Posts

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से मतगणना प्रबंधों की कि समीक्षा

सिरसा 20 मई।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा राजीव रंजन ने आज वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से 23 मई को प्रदेश में मतगणना के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2019 की मतगणना का कार्य प्रात: 8 बजे से शुरु हो जाएगा। उन्होंने जिलेवार तैयारियों की समीक्षा की और मतगणना से जुड़े विभिन्न प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतगणना केन्द्रों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किये जाएं। प्रत्याशियों द्वारा नियुक्त किये गए प्रतिनिधियों की वैरिफिकेशन अच्छी प्रकार से करें और उन्हें किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, इलेक्ट्रिोनिक उपकरण या अन्य कोई सामान मतगणना केन्द्र में न लाने के निर्देश दें। उन्होंने कहा कि मतगणना में नियुक्ति किये जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की द्वितीय रैण्डमाईजेशन मतगणना के 24 घंटे पहले की जाए और तृतीय व अंतिम रेण्डमाईजेशन मतगणना के दिन यानि 23 मई को प्रात: 5 बजे चुनाव पर्यवेक्षक के सामने की जाए और इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि मत की गोपनियता सुनिश्चित की जाए। किसी भी स्तर पर वोटर की गोपनियता न भंग होने पाए।

वीडियो कॉफ्रेंस के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने इस मौके पर बताया कि आम नागरिकों की मदद के लिए चुनाव परिणाम एप पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग की वैबसाईट रिजेल्टसडॉटईसीआईडॉटजीओवीडॉटइन पर भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि मतगणना का विवरण प्रशासन द्वारा सुविधा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा जो वो वोटर हेल्पलाइन एप पर प्रदर्शित होगा। जिन व्यक्तियों ने अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप इंस्टॉल किया हुआ है वे तुरंत मतगणना का विवरण इस एप के माध्यम से देख सकेंगे।

वोटर हेल्पलाइन एप पर टीवी से भी पहले मिलेंगे चुनाव के नतीजे

कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकता है वोटर हेल्पलाइन एप


उन्होंने बताया कि किसी भी एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप इंस्टॉल किया जा सकता है। इस लोकसभा चुनाव के दौरान इस एप के माध्यम से आमजन को प्रत्याशियों द्वारा भरे गए नामांकन फार्म की जानकारी व एफिडेविट भी उपलब्ध करवाए गए थे। इसके अलावा इस एप पर शिकायत करने, ईवीएम मशीन के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने जैसी अनेक महत्वपूर्ण विकल्प उपलब्ध करवाए गए हैं। इस एप में ही रिजल्ट्स के कॉलम को टच करने से पूरे देश के लोकसभा आम चुनाव की सांख्यिकीय रिपोर्ट प्रदर्शित हो जाती है। इस एप के माध्यम से भारत में अब तक हुए सभी चुनावों के परिणाम सहज उपलब्ध हैं।

वीडियो कॉफ्रेंस में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, अतिरिक्त उपायुक्त फतेहाबाद डा. सुभीता ढाका, एसडीएम कालांवाली मनोज खत्री, एसडीएम डबवाली औम प्रकाश, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, सीटीएम जयवीर यादव, डीआरओ राजेंद्र कुमार, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, तहसीलदार चुनाव राम निवास, डीआईओ सुषमा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

पहली बार मतदान करके उत्साहित युवा मतदाताओं में दिखा जोश

सिरसा, 12 मई।

लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में होने वाले चुनाव में युवा मतदाताओं में काफी जोश देखने को मिला। पहली बार अपने मत का प्रयोग करने वाले युवाओं उत्साहित नजर आ रहे थे। 

गांव कोटली के युवा वोटर

गांव कोटली के बूथ नम्बर 181 में युवा वोटर सुधीर, सौरभ कुमार, वीरेंद्र कुमार, जशपाल, अनील कुमार, राम कुमार ने पहली बार अपने मताधिकार को प्रयोग किया। जब इन युवाओं से पहली बार मतदान के अहसास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे देश के लोकतांत्रित व्यवस्था में वोट करके अपनी भागीदारी से बहुत खुश है। उन्होंने बताया कि हर किसी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। वोट चाहे किसी को भी दें, लेकिन मतदाता वोट अवश्य करें। एक अन्य युवा मतदाता ने बताया कि वे अपनी पहली बार के मतदान का इंतजा कर रहे थे, जोकि आज लोकसभा के चुनाव में मत डालने से पूरा हुआ है। 

