी मन्दिर में माता के दर्शन किये और हवन यज्ञ में आहुति डाली। उनके साथ उनके परिजन भी इस पूजा अर्चना में शामिल हुये।

श्रीमती सिब्बल ने इस अवसर पर कहा कि श्री माता मनसा देवी मन्दिर में उनकी गहरी आस्था है और वे प्रतिवर्ष यहां के दर्शन करती है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में नवरात्रो के दौरान की गई पूजा अर्चना का विशेष महत्व है और लाखों श्रृद्रालु वर्ष मंे दो बार आयोजित होने वाले नवरात्रे मेले में महामाई का आशीर्वाद ग्रहण करते है। उन्होंने श्रृृद्रालुओं की सुविधा के लिए श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा किये गये प्रबधों की सराहना की। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 आरोड़ा, सचिव श्रीमती शरदा प्रजापति सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

SKILLING IS IMPERATIVE FOR VIKSIT BHARAT 2047

भजन संध्या में भजन प्रस्तुत करते हुये गृह सचिव डाॅ0 एस0एस0 प्रसाद व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रंजू प्रसाद

पंचकूला, 13 अप्रैल-

श्री माता मनसा देवी मन्दिर में आयोजित चैत्र नवरात्रा मेला में गृृह सचिव डाॅ0 एस0एस0 प्रसाद ने भजन संघ्या कार्यक्रम का शुआरम्भ किया। भजन संध्या में गृह सचिव व धर्मपत्नी श्रीमती रंजू प्रसाद ने भजन पस्तुत किये और महामाई का गुणगान किया। इससे पूर्व उन्होंने महामाई के दर्शन किये और उनके साथ उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा व अन्य अधिकारी भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। 

डाॅ0 एस0एस0 प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि श्री माता मनसा देवी मन्दिर पूरे देश में विख्यात है और यहां देश-विदेश से श्रृृद्रालु नतमस्तक होकर अपनी मुरादे मांगते है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में सभी धर्मो के लोग श्रृृद्धा और उल्लास के साथ शामिल होते है। उन्होंने कहा कि मेले भारतीय संस्कृति की पहचान है और इन आयोजनों से भावी पिढ़ी को भारतीय संस्कृृति को समझने का अवसर मिलता है

गृह सचिव डाॅ0 एस0 एस0 प्रसाद व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रंजू प्रसाद जो डाक विभाग में वरिष्ट अधिकारी है ने भजन प्रस्तुत किये। मैली चादर आॅड कैसे इस दुआरे आऊं प्रस्तुत किया। इसी प्रकार डाॅ0 एस0एस0 प्रसाद ने भी, जग में राम रतन धन प्यारा भजन प्रस्तुत किया। उन्होंने तोरा मन दर्पण कहलाये, भले बुरे सब क्रर्मो को देखे और दिखायंे। माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी जोत जगाकर व अन्य भजन प्रस्तुत किये।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा ने गृह सचिव का स्वागत करते हुए मेले के आयोजन के लिए किये गए प्रबधों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को श्रृद्रालुओं द्वारा 1912266 रूपये की राशी दान के रूप में चढाई है। उन्होंने बताया कि इसमें से श्री माता मनसा देवी मन्दिर में 1586561 रूपये तथा काली माता मन्दिर कालका में 325705 रूपये का चढ़ावा प्राप्त हुआ है। दोनो मन्दिरों में चाँदी के 204 और सोने के 10 नग भी चढावे के रूप में प्राप्त हुये है। इस दिन श्रृृद्रालुओं ने कनाडा के 240 डाॅलर भी दान के रूप में चढाए है। उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक 12922515 रूपये की नगद राशी, सोने के 53 नग और चाँदी के 1088 नग दान के रूप में प्राप्त हुये है। उन्होंने बताया है कि यू0एस0ए0 के 104 डालर, कनाडा के 385 डाॅलर, आॅस्ट्रेलिया के 186 डाॅलर, न्यूजिलैंड के 20 डाॅलर तथा इंग्लैंड के 10 पौंड भी दान के रूप में प्राप्त हो चुके है।

SKILLING IS IMPERATIVE FOR VIKSIT BHARAT 2047

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कृष्ण मुरारी ने श्री माता मनसा देवी के लिये दर्शन

पंचकूला, 12 अप्रैल-

सातवें नवरात्र के उपलक्ष्य में आज पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कृष्ण मुरारी ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन किये। उन्होंने यज्ञशाला में आयोजित हवन में भी आहुति डाली। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रूपम श्रीवास्तवम, उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, एसडीएम पंकज सेतिया, श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसपी अरोड़ा व न्यायिक व प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अम्बाला मंडल की आयुक्त श्रीमती दिप्ती उमाशंकर ने भी मंदिर में की पूजा अर्चना

