Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

Google ने 7वें चरण के मतदान को लेकर बनाया स्पेशल डूडल

Google ने 7वें चरण के मतदान को लेकर बनाया स्पेशल डूडल

भारत में लोकसभा चुनाव 2019 जारी है, जिसमें सभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर पलटवार कर रही हैं।

चुनाव 2019 (Elections 2019) को ध्यान में रखकर दिग्गज राजनीतिक पार्टियां जमकर प्रचार कर रही हैं और इस बार देश के लोगों की भी इन चुनावों पर नजर बना रखी है।

आज देश के 8 राज्यों की 58 सीटों पर मतदान का सातवां चरण जारी है और इसको ध्यान में रखकर दिग्गज टेक कंपनी Google ने स्पेशल डूडल बनाया है।

गूगल के डूडल में देखें को इसमें एक अंगुली बनी है, जिसमें स्याही लगी है। यह मतदान करने के बाद लगाई जाती है।

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Shabha Elections 2019) को लेकर गूगल ने अपने डूडल में वोट करने के तरीके को बताया है।

अगर आप भी गूगल के इस डूडल पर टैप करेंगे, तो आपको कैसे मतदान करें इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

19 मई 2019 आज सातवें चरण में बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड और चंडीगढ़ की सीटों पर मतदान जारी हैं।

अब तक छह चरण पूरे हो चुके हैं और 23 मई 2019 को परिणाम आएंगे।

आज सातवें चरण की वोटिंग जारी है। आपको बता दें कि आखरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी भी शामिल है।

अब तक छह चरण पूरे हो चुके हैं और 23 मई 2019 को परिणाम आएंगे।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के तहत 12 मई को पंचकूला जिला के कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के 25 मतदान केंद्रो से वैबकास्टिंग होगी

पंचकूला 11 मई-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बलकार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के तहत 12 मई को पंचकूला जिला के कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के 25 मतदान केंद्रो से वैबकास्टिंग होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिये सभी मतदान केंद्रो पर आवश्यक प्रबंध कर लिये गये है

उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के 10 और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के 15 मतदान केंद्रो से वैबकास्टिंग की जायेगी। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के कारणपुर, एस.डी.ओ आॅफिस पब्लिक हैल्थ कार्यालय, कालका राजकीय महाविद्यालय के नाॅर्थ विंग एच.एम.टी पिंजौर स्थित सेट विवेकानन्द मिलेनियम हाई स्कूल, एस.डी.ओ कृषि विभाग, राजकीय आई.टी.आई बिटना, टीपरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय के ईस्ट व मिडल विंग, अमरावती हाई स्कूल कालका तथा राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रायपुररानी स्थित मतदान केंद्रो से मतदान प्रक्रिया की वैबकास्टिंग होगी।

इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के राजकीय विद्यालय बुडनपुर, पंचकूला सतलुज पब्लिक स्कूल सैक्टर 2, दून पब्लिक स्कूल सैक्टर 21, पंचकूला संस्कृृति माॅडल राजकीय विद्यालय सैक्टर 20, राजकीय मिडल स्कूल अभयपुर, राजकीय विद्यालय रामगढ़, राजकीय उच्च विद्यालय खेतपराली, राजकीय विद्यालय रत्तेवाली, राजकीय विद्यालय कोट, राजकीय मिडल स्कूल खंगेसरा, राजकीय उच्च विद्यालय जलौंली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बतौड में स्थित मतदान केंद्रों से मतदान प्रक्रिया की वैबकास्टिंग की जायेगी।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

पंचकूला विधानसभा में चुनाव डयूटी पर तैनात कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण- उपायुक्त, और एस.डी.एम ने दिये आवश्यक दिशा- निर्देश

पंचकूला 7 मई-

लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के लिये तैनात किये गये कर्मचारियों को आज मतदान से जुड़े सभी पहलुओं का प्रशिक्षण दिया गया। इन्द्रधनुष आॅडीटोरियम सेक्टर 5 में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में आज मंगलवार को पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के स्टाफ को प्रातः व सांयकालीन सत्र में इस तरह का प्रशिक्षण दिया गया। 