गांव कर्मगढ के युवा वोटर विपिन

सभी युवा वोटर बेहद प्रफुल्लित नजर जा रहे थे। उनका कहना है कि वे बड़े दिनों से इस दिन के इंतजार में थे। उन्हें वोट डाल कर अद्भुत खुशी हुई है, आज उन्होंने अपनी वोट की ताकत का इस्तेमाल किया है जोकि मजबूत राष्टï्र निर्माण में सहायक सिद्घ होगा। सभी युवा वोटरों का अनुभव बहुत ही यादगार रहा। गांव कर्मगढ निवासी युवा वोटर विपिन ने जीवन में पहली बार मतदान कर गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। वे आज गांव कर्मगढ के राजकीय स्कूल में बने बूथ नम्बर 28 पर मतदान करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि मतदान कर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है और देश के जिम्मेदार नागरिक होने का एहसास भी हो रहा है।

नव विवाहित जोड़े ने किया मतदान :

नवविवाहित जोड़े अनिल व शीला अपने मताधिकार का प्रयोग करने उपरांत

लोकतंत्र में चुनाव सबसे बड़ा पर्व है, और इस बार भी इस वाक्य को  नवविवाहित जोड़े अनिल व शीला ने सच साबित कर दिया है। नवविवाहित जोड़ा शादी के लिबास में ही सजा-धजा वोट डालने पहुंचा। अनिल ने आज खैरपूर कॉलोनी के बूथ तथा शीला ने प्रेम नगर में बने बूथ पर अपना वोट डाला। उन्होंने अन्य मतदाताओं को यह संदेश देने का काम किया है कि सारे काम बाद में पहले वोट जरूरी है। अनिल के पिता माली के पद पर कार्यरत हैं। 

दिव्यांग मतदाताओं ने भी किया मत का प्रयोग : 

लोकसभा आम चुनाव में प्रशासन द्वारा दिव्यांग मतदाताओं का मतदान करवाने की अनौखी पहल की। दिव्यांगों के मतदान के लिए विशेष अध्यापकों की नियुक्ति की गई। हेलन केलर दृष्टिïबाधित विद्यालय के विशेष अध्यापक तुशार ने आज सिरसा ब्लॉक दिव्यांग मतदाता चंद्रावती देवी, दर्शनलाल, नरेश कुमार, ईशान, बाबूलाल, केहर सिंह, राम प्यारी, नीमो देवी, कालूराम, सुलतान, राजेंद्र, हीरा पति का वोट डलवाया। इसी प्रकार जिला हर ब्लॉक में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष अध्यापकों की ड्यूटियां लगाई गई थी। दिव्यांगों की सुविधा के लिए चुनाव आयोग द्वारा ब्रेल लिपि युक्त पर्चियों की सुविधा मुहैया करवाई गई थी ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। दिव्यांग वोटर मतदान प्रक्रिया में अपनी भागीदारी अदा कर खुश नजर आए। दिव्यांग मतदाताओं में अपने मत के प्रयोग के लिए बड़ा उत्साह देखने को मिला।  

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

10 से 12 मई तक शराब बिक्री पर रहेगी पाबंदी

सिरसा, 9 मई।

लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए 12 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर जिले में शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी। आदेशों की उल्लंघना करते पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 


उप आबकारी एवं काराधान आयुक्त जगजीत सिंह ने बताया कि सिरसा सहित हरियाणा में लोकसभा की दस सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा। जिसके चलते शराब की सभी दुकानों, रेस्टोरेंट, होटल, क्लब व अन्य अधिकृत स्थानों पर शराब की बिक्री पर पूरी तरह मनाही होगी। उन्होंने बताया कि यह पाबंदी 10 मई सायं 6 बजे से 12 मई तक रहेगी। इन आदेशों का कोई उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इन आदेशों के तहत उक्त अवधि के दौरान अवैध रूप से शराब का भंडारण करने वाले के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

महिला पोलिंग पार्टियों की रेंडमाइजेशन से हुई ड्यूटियां निर्धारित

सिरसा, 6 मई। 

लोकसभा आम चुनाव-2019 के मदï्देनजर सामान्य पर्यवेक्षक सौरभ कुमार की अध्यक्षता में आज स्थानीय एनआईसी वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में सखी (पिंक) बूथ बनाने के लिए महिला प्रिजाईडिंग ऑफिसर तथा अल्टरनेट प्रिजाईजिंग ऑफिसर तथा पोलिंग पार्टियों की रेंडमाइजेशन की गई। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान, एडीआईओ सुषमा, तहसीलदार चुनाव राम निवास भी मौजूद थे। 