अम्बाला मंडल की आयुक्त श्रीमती दिप्ती उमाशंकर ने भी श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन किये और हवनयज्ञ में आहुति डाली। उन्होंने इस मौके पर कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल भारतीय संस्कृति की पहचान है बल्कि ऐसे स्थलों के दर्शन और भ्रमण करने से व्यक्ति को मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिलती हैं। उन्होंने कहा कि भारत आस्थाओं और परंपराओं का देश हैं और हरियाणा की संस्कृति में इन परंपराओं को विशेष महत्व है। उनके साथ हवनयज्ञ में उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, एस0डी0एम0 पंकज सेतिया, सी0ई0ओ0 एसपी अरोड़ा व अन्य अधिकारियों ने भी आहुति डाली। 

एस0पी0 अरोड़ा ने इस मौके पर बताया कि 11 अप्रैल को श्रीमाता मनसा देवी पंचकूला और काली माता मंदिर कालका में दान के रूप में 1743602 रुपये का नकद चढ़ावा तथा चांदी के 157 और सोने के दो नग प्राप्त हुए है। उन्होनंे बताया कि माता मनसा देवी मंदिर में 1422932 रुपये का नकद चढ़ावा, सोने के दो नग और चांदी के 130 नग, काली माता मंदिर कालका में 320670 रुपये का नकद चढ़ावा और चांदी के 27 नग चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए है। उन्होंने कहा कि कनाडा के 15 व न्यूजीलैंड के 20 डाॅलर दान के रूप में प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल तक एक करोड़ दस लाख दस हजार 246 रुपये का नकद चढ़ावा दान के रूप में प्राप्त हुआ है। 

SKILLING IS IMPERATIVE FOR VIKSIT BHARAT 2047

चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में 10 अप्रैल को श्री माता मनसा देवी पंचकूला और काली माता मंदिर कालका में 1660248 रुपये का नकद चढ़ावा दान के रूप में प्राप्त हुआ

पंचकूला, 11 अप्रैल

चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में 10 अप्रैल को श्री माता मनसा देवी पंचकूला और काली माता मंदिर कालका में 1660248 रुपये का नकद चढ़ावा दान के रूप में प्राप्त हुआ है। इसके अलावा चांदी के 140 और सोने के 3 नग, यू0एस0ए0 का एक और आस्ट्रेलिया के 170 डाॅलर भी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए है। 

श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में इस दिन 1350367 रुपये की नकद दान राशि, सोने के दो और चांदी के 114 नग चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए। इसी प्रकार काली माता मंदिर कालका में 309881 रुपये की नकद दान राशि, सोने का एक और चांदी के 26 नग चढ़ावे के रूप  में प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चढ़ावे के रूप में 9266644 रुपये की नकद राशि, सोने के 41 नग तथा चांदी के 727 नग दान के रूप में प्राप्त हुए है। इसके अलावा यू0एस0ए0 के 104 डाॅलर, कनाडा के 130 डाॅलर, आस्ट्रेलिया के 186 डाॅलर तथा इंग्लेंड के 10 पाॅड भी दान के रूप में प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्र का यह मेला 14 अप्रैल तक जारी रहेगा।

SKILLING IS IMPERATIVE FOR VIKSIT BHARAT 2047

श्री माता मनसा देवी मंदिर में नवरात्रों के दौरान भजन संध्या में अपनी प्रस्तुति देते कलाकार

पंचकूला, 10 अप्रैल-

भजन संध्या में ईश्वर शर्मा ने हरियाणवी भजनों में श्रद्धालुओं को किया मंत्रमुग्ध

श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में प्रतिदिन आने वाले हजारो श्रद्धालुओं के लिये जहां मेला प्रशासन द्वारा बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है वहीं प्रतिदिन भजन संध्या भी आयोजित की जा रही है। सायं 6.30 बजे से लेकर 9 बजे तक आयोजित होने वाली भजन संध्या में हर दिन अलग अलग भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देते है।

श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में प्रतिदिन आने वाले हजारो श्रद्धालुओं के लिये जहां मेला प्रशासन द्वारा बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है वहीं प्रतिदिन भजन संध्या भी आयोजित की जा रही है। सायं 6.30 बजे से लेकर 9 बजे तक आयोजित होने वाली भजन संध्या में हर दिन अलग अलग भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देते है।

