Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

श्रीमाता मनसा देवी मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

श्रीमाता मनसा देवी मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

पंचकूला।- श्री शिव कांवड़ महासंघ चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से नववर्ष के पहले दिन श्रीमाता मनसा देवी मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ श्रीमाता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एमएस यादव ने किया। ट्रस्ट के प्रधान राकेश संगर ने यादव का स्वागत किया और नये साल की शुभकामनाएं दी। राकेश संगर ने बताया कि नये साल के पहले दिन रक्तदान शिविर की शुरुआत मां के दरबार से करते हैं। गत वर्ष 11 हजार यूनिट से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया गया था। वर्ष 2020 में 15 हजार यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। आज के शिविर में मां के दर पर माथा टेकने वालों ने बढ़चढ़ खूनदान किया। 138 यूनिट पीजीआई के डाक्टरों ने रक्त एकत्रित किया।  इस अवसर पर महामाई मनसा देवी चेरीटेबल भंडारा कमेटी, जिला रैडक्रॉस सोसायटी ने भी सहयोग किया। वहीं ट्रस्ट की ओर सेक्टर 5 में सांई संध्या के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर, अंगदान जागरुकता एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रैडक्रॉस की सचिव सविता अग्रवाल, रमेश कुमार, चेयरमैन सुभाष गुप्ता, देवेंद्र जिंदल, राजकुमारी, दिव्या गुप्ता, भारत भूषण, गुलशन कुमार, अश्विनी कुमार, लक्ष्मण सिंह रावत, दीपक शर्मा  भी उपस्थित थे। राकेश संगर ने बताया कि वर्ष 2019 में 171 कैंप आयोजित किये गये, जिसमेें 11 हजार 404 यूनिट रक्त किये गये। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादव श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में महामाई के दर्शन करने उपरांत पूजा अर्चना कर हवन में आहुति डालते हुए

पंचकूला, 10 अप्रैल-

श्रीमाता मनसा देवी चैत्र नवरात्र मेले के पांचवे दिन आज हरियाणा के पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादव ने मंदिर में पूजा अर्चना की और हवन में आहुति डाली। उन्होंने कहा कि श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में वर्ष में दो बार आयोजित होने वाले नवरात्र मेलों में विभिन्न राज्यों के लाखों श्रद्धालु महामाई का आशीर्वाद ग्रहण करते है। उन्होंने इस वर्ष नवरात्र मेले में श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड श्रद्धालुओं के लिये मंदिर में आने जाने के लिये की गई बेहत्तर व्यवस्था की सराहना की और कहा कि तीन लाईने बनाने से भक्तों को दर्शन के लिये अधिक समय तक इंतजार नहीं करना पड़ता और व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहयोग मिला है। उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में भी दर्शन किये। मंदिर में श्रद्धालुओं के लिये उपलब्ध सुविधाओं पर चर्चा की। 

श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा ने इस मौके पर बताया कि श्रद्धालुओं के लिये सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल को श्रीमाता मनसा देवी पंचकूला और काली माता मंदिर कालका में 1797127 रुपये का नकद चढ़ावा दान के रूप में प्राप्त हुआ है। इसके अलावा चांदी के 152 नग तथा सोने के 9 नग दान के रूप में प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि चढ़ावे के रूप में विदेश मुद्रा भी प्राप्त हुई है, जिसमें कनाड़ा के 70 डाॅलर और आस्ट्रेलिया के 11 डाॅलर शामिल है। उन्होंने बताया कि श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में 1476605 रुपये की नकद राशि, सोने के 8 नग और चांदी के 8 नग दान के रूप  में प्राप्त हुए है। इसी प्रकार काली माता मंदिर कालका में 320522 रुपये की नकद राशि, चांदी के 41 नग और सोने का एक नग दान के रूप में प्राप्त हुए है।