उपायुक्त ने बताया कि सभी महिला पोलिंग पार्टियां जिनका पिंक बूथ के लिए चुनाव किया गया है, उनको चुनाव प्रक्रिया सबंधी जानकारी के लिए ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

विधानसभा कालांवाली, रानियां, ऐलनाबाद व डबवाली के पीओ व एपीओ को दी गई ट्रेनिंग

सिरसा, 6 मई। 

लोकसभा आम चुनाव-2019 की मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए कालांवाली, रानियां, ऐलनाबाद व डबवाली विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त किए गए प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स (पीओ) तथा अल्टरनेट प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स (एपीओ) व अन्य टीमों को आज चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित मेगा रिहर्सल में चुनाव प्रक्रिया की बारीकियां समझाई गईं। 

ईवीएम मास्ट्रर ट्रेनरों ने सभी पीओ-एपीओ को उनके प्रत्येक कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पीओ-एपीओ को वीडियो के माध्यम से ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के संचालन के बारे में भी समझाया गया व उन्हें मौके पर ही हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी दी गईं। इस मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ सिंह, उपायुक्त प्रभजोत सिंह, एआरओ एवं एडीसी मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम डबवाली औम प्रकाश, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एआरओ रानियां राजेंद्र कुमार, तहसीलदार नौरंगदास मौजूद थे।

चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ सिंह ने सिरसा प्रशासन द्वारा चुनाव के लिए की गई व्यवस्था, प्रबंधों व तैयारियों के लिए उपायुक्त प्रभजोत सिंह के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पीओ व एपीओ की जरा सी चूक पूरी व्यवस्था की विफलता मानी जाएगी इसलिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी की गंभीरता को समझें। उन्होंने कहा कि पीओ हैंडबुक में वे सारी हिदायतें व नियम लिखे हैं जिनकी जानकारी चुनाव करवाने वाले अधिकारी को होनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए बूथों पर महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग लाइनें लगवाई जाएं और एक पुरुष के बाद दो महिलाओं को वोट डालने के लिए भीतर भेजा जाए। वरिष्ठï नागरिकों व दिव्यांगजनों को बिना लाइन में लगे सीधे अंदर जाकर मतदान करने की सुविधा दी जाए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधाजनक वोट डालने के लिए की गई नई व्यवस्था की भी सराहना की।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने में उनकी भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होगी। इसलिए वे मतदान से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को अच्छी प्रकार से समझें और सभी नियमों व कानूनों की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि 12 मई को लोकसभा चुनाव के लिए सुबह 7 से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। इससे एक घंटा पूर्व 6 बजे पोलिंग एजेंट्स की मौजूदगी में मोक पोल करवाया जाएगा। सिरसा संसदीय सीट पर नोटा सहित कुल 21 प्रत्याशी होंगे। मोक पोल में सभी प्रत्याशियों को 2-2 वोट डलवाए जाएं और पोलिंग एजेंट्स को इसका परिणाम दिखाकर मोक पोल की सभी पर्चियों को काले लिफाफे में सीलबंद करके रख लें। उन्होंने हिदायत दी कि मोक पोल की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीन को क्लीयर करना न भूलें। इसी प्रकार मतदान संपन्न होने के बाद मशीन को क्लोज करना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो उसे अपने स्तर पर हल करें, यदि समाधान नहीं होता तो उच्च अधिकारियों को सम्पर्क करें।

उपायुक्त ने कहा कि सभी पीओ हर दो घंटे के अंतराल पर मतदान प्रतिशत और वोट संख्या की जानकारी पीओ डायरी में नोट करेंगे तथा इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष में भी भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने फार्म 17ए, 17सी, डिक्लेरेशन फार्म, पीओ डायरी तथा अन्य सभी प्रकार के दस्तावेज व फार्म भरने के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें मतदान प्रक्रिया की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे हर कर्मचारी को निष्पक्ष रहना है और निष्पक्ष दिखना भी है। हमारे लिए सभी प्रत्याशी समान हैं। स्वतंत्र लोकतंत्र व दबाव रहित चुनाव के लिए यह भावना रखनी बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि आज के प्रशिक्षण के उपरांत 11 मई को फाइनल रिहर्सल की जाएगी जिसमें सभी पीओ-एपीओ को यह जानकारी मिलेगी कि उन्हें कौन सा बूथ अलॉट किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे सभी कर्मचारियों को ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) अथवा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मताधिकार का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि पीओ-एपीओ की मदद के लिए सेक्टर ऑफिसर्स, माइक्रो ऑब्जर्वर, जोनल मजिस्ट्रेट तथा बीएलओ भी लगाए गए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू तरीके से संपन्न हो।