श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा ने बताया कि भजन संध्या की इस कड़ी में 10 अप्रैल को कला चेतना मंच के कलाकार डाॅ0 कमलेश इंद्र सिंह शर्मा और मुकेश कुमार मोदगिल, 11 अप्रैल को विख्यात भजन गायक अमनदीप पाठक, 12 अप्रैल को भजन गायिका श्रीमती रंजू प्रसाद तथा 13 अप्रैल को कला एवं सांस्कृतिक विभाग की ओर से शमिंद्र शमी एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा महामाई का गुणगान किया जायेगा।

SKILLING IS IMPERATIVE FOR VIKSIT BHARAT 2047

चैत्र नवरात्र के दौरान श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन करते हुए उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह

पंचकूला, 9 अप्रैल-

6 से 14 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रों में श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला व काली माता मंदिर कालका में मेला आयोजित किया जा रहा है। आज उपायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के चेयरमैन डाॅ0 बलकार सिंह ने मंदिर में नतमस्तक होकर महामाई के दर्शन किये और यज्ञशाला में आयोजित हवन यज्ञ में अपने परिजनों के साथ आहुति डाली। 

उपायुक्त ने इस मौके पर कहा कि मेले और त्योहार भारतीय संस्कृति की पहचान हैं। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोग सम्मान के साथ इन आयोजनों का हिस्सा बनते है, जो अनेकता में एकता की भारती की अनूठी पहचान को प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने इस मेले में हरियाणा के साथ साथ देश के अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिये श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड द्वारा किये गये प्रबंधों की जानकारी भी प्राप्त की और उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं पर संतोष जाहिर किया। 

श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा ने बताया कि श्रीमाता मनसा देवी मेला पंचकूला व काली माता मंदिर कालका में तीसरे नवरात्र पर 8 अप्रैल को श्रद्धालुओं द्वारा 2044219 रुपये का नकद चढ़ावा चढ़ाया गया है। जिसमें से माता मनसा देवी में 1727006 रुपये तथा श्री काली माता मंदिर में 317213 रुपये का चढ़ावा चढ़ा है। 

उन्होंने बताया कि इस दिन चांदी के 83 नग, सोने के 9 नग भी चढ़ावे के रूप में दान किये गये है जबकि श्रद्धालुओं ने यू0एस0ए0 के 42 डाॅलर भी दान किये है। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी में चांदी के 52 व सोने के 5 तथा काली माता मंदिर में चांदी के 31 और सोने के 2 नग चढ़ाये गये है। इसके अलावा उन्होंने श्रद्धालुओं के लिये उपलब्ध करवाई जा रही पेयजल, शौचालय, परिवहन, स्वास्थ्य, स्वच्छता व यातायात सुविधाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को आवश्यक जानकारी और हिदायतें देने के लिये सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा प्रसारण केंद्र स्थापित किया गया है। इस केंद्र के माध्यम से अपने परिजनों व सहयोगियों से बिछुड़े हुए श्रद्धालुओं, बच्चों को मिलवाया जाता है और मेला परिसर से किसी श्रद्धालु का गुम हुआ सामान मिलने पर उसकी जानकारी भी प्रसारण केंद्र के माध्यम से दी जाती हैं। 

SKILLING IS IMPERATIVE FOR VIKSIT BHARAT 2047

खराब मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किये महामाई के दर्शन-उपायुक्त

पंचकूला, 8 अप्रैल-

श्री माता मनसा देवी चेत्र नवरात्र मेला पंचकूला और काली माता मंदिर कालका में आज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महामाई के दर्शन किये। मौसम खराब होने के बावजूद प्रातः काल से ही लंबी लाईनों में श्रद्धालु माथा टेकने के लिये अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे। पुरूषों के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलायें और बच्चे भी कतारों में खड़े थे। 

उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड पंचकूला द्वारा इस बार दोनों मंदिरों में दर्शनों के लिये की गई अतिरिक्त व्यवस्था होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के बावजूद किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी नहीं आई। अन्य सुविधाओं के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये मेला परिसर के नजदीक बस अड्डा और मुख्य द्वार के नजदीक डिस्पेंसरियां स्थापित की हुई है। इन डिस्पेंसरियों पर तैनात डाॅ0 मानव और डाॅ0 नूरी ने बताया कि दोपहर दो बजे तक 835 श्रद्धालु स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले चुके है। इसके अलावा आयुष विभाग द्वारा भी श्रद्धालुओं के लिये निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर स्थापित किया हुआ है और आवश्यकतानुसार श्रद्धालुओं को दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। 

श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा ने बताया कि विभिन्न संस्थाओं द्वारा मेला परिसर में 8 भंडारे लगाये गये है। इसके अलावा श्री कांवड सेवा दल द्वारा निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु रक्तदान कर रहे है। 

