Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

लोकसम्पर्क विभाग की भजन पार्टियों ने किया 130 से भी अधिक गांवों में सरकार की नीतियों का प्रचार

सिरसा, 23 जून।   

           सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की प्रचार टीमों द्वारा विशेष प्रचार अभियान के तहत विभाग की भजन पार्टियों ने अब तक जिला के 130 से भी अधिक गांवों में कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। ये प्रचार टीमें गांव-गांव जाकर प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं, कार्यक्रमों व साढ़े चार साल की उपलब्धियों की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचा रही हैं।


उपनिदेशक एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डा. साहिब राम गोदारा ने बताया कि विभाग की 7 भजन पार्टियों 3 जून से विशेष प्रचार अभियान शुरू किया गया था जो 3 जुलाई तक चलेगा। एक माह के इस अभियान के तहत जिला के सभी गांवों को कवर किया जाएगा। अभियान के दौरान प्रचार अमले द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों व उपलब्धियों की जानकारी प्रदान की जा रही है। 

For Sale


      प्रचार अभियान के दौरान भजन पार्टियां प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, ई-रजिस्ट्री, ऑनलाइन स्थानांतरण योजना, फसल बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, किसान सम्मान योजना, श्रमिक योजना सरल केंद्र व अंतोदय केंद्र द्वारा दी जा रही सेवाओं एवं योजनाओं की  की जानकारी देने के साथ साथ अन्य सामाजिक योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है। भजन मंडलियों  द्वारा गीतों, भजनों, रागनियों  के माध्यम से ग्रामीणों को लोक शैली में बेहतर ढंग से यह जानकारियां दी जा रही हैं।


       उन्होंने बताया कि विभाग की भजन मंडलिया जिला के गांवों में विशेष प्रचार अभियान चलाकर लोगों को उन सभी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं ताकि  कोई भी पात्र व्यक्ति  इन योजनाओं का लाभ उठाने से  वंचित न रहे । इसके साथ ही भजन मंडलियों द्वारा  आमजन को इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 3 जुलाई तक जिला के सभी गांवों को विशेष प्रचार अभियान के तहत कवर किया जाएगा और इनके ग्रामीणों तक सरकार की योजनाओं की जानकारियां पहुंचाई जाएंगी।

Watch This Video Till End….