Posts

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

जिलावासी शतप्रतिशत मतदान कर दें जागरूकता का प्रमाण : नरेश ग्रोवर

सिरसा, 2 मई। 

‘सिरसा का अभिमान-शतप्रतिशत मतदानÓ के स्लोगन से मतदाताओं में बढ़ रहा मतदान के लिए उत्साह

मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने कहा कि मत का प्रयोग करना हमारा नैतिक कत्र्तव्य है और लोकतंत्र की परंपराओं को बनाए रखने के लिए नई आशाओं, अभिलाषाओं, कर्म, प्रेरणा तथा निर्माण कार्य क्षमताओं के साथ आगे बढऩे के लिए अपने कर्तव्य एवं अधिकारों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।

वे स्थानीय सैंट्रल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में विद्यार्थियों एवं स्टॉफ सदस्यों को 12 मई को लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित कर रहे थे। जिला में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता अभियान अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। 

मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने आसपास के सभी नौजवान, पुरूषों, महिलाओं, बुजुर्गों, रिश्तेदारों, आस-पड़ोस आदि को अपना नैतिक कत्र्तव्य समझाते हुए सारे काम छोड़कर बढ़चढ़ कर मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बगैर किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का सही प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या है या कोई जानकारी लेनी है अथवा कोई प्रलोभन देता है तो इसकी सूचना हैल्पलाईन न बर 1950 पर दें। उन्होंने कहा कि मतदान करें, जरूर करें, किसी को भी करें, लेकिन मतदान जरूर करें क्योंकि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मतदान प्रणाली एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सभी लोगों को समान रूप से भाग लेना अति आवश्यक है।

इस अवसर पर उन्होंने मतदान करने की शपथ दिलाई व मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गीत भी सुनाए। इसके अलावा स्कूल के बच्चों ने मतदाता संबंधी नारे लेखन व भाषण द्वारा अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर ने मतदाता जागरूक संबंधित प फलैट भी बांटे गए। साथ ही वाहनों व मोबाइलों पर मतदाता संबंधी नारे ‘सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दोÓ एवं ‘सिरसा का अभिमान-शतप्रतिशत मतदानÓ के स्टीकर लगाए गए। 

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक रमेश पंवार, नरेश पंवार एवं सुरेश पंवार ने यह आश्वासन दिया कि वे 12 मई को चुनाव में वोट डालने अवश्य जाएंगे और शतप्रतिशत मतदान करेंगे। 

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

दृष्टिबाधित जानकारी मतदाताओं को मिलेगी बे्रल लिपि वाली वोटर पर्ची : उपायुक्त

सिरसा, 25 अप्रैल।

सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 12 बे्रल लिपि जानकार दिव्यांग मतदाताओं को किया गया है चिन्हित

निर्वाचन आयोग लोकसभा आम चुनाव में शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रयासरत है। दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी बाधा व असुविधा के कर सके इसके लिए आयोग ने अलग से विशेष सुविधाएं मुहैया करवाने का निर्णय लिया है। जहां दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, रैंप, सहायक आदि की व्यवस्था की जाएगी वहीं ऐसे दृष्टिबाधित दिव्यांग मतदाता जो ब्रेल लिपि जानते हैं, उन्हें ब्रेल लिपि में वोटर स्लीप उपलब्ध करवाई जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सभी आवश्यक सुविधाओं बारे पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं और इस दिशा में कार्य जारी है। आयोग ने इस बार दृष्टिबाधित दिव्यांग मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि में सामग्री उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। जहां तक सिरसा लोकसभा क्षेत्र की बात हैं, प्रशासन द्वारा अभी तक क्षेत्र के ऐसे 12 दृष्टिबाधित दिव्यांग मतदाताओं की पहचान कर ली है, जो ब्रेल लिपि जानते हैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए क्षेत्र में पडऩे वाले सभी बूथों पर आवश्यकता अनुसार रैंप की व्यवस्था कर दी गई है। मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था पु ता की जाएगी। 

अभिभावक डीसी, एडीसी व संबंधित एसडीएम के दूरभाष नम्बर पर ब्रेल लिपि जानकार दिव्यांग मतदाता की जानकारी

उपायुक्त ने उपस्थित सभी एसडीएम,बीडीपीओ व कानूनगों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने संबंधित क्षेत्र में ऐसे दिव्यांग मतदाताओं की पहचान करें, जो बे्रल लिपि जानता हो, ताकि ऐसे मतदाताओं की सं या अनुसार अलग से मतदान करने के लिए अतिरिक्त प्रबंध किए जा सकें। उन्होंने इस संबंध मेें रिपोर्ट आज सायं 5 बजे तक भिजवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ब्रेल लिपिक जानकार दिव्यांगों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे डीसी कार्यालय के दूरभाष न बर 01666-248890, एडीसी 01666-247235, एडीएम सिरसा 94167-66035, एसडीएम डबवाली 9810004877, एसडीएम ऐलनाबाद 9812300904, एसडीएम कालांवाली 9996718732, सिटीएम 9896267488 पर संपर्क करके बे्रल लिपि जानकार दिव्यांग मतदाता के नाम सहित पूर्ण जानकारी दे सकते हैं।