श्री अरोड़ा ने कहा कि 7 अप्रैल को लगभग 2 लाख श्रद्धालुओं ने महामाई के दर्शन किये। दोनों मंदिरों में 7 अप्रैल तक 2038446 रुपये का चढ़ावा, चांदी के 264 नग तथा सोने के 18 नग चढ़ावे के रूप में दान किये गये है। इसके अलावा यू0एस0ए0 21 डाॅलर, कैनेडा के 7 डाॅलर तथा इग्लैंड के 10 डाॅलर भी दान के रूप में प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि यह मेला 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। 

SKILLING IS IMPERATIVE FOR VIKSIT BHARAT 2047

श्री माता मनसा देवी मन्दिर पंचकूला और काली माता मन्दिर कालका में आज चैत्र नवरात्र मेलो का शुभारम हुआ

पंचकूला,

श्री माता मनसा देवी मन्दिर में पूजा अर्चना करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती केशनी अंानद आरोड़ा।

श्री माता मनसा देवी मन्दिर पंचकूला और काली माता मन्दिर कालका में आज चैत्र नवरात्र मेलो का शुभारम हुआ। हरियाण की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद आरोड़ा ने अपने परिजनों सहित प्रथम नवरात्रा की पूजा में भाग लिया और हवन यज्ञ में आहुति डाली। उन्होंने इस मौके पर श्रृृद्रालुओं व प्रदेश वासियों को चैत्र नवरात्र की मुबारकबाद दी और उनकें उज्जवल व खुशयाल जीवन की कामना की। पूजा अर्चना में उनके पति नरेन्द्र कुमार अरोड़ा, पंचकूला के अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एस0डी0एम0 पंकज सेतिया, श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा भी उपस्थित रहें। मेले में प्रातः 3 बजे से ही श्रृृद्रालु बड़ी संख्या में दर्शन के लिए लाईनों में अपना स्थान लें चुके थे। 

श्रीमती आरोड़ा ने जिला प्रशासन, पुलिस और श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड द्वारा श्रृदालुओं की सुविधा के लिए किए गए प्रबधों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वर्ष में 2 बार आयोजित होने वाले नवरात्र मेले में पंचकूला और कालका में हरियाणा के साथ-साथ चण्ड़ीगढ़, हिमाचल, पंजाब, उतर प्रदेश व राजस्थान सहित अन्य राज्यों के लाखों श्रृृद्रालु इन दोनों मन्दिरों में नतमस्तक होते है। उन्होंने बताया की श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड द्वारा अन्य प्रबधों के साथ-साथ समाज सेवा की गतिविधिया भी चलाई जा रही है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 आरोड़ा ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मन्दिर पंचकूला और काली माता मन्दिर कालका में 6 से 14 अप्रैल तक नवरात्र मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले मे आने वाले श्रृृद्रालुओं की सुविधा के लिए स्वस्छ पेयजल, शौचालयों, चिकित्सा सुविधा, सुविधाजनक परिवाहन सेवा सहित सभी आवश्यक प्रबंध किए गये है। मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा की दृष्टि से 5 डी0एस0पी0, 700 पुलिस कर्मी, 150 होम गार्ड जवान तैनात किए गए है। मेला परिसर को साफ सुधरा रखने के लिए श्राईन बोर्ड द्वारा तथा नगर निगम पंचकूला द्वारा पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी तैनात किए गए है। उन्होंने श्रृृद्रालुओं से भी अपील की वे भी मेला परिसर में सफाई रखने में सहयोग करंे। श्रृृद्रालुओं की सुविधा के लिए सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग पंचकूला कार्यालय द्वारा प्रसारण केंद्र स्थापित किया गया है। इस केंद्र पर 24 घंटे श्रृृद्रालुओं को आवश्यक सूचनाए देने के साथ-साथ गुम हुए यात्रियों, गुम हुए समान की जानकारी भी दी जा रही है।  

श्री आरोड़ा ने बताया कि 7 अपै्रल से लेकर 14 अपै्रल तक नरायणी अराधना स्थल पर भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विखायत भजन गायक महामाई का गुणगान करेगें। उन्होंने बताया की भजन संध्या में 7 अप्रैल को गजेन्द्र फोगाट, 9 अप्रैल को ईश्वर शर्मा, 10 अपै्रल को कला चेतन मंच तथा श्री मुकेश कुमार मुदगिल, 11 अपै्रल को अमनदीप पाठक, 12 अपै्रल को श्रीमती रंजु प्रसाद और 13 अप्रैल को शमिन्द्र शम्मी भजन प्रस्तुत करेगें।