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बलकार सिंह ने उपास्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि बेहतर कार्यप्रणाली के लिये सम्बधित कार्य का सही ज्ञान होना जरूरी है, चुनाव में तैनात हर कर्मचारी व अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका है, सब को अपना दायित्व अच्छे से निभाकर चुनाव को सम्पन्न करवाना है। उन्होंने कहा कि मतदान केद्रों पर तैनात कर्मचारी निष्पक्षता से कार्य करे और उनके व्यवहार में निष्पक्षता नजर भी आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डयूटी के दौरान किसी भी राजनैतिक दल की मेहमान नवाजी स्वीकार न करें। उन्होंने कहा कि यह सूनिश्चित करे कि चुनाव आरम्भ होने से पहले माँक पोल जरूर होना चाहिए और बैल्ट यूनिट पर अंकित सभी प्रत्याशियों को माँक पोल के दौरान वोट डालकर जरूर देखे और यहा पूरी प्रक्रिया विभिन्न पार्टियों के चुनाव एजेंटों की उपस्थिति में होनी चाहिए। उन्होने चुनाव डयूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

उन्होंने आगे कहा कि कर्मचारी प्रशिक्षण के दौरान अपने हर सदेंह का निवारण करे ताकि उन्हे मतदान के दिन कोई परेशानी का सामना न करना पडे। उन्होंने कहा कि यदि कही कोई दिक्कत आती है तो तुरंत सैक्टर आॅफिसर या जोनल मैजिस्ट्रेट से सम्पर्क करे। उन्होंने कहा कि चुनाव डयूटी पर तैनात कर्मियों के सहयोग के लिये प्रशासन के सभी अधिकारी तत्पर व उपलब्ध रहेगें। एस.डी.एम पंकज सेतिया ने बताया कि तैनात किये गये सभी कर्मियों को प्रथम चरण के प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया तथा ई.वी.एम व वी.वी.पैट के संचालन की विस्तृृत जानकारी दी जा चुकी है और अब द्वितीय चरण में उसी प्रक्रिया को दौहराया जा रहा है ताकि कही भी गल्ती की गुंजाईश न रहे। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर ने मतदान आरम्भ करवाने से पूर्व किये जाने वाले माँक पोल, मतदान के दौरान टैंडर वोट, चैलेंज वोट, मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ई.वी.एम को सील करने, पीठासीन अधिकारी द्वारा फाॅर्म 17 सी में दी जाने वाली जानकारी, मतदान समाप्ति पर भरे जाने वाले दस्तावेज सहित पूरी मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तृृत जानकारी दी गई। इसके अलावा अलग-अलग समूहों में ई.वी.एम व वी.वी.पैट के संचालन की व्यवाहरिक जानकारी भी गई।

इस कार्यक्रम में एस.डी.एम पंकज सेतिया, एस.डी.एम कालका मनीता मलिक, तहसीलदार रायपुररानी राजेश पुनिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 में जिला पंचकूला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे

पंचकूला, 26 अप्रैल-

एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 में जिला पंचकूला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के तहत 27 अप्रैल को पंचकूला जिला के मुख्य विद्यालयों से जागरूकता रैलियां निकालकर शहरवासियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों की रैलियों के इस कार्यक्रम में 27 अप्रैल को प्रातः 9 बजे उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह सेक्टर-20 स्थित राजकीय संस्कति माॅडल स्कूल से रैली को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसी दिन प्रातः 9 बजे ही सेक्टर-12 स्थित सार्थक माॅडल स्कूल से अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, सेक्टर-19 स्थित राजकीय विद्यालय से नगराधीश गगनदीप सिंह, सेक्टर-7 स्थित राजकीय विद्यालय से एसडीएम कालका श्रीमती मनीता मलिक, सेक्टर-6 स्थित राजकीय विद्यालय से जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी जागरूकता रैलियों को रवाना करेंगे। इसके अलावा राजकीय विद्यालय अभयपुर, बुढ़नपुर, कुंडी तथा सेक्टर-17 स्थित राजकीय विद्यालयों से शिक्षा विभाग के अधिकारी ऐसी रैलियों को रवाना करेंगे। 

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये आयोजित किये जायेेंगे जागरूकता कार्यक्रम-उपायुक्त