उन्होंने बताया कि 11 मई को फाइनल रिहर्सल के साथ ही पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट व अन्य चुनाव सामग्री देकर सरकारी वाहनों से संबंधित मतदान केंद्रों तक भिजवाया जाएगा। उन्होंने हिदायत दी कि कोई भी कर्मी ईवीएम मशीन को लेकर बूथों के अलावा कहीं और न जाए। ऐसा करना दंडनीय अपराध है। बूथ पर जाकर पोलिंग पार्टी वहां की व्यवस्था देखे और सुनिश्चित करे कि मतदान केंद्र पर किसी प्रत्याशी आदि की प्रचार सामग्री न लगी हो। पोलिंग पार्टियां उसी दिन शाम को पोलिंग एजेंट्स से मुलाकात कर लें और उन्हें बता दें कि 12 मई को सुबह 6 बजे सभी एजेंट मोक पोल के लिए मौजूद रहें। एक बूथ पर एक प्रत्याशी का केवल एक पोलिंग एजेंट ही मौजूद रह सकता है। रात को पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र पर ही सोएगी।

इस अवसर पर एआरओ एवं एसडीएम डबवाली औम प्रकाश व एआरओ एवं एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार ने चुनाव से संबंधित गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी और पिछले चुनावों के अपने अनुभव भी सांझा किये। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर रमेश पूरी, प्रीतम सिंह व चुनाव से संबंधित टीमें मौजूद थी। 

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

स्वीप कार्यक्रम के तहत गांव पनिहारी में स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर ग्रामीणों को 12 मई को मतदान के लिए प्रेरित किया

सिरसा, 3 मई। 

बूढे हो या जवान स ाी करें मतदान के नारों से गूंजा गांव पनिहारी

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम चुनाव 2019 में सौ प्रतिशत मतदान के लिए अनेकों प्रयास कर रहा है। लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया हुआ है। इसी कड़ी में गांव पनिहारी में स्कूली बच्चों ने पूरे गांव में रैली निकाली। विद्यार्थियों के सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो के नारों से गांव की सभी गलियां गूंजयमान हो गई। रैली का आयोजन कानूनगो श्रवण उपाध्याय तथा पटवारी परमिंद्र सिंह के नेतृत्व में किया गया।

कानूनगो श्रवण उपाध्याय ने कहा कि 12 मई को होने वाले मतदान में हर पात्र नागरिक भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने गांव में घर-घर जाकर लोगों से मतदान के लिए प्रेरित किया और मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया। उनके साथ पटवारी परमिंद्र सिंह ने भी बच्चों के साथ रैली में भाग लिया और लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। रैली मेंं बच्चों ने वोट हमारा है अधिकार करें ना इसे बेकार, बुढे हो या जवान सभी करें मतदान, र्नि ाय हो मतदान करेंगे, देश का हम स मान करेंगे आदि नारों से ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया। 

इस अवसर पर प्रिंसिपल देवानंद, अध्यापक सुनील खुराना, सीमा, रीतू, स्वर्णजीत, ममता सुखीजा तथा अमित पारिक सहित स्कूल स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित थे। 

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए 03-सिरसा (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से आज विभिन्न राजनीतिक दलों के 4 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये

सिरसा, 20 अप्रैल।

लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए 03-सिरसा (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से आज विभिन्न राजनीतिक दलों के 4 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। इसके साथ ही सिरसा लोकसभा क्षेत्र से नामांकन भरने वालों की संख्या पांच हो गई है। 

आज सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के समक्ष इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अशोक तंवर, जननायक जनता पार्टी से निर्मल सिंह, बहुजन समाज पार्टी से जनक राज एवं पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के राजेश महेन्दिया ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।

सिरसा हुड्डïा सैक्टर-20 निवासी 43 वर्षीय अशोक तंवर पुत्र दिलबाग सिंह, गांव मलड़ी निवासी 37 वर्षीय निर्मल सिंह, फतेहाबाद निवासी 50 वर्षीय जनक राज एवं सिरसा निवासी 44 वर्षीय राजेश महेन्दिया ने आज अपना नामांकन फार्म भरा। सभी प्रत्याशियों द्वारा नामांकन फार्मों में अपनी सम्पत्ति, नकद कैश, बीमा पॉलिसी, गत वर्षों की रिटर्न, सोना, चांदी, आपराधिक मुकदमें आदि के बारे में सम्पूर्ण ब्यौरा दिया है। 

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

लोकसभा क्षेत्र से आज भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया

सिरसा, 19 अप्रैल।

लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए 03-सिरसा लोकसभा क्षेत्र से आज भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। 

सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने नामांकन फार्म व साथ लगे सभी दस्तावेज चैक किए तथा यह भी चैक किया कि उनके खिलाफ किसी भी प्रकार का कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। सुनीता दुग्गल द्वारा दाखिल किये गए नामांकन फार्म में अपनी सम्पत्ति बारे पूर्ण ब्यौरा दिया जिसमें उन्होंने अपनी सम्पत्ति ब्यौरा में 93 लाख एक हजार 46 रुपये जिसमें से उनके पास 2 लाख रुपये कैश, 60 लाख एक हजार 46 रुपये विभिन्न बैंक खातों में, 29 लाख रुपये का 950 ग्राम सोना, 2 लाख रुपये की 5 किलोग्राम चांदी दर्शाई गई है। उन्होंने अपने व्यवसायिक भवन ब्यौरा में 19 लाख रुपये की प्रोपर्टी दर्शाई है। रिहायशी भवन की कुल एक करोड़ 9 लाख रुपये की सम्पत्ति दर्शाई है। उन्होंने 25 लाख रुपये का लोन दर्शाया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने पारिवारिक सम्पत्ति भी अलग से दर्शाई है।

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

आगामी 16 अप्रैल से शुरु होगी नामांकन प्रक्रिया : सीटीएम

सिरसा, 14 अप्रैल।

सीटीएम ने नामांकन प्रक्रिया में ड्यूटी पर लगे अधिकारियों की ली बैठक, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

लोकसभा आम चुनाव 2019 हेतु आगामी 16 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरु होगी, जिसके मद्देनजर आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में ड्यूटी पर लगे अधिकारियों व कर्मचारियों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता नगराधीश कुलभूषण बंसल ने की। 

इस कार्यशाला में रिटर्निंग अधिकारी 03-सिरसा (अ.जा.) एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह के साथ ड्यूटी पर लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनकी ड्यूटियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। नगराधीश ने कहा कि प्रत्याशियों से नामांकन फार्म प्राप्त करते समय ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी नियमानुसार सभी बातों का ध्यान रखते हुए नामांकन पत्र की जांच करें। यह सुनिश्चित करें कि फार्म में प्रत्याशी का नाम, आयु, शैक्षणिक योग्यता, हस्ताक्षर आदि भरे हुए हैं या नहीं। इसके अलावा कोई भी कॉलम अधूरा नहीं होना चाहिए। यदि कोई कॉलम अधूरा है तो प्रत्याशी को उसी समय अवगत करवा कर ठीक करवाएं। 

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में प्रत्याशी का नाम होना जरुरी है बशर्ते वह कहीं का भी हो। उन्होंने कहा कि यह अवश्य सुनिश्चित करें कि उम्मीदवार की आयु कम से कम 25 वर्ष हो तथा वह अनुसूचित जाति (एससी) से संबंध रखता हो। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों व अन्य प्रत्याशियों को नामांकन फार्म नि:शुल्क दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि प्रत्याशी के नामांकन फार्म के साथ अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र अवश्य संलग्र हो। उन्होंने कहा कि नामांकन फार्म के साथ प्रत्याशी का नया बैंक खाता नम्बर अंकित होना अतिआवश्यक है। 

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 03-सिरसा (एससी) लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए राजनीतिक दलों के उम्मीदवार एवं अन्य प्रत्याशी 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन भर सकते हैं। 24 अप्रैल को प्रात: 11 बजे उपरांत नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। नामांकन पत्र वापसी लेने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल है। उन्होंने बताया कि 12 मई को मतदान तथा 23 मई को मतगणना की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे पूरी ईमानदारी व निष्ठïापूर्वक कार्य करें तथा प्रतिदिन प्राप्त नामांकनों की रिपोर्ट दें। 

नामांकन प्रक्रिया में इनकी रहेगी ड्यूटी : 

 नामांकन फार्म में प्रत्यशी भरे सभी कॉलम

उन्होंने बताया कि नामांकन फार्म-2ए, स्पेसिमेन एफिडेविट फार्म-26 व अन्य संबंधित दस्तावेजों देने की जिम्मेवारी एसईपीओ बड़ागुढा नंदलाल व उपायुक्त कार्यालय के लिपिक कौर सिंह की रहेगी। इसके अलावा जमानत राशि प्राप्त करने व रसीद जारी करने हेतु जिला नाजर दलीप सिंह की ड्यूटी रहेगी। साथ ही निर्धारित चैक लिस्ट के अनुसार नामांकन फार्म, हलफनामा व अन्य संलग्र दस्तावेजों की जांच व अन्य कार्यों हेतु चुनाव कानूनगो राज कुमार, पटवारी हरीष चंद्र, रवि कुमार, समर सैन की ड्यूटी रहेगी। 

इसके अलावा हलफानामे में प्रत्याशी के हस्ताक्षर व अन्य दस्तावेजों के सत्यापन की जांच हेतु डीसी कार्यालय के सहायक जिला न्यायवादी की ड्यूटी लगाई गई है। नामांकन पत्रों की पुन: जांच, प्रत्याशी को आवश्यक दस्तावेज व मिमो नम्बर जारी करने का कार्य चुनाव कानूनगो हवा सिंह, बलवंत सिंह व लिपिक अंकित सोनी करेंगे। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी के साथ तहसीलदार (चुनाव) राम निवास, कानूनगो सतपाल, डीडीपीओ कार्यालय के सहायक भूप सिंह, रिडर हरकीत सिंह की ड्यूटी रहेगी। 

उन्होंने बताया कि नामांकन रजिस्टर तैयार करने, नामांकित उम्मीदवार की फार्म 3ए, 4, 6 व 7ए के अनुसार सूची तैयार करने हेतु चुनाव कानूनगो सतपाल व डीडीपीओ कार्यालय के सहायक भूप सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही नामांकन संबंधी डाटा को प्रतिदिन सुविधा पोर्टल पर अपलोड करने की जिम्मेवारी एडीआईओ सुषमा व जूनियर प्रोग्रामर जगदीश की रहेगी। 

इस अवसर पर तहसीलदार चुनाव राम निवास, कानूनगो सतपाल, बलवंत सिंह, लेखाकार मक्खन सिंह, एनआईसी से लेखाकार मनीष कुमार, एसईपीओ नंदलाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

दिव्यांग मतदाताओं की बूथ वाईज सूची करें तैयार : आयुक्त

सिरसा, 11 अप्रैल। 

ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को ईवीएम व वीवीपैट बारे में दे जानकारी

चुनाव आयोग द्वारा इस बार लोकसभा आम चुनाव 2019 में दिव्यांग मतदाताओं को उनके मताधिकार का प्रयोग बिना बाधा के करवाने के उद्ïेश्य से उन्हें वाहन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। दिव्यांग मतदाता को बूथ पर लाने व ले जाने के लिए नि:शुल्क वाहन सुविधा प्रदान की जाएगी। जिला के ऐसे सभी दिव्यांगजन मतदाताओं की बूथ वाईज सूची तैयार कर लें, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा ना हो। 

हिसार मंडल आयुक्त विनय सिंह ने चुनाव तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक 

ये निर्देश हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह ने आज लघुसचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में जिला के सभी एआरओ को चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने के दौरान दिए। इस अवसर पर उपायुक्त प्रभजोत सिंह, एडीसी मनदीप कौर भी उपस्थित थे। 

बूथों पर पानी, शौचालय, बिजली, रैंप आदि की समुचित व्यवस्था के दिए आवश्यक-दिशा निर्देश

 उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने मतदान में दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी बढाने व उन्हें बिना बाधा के बूथ तक लाने के लिए नि:शुल्क वाहन उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। अधिकारी अपने संबंधित क्षेत्र के ऐसे दिव्यांग मतदाताओं की बूथ अनुसार सूची तैयार कर लें, ताकि उनकी पहले ही पहचान की जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में समाज कल्याण विभाग को भी सहयोग लिया जा सकता है। इसकी एक सूची प्रजाईडिंग अधिकारी को भी उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति व वाहन दिव्यांग को बूथ पर लाएगा व ले जाएगा उसकी पहचान करें। बूथों पर सुविधानुसार रैंप बनवाