NCP में शामिल – गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला
गुजरात : पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने मंगलवार को अहमदाबाद में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल हो गए। इस मौके पर एनसीपी चीफ शरद पवार भी मौजूद रहे। वाघेला के शामिल होने पर उनका जोरदार स्वागत किया। शंकरसिंह वाघेला गुजरात की राजनीति के पुराने खिलाड़ी हैं और पीएम नरेंद्र मोदी के राजनीतिक गुरु भी रहे हैं। वाघेला ने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था। जनविकल्प नामक मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ा लेकिन हार का मुंह देखना पड़ा। अब लोकसभा चुनाव आने वाले हैं। ऐसे में भाजपा के वो कटरनेता हैं और कांग्रेस का साथ भी छोड़ चुके हैं ऐसे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने उनको शामिल कर एक दांव खेला है। इस बार का एनसीपी गुजरात में वाघेला ने नाम पर चुनाव लड़ सकती है।