पंचकूला, 25 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में कार्यक्रमों के प्रबंधों के लिये अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में जिला पंचकूला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के तहत 27 अप्रैल को पंचकूला जिला के मुख्य विद्यालयों से जागरूकता रैलियां निकालकर शहरवासियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया जायेगा। इसके अलावा 28 अप्रैल को प्रातः 11 बजे सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में ऐसे मतदाताओं के लिये विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिनका जन्मदिवस 12 मई को है।

डाॅ0 बलकार सिंह आज लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में इन कार्यक्रमों के प्रबंधों के लिये अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। स्कूली बच्चों की रैलियों के इस कार्यक्रम में 27 अप्रैल को प्रातः 9 बजे उपायुक्त सेक्टर-20 स्थित राजकीय संस्कति माॅडल स्कूल से रैली को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसी दिन प्रातः 9 बजे ही सेक्टर-12 स्थित सार्थक माॅडल स्कूल से अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, सेक्टर-19 स्थित राजकीय विद्यालय से नगराधीश गगनदीप सिंह, सेक्टर-7 स्थित राजकीय विद्यालय से एसडीएम कालका श्रीमती मनीता मलिक, सेक्टर-6 स्थित राजकीय विद्यालय से जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी जागरूकता रैलियों को रवाना करेंगे। इसके अलावा राजकीय विद्यालय अभयपुर, बुढ़नपुर, कुंडी तथा सेक्टर-17 स्थित राजकीय विद्यालयों से शिक्षा विभाग के अधिकारी ऐसी रैलियों को रवाना करेंगे। 

एसडीएम पंकज सेतिया ने बताया कि 28 अप्रैल को प्रातः 11 बजे सेक्टर-1 पंचकूला स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में ऐसे मतदाताओं के लिये विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिनका जन्म दिवस मतदान के दिन 12 मई को है। इस कार्यक्रम में उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ऐसे मतदाताओं को मतदान के लिये प्रोत्साहित करने के साथ साथ अन्य मतदाताओं को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित करने के लिये आवश्यक जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर एक प्रश्नोतरी का आयोजन किया जायेगा और प्रश्नों के सही जवाब देने वाले मतदाताओं को उपायुक्त सम्मानित भी करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला में 960 ऐसे मतदाता है, जिनका जन्म दिवस 12 मई को है। 

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त – लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में हरियाणा में होने वाले चुनाव के लिये 1़6 अप्रैल से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी

पंचकूला, 15 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में हरियाणा में होने वाले चुनाव के लिये 1़6 अप्रैल से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी। उन्होंने बताया कि अंबाला (आरंक्षित) लोकसभा क्षेत्र के लिये सभी नामांकन अंबाला स्थित उपायुक्त कार्यालय में दाखिल होंगे। अंबाला के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इस लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी है। 

उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र 23 अप्रैल तक दाखिल किये जा सकते है। उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल तक प्राप्त होने वाले नामांकन पत्रों की जांच 24 अप्रैल को होगी। उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी नामांकन वापिस लेने के इच्छुक होंगे, वे 26 अप्रैल तक अपना नामांकन वापिस ले सकते है। उन्होंने बताया कि लोकसभा के लिये मतदान 12 मई को होगा और मतगणना 23 मई को होगी। 

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 का रण जीतने के लिए जोश से रैलियां कर रहे है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 का रण जीतने के लिए जोश से रैलियां कर रहे है। इसी क्रम में आज पीएम मोदी कर्नाटक और तमिलनाडु में एनडीए की चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी तमिलाडु के थेनी में सुबह 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे इसके बाद दोपहर एक बजे रामनाथपुरम में जनसभा को संबोधित करेंगे।

दोनों जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी तमिलनाडु से कर्नाटक के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी कर्नाटक के मंगलुरू में शाम 4.20 बजे और बेंगलुरु में लगभग शाम सात बजे रैली को संबोधित करेंगे।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

नीलम मूंदड़ा – लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तैयार रहे महिलाएं

 भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की बैठक में मोर्चा की लोकसभा संयोजक नीलम मूंदड़ा की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित हुई।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष करनसिंह नेतरा ने महिला मोर्चा के जरिए होने वाले काम-काज की बारीकी से जानकारी दी। 

बैठक में महिला अधिकारों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि देश अब महिलाओं के नेतृत्व के जरिए हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है।

लोकसभा संयोजक नीलम मूंदड़ा ने कहा कि महिला मोर्चा लोकसभा चुनाव में अपनी पूरी भूमिका निभाएगा।

बैठक मे महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी बारूपाल ने कहा कि महिला मोर्चा भाजपा के रीढ़ की हड्डी है तथा संगठन के कार्यों में अग्रणी होकर कार्य कर रहा है। 

पूर्व विधायक संजना आगरी ने भी महिला मोर्चा के कार्यों की प्रशंसा की। जिलाध्यक्ष सुमित्रा राजपुरोहित ने भरोसा दिलाया कि लोकसभा चुनाव में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता अहम भूमिका निभाएंगी।

बैठक में बबिता वैष्णव, रिंकु राजपुरोहित, जसोदा जागरवाल, रेखा जैन, विमला मंत्री के अलावा जिले भर से आई महिला मोर्चा की पदाधिकारी व मण्डल अध्यक्ष मौजूद रही।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उत्तर प्रदेश : एक साथ चुनाव लड़ रही सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन की पहली रैली आज देवबंद में होगी

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर एक साथ चुनाव लड़ रही सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन की पहली रैली आज देवबंद में होगी।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बीएसपी प्रमुख मायावती देवबंद में आज महागठबंधन की मेगा रैली को संबोधित करेंगे।  

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के देवबंद में महागठबंधन की साझा रैली पहली बार हो रही है। दोपहर में सभा की जाएगी।

चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश और मायावती कुल 11 रैलियों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। वहीं इन रैलियों में आरएलडी नेता अजित सिंह भी मौजूद रहेंगे। इस बार सपा-बसपा-आरएलडी एक साथ चुनाव लड़ रही हैं।

पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को 8 उत्तर प्रदेश की संसदीय सीटों पर चुनाव होगा।  बता दें कि यूपी में पहले चरण की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में वोट डाले जाएंगे।

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपना परचम लहराया था।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

गांधीनगर से शाह ने नामांकन दाखिल किया

गुजरात:

पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को गांधीनगर सीट के लिए नामांकन भरा। इससे पहले उन्होंने 4 किमी का रोड शो किया।

इसके लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल और लोजपा नेता रामविलास पासवान समेत कई नेता पहुंचे।

गांधीनगर से मौजूदा सांसद लालकृष्ण आडवाणी नहीं आए।जनसभा में शाह ने कहा कि जिस सीट से अटल बिहारी वाजपेयी और आडवाणी सांसद रहे, वहां से टिकट मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। 

शाह ने कहा- मैं बूथ पर पर्चे बांटते और चिपकाते हुए आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष पद तक पहुंचा हूं।

मेरे जीवन से भाजपा को निकाल दिया जाए तो केवल शून्य बचता है।

मैंने जो देश को देने की कोशिश की, वह पार्टी की देन है।

गांधीनगर से आडवाणीजी समेत कई नेता सांसद रहे। मैं यहां से पांच बार विधायक भी रहा हूं।

यह चुनाव एक मुद्दे पर लड़ा जा रहा है कि देश का नेतृत्व कौन करेगा।

हर क्षेत्र से आवाज आती है मोदी-मोदी। ऐसा व्यक्ति जो कभी प्रधान का चुनाव भी नहीं लड़ा, गुजरात का मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बना।

आज बड़ा सवाल है कि देश को सुरक्षा कौन दे सकता है। मोदी और भाजपा ही देश को सुरक्षित रख सकते हैं। मोदी प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।

गुजरात की जनता से अपील है कि यहां की सभी 26 सीटें भाजपा की झोली में डाल दीजिए।

आडवाणीजी की विरासत को मैं पूरी विनम्रता से आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा।

अमित शाह अभी गुजरात से राज्यसभा सदस्य हैं।

गुजरात में सभी 26 सीटों के लिए 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है।

2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने गुजरात की सभी सीटें जीती थीं।