Posts

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

लोकसभा चुनाव को लेकर अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं की बैठक 11 को

सिरसा, 10 अप्रैल।

लोकसभा आम चुनाव 2019 के मद्देनजर उपमंडल अधिकारी ना. वीरेंद्र चौधरी 11 अप्रैल को प्रात: 9 बजे अपने कार्यालय कक्ष में सिरसा विधानसभा क्षेत्र के अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं की बैठक लेंगे। बैठक में उपमंडलाधीश अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं की दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने बारे समीक्षा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि गत दिनों जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने जिला के सभी अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं को अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये हैं। यदि कोई अस्त्र-शस्त्र विक्रेता हिदायतों / निर्देशों का पालन नहीं करता तो उसके विरुद्घ लाईसैंस रद्द करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

लोकसभा चुनाव के लिए सहायक खर्च पर्यवेक्षक व स्टेटिक सर्विलैंस टीम की गठित

सिरसा, 9 अप्रैल।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने लोकसभा आम चुनाव-2019 में प्रत्याशियों के प्रचार व खर्च की निगरानी के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए सहायक खर्च पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है। इसी के साथ चुनाव खर्च मॉनेटरिंग सैल, स्टेटिक सर्विलैंस टीम व लॉयजनिंग ऑफिसर को भी नियुक्त किया है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सहायक खर्च पर्यवेक्षक प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनावी खर्च पर निगरानी रखेंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सहायक खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जो चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले अघोषित व्यय पर निगरानी रखेगे। इसके अलावा खर्च से संबंधित काम करने वाली सभी टीमें सहायक खर्च पर्यवेक्षक के साथ मिलकर काम करेगी।

उन्होंने बताया कि इन्कम टैक्स कार्यालय के आईटीओ कृष्णा कुमारी को मुख्यालय स्तर पर ऑब्जर्वर कार्यालय का नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है। इसी प्रकार सभी विधानसभा क्षेत्र में भी एक-एक सहायक खर्च पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है। इनमें 42-कालांवाली (एससी) विधानसभा क्षेत्र के लिए नहराणा जल सेवाएं मंडल के डीएओ सतपाल, 43-डबवाली विस क्षेत्र के लिए घग्घर जल सेवाएं मंडल के डीएओ भोमा राम, 44-रानियां विस क्षेत्र के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के डीएओ सीता राम, 45-सिरसा विस क्षेत्र के लिए विजिलेंस डिविजन के डीएओ मोहिंद्र तथा 46-ऐलनाबाद विस क्षेत्र के लिए इन्कम टैक्स विभाग के सन्नी मित्तल को सहायक खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इन्कम टैक्स कार्यालय सिरसा के कृष्ण पूनिया व सीनियर कर सहायक विजय सिंह मोंगा की ड्यूटियां रिजर्व में लगाई गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव खर्च मॉनेटरिंग सैल में डीईटीसी (बिक्रीकर) सत्यबाला को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस टीम में जिला स्टेटिकल कार्यालय से सहायक प्रवीण कुमार, हनुमान प्रशाद व फिल्ड असिस्टैंट ललित कुमार भी शामिल हैं।

विधानसभा क्षेत्र के लिए स्टेटिकल सर्विलैंस टीम का गठन : 

उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र अनुसार स्टेटिकल सर्विलैंस टीमों का गठन किया गया है। इनमें 42-कालांवाली (एससी) विधानसभा क्षेत्र के लिए जेई राज कुमार, एडीओ मनोहर, एसडीएओ सतबीर रंगा, जेई जगदीश सिंह, एसडीओ एचएसएएमबी भूप सिंह बेनीवाल, एडीओ रमनजीत, जेई मनोहर लाल, जेई संदीप कुमार, एसडीओ सिंचाई विभाग अमित नैन की ड्यूटियां लगाई गई है। 43-डबवाली विस क्षेत्र के लिए एसडीएओ अजय यादव, एसडीओ एचएसएएमबी राम प्रताप, एडीओ विशाल, जेई एचएसएएमबी दलजीत सिंह, एडीओ राजेश कुमार, एसएमएस महावीर प्रशाद, एसडीओ श्रवण कुमार, एफओ अमर सिंह पूनिया व नरेंद्र कुमार की ड्यूटियां लगाई गई है।

उन्होंने बताया कि 44-रानियां विस क्षेत्र के लिए एसडीओ सिंचाई विभाग अजीत हुड्डïा, कमल सिंह, मैनेजर एचएसडीसी एसपी सिंह, एडीओ धर्मवीर यादव, एसडीओ राजेंद्र सिंह, एपीपीओ विजेंद्र पाल, एसडीओ एचएसएएमबी राकेश गोयल, एडीओ रामपाल व संदीप शर्मा, 45-सिरसा विस क्षेत्र के लिए उप निदेशक डीआईसी गुरप्रताप सिंह, एडीओ गरदीप सिंह, एसडीओ एचएसवीपी सोहन लाल, जतिन धमीजा, एसडीओ सुरेश कुमार पारीक, बीएओ श्रवण कुमार, एसडीओ रोहताश सहारण, एसडीओ सौरभ चौहान, एसडीओ पन्नु राम तथा 46-ऐलनाबाद विस क्षेत्र के लिए जेई एचएसएएमबी महेंद्र सिंह, एसएमएस सुभाष चंद्र, एडीओ सुरेश कुमार, एसडीओ आरएन लांबा, एडीओ राहुल चौहान, एसडीओ संदीप कुमार, एसडीई गुरचरण सिंह, एसडीओ विकास कुमार, एसडीओ मुकेश कुमार की ड्यूटियां लगाई गई है। इसके अलावा एसडीओ सिंचाई विभाग दीपक कुमार, राकेश कुमार, महेंद्र सिंह, एडीओ सुनील कुमार की ड्यूटियां रिर्जव में लगाई गई है।  स्टेटिकल सर्विलैंस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस फोर्स सुविधा प्रदान की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के सुचारु संचालन के लिए लाईजनिंग अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। लाईजनिंग अधिकारी विभिन्न टीमों जैसे जरनल पर्यवेक्षक, व्यय पर्यवेक्षक और स्वीप पर्यवेक्षक के संपर्क में रहेंगे। लाईजनिंग अधिकारियों में ईटीओ राम कुमार, बिजेंद्र सिंह, डीआरडीए के अधीक्षक राम किशन, एडीसी कार्यालय से एपीओ सुभाष, पंचायती राज कार्यालय के एक्सईएन रणबीर सिंह व जेई अंकुर गुप्ता की ड्यूटियां लगाई गई है।

उपायुक्त ने बताया कि ये सभी टीमें विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करवाने के लिए आपसी समन्वय से कार्य करेगी। साथ ही चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का कड़ाई के साथ पालन सुनिश्चित करेगी। ये टीमें आपसी तालमेल से कार्य करेंगी।