Posts

World Heart Day : Chandigarh to Mohali Bikeathon Spreads Message on Heart Safety, Clean Surroundings Shalby Mohali Bikeathon Unites 300 Riders for Heart Health, Cleaner City

जिला सचिवालय, पंचकूला में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त श्रीमति दीप्ती उमाशंकर।

पंचकूला 29 जुलाई-

अम्बाला मंडल की आयुक्त एवं मतदाता सूचियों के पूनः निरीक्षण कार्या की पर्यवेक्षक श्रीमती दीप्ती उमाशंकर ने आज जिला सचिवालय पंचकूला में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने 01 कालका और 02 पचकूला विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के पुनः निरीक्षण कार्य की समीक्षा की और राजनैतिक दलों के पदाधिकारिओं से भी जानकारी हासिल की।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि किसी भी मतदाता द्वारा देश में केवल एक ही स्थान पर वोट बनवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक से अधिक स्थान पर वोट बनवाना कानूनी तौर पर गल्त है और इसके लिये भारत निर्वाचन आयोग में कानूनी कार्यवाही प्रावधान किया हुआ है। उन्होने कहा कि कोई भी मतदाता टोल फ्री नम्बर 1950 पर डायल करके मतदाता सूचियों में अपने नाम की जानकारी तथा नया वोट बनवाने की जानकारी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार 30 जुलाई तक मतदाता सूचियों का पुनः निरीक्षण किया जा रहा है।

Watch This Video Till End….

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि 28 जुलाई तक पंचकूला जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 4429 लोगों वोट बनवाने के लिये आवेदन किया है। इसी प्रकार मतदाता सूचियों से मृतक व स्थानतरित लोगों के वोट कटवाने के लिये भी 683 आवेदन प्राप्त हुये है। उन्होंने बताया कि इस आवधि में 1219 मतदाताओं ने वोटर लिस्ट में अपने नाम में शुद्रिकरण के लिये तथा 210 मतदाताओं ने अपना वोट दूसरे मतदान केंद्र पर वोट स्थानतरित करवाने के लिये आवेदन किया है। आज की इस बैठक में एस.डी.एम एवं सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी ममता शर्मा, अतिरिक्त सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी राजेश पूनिया व अन्य सम्बधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Watch This Video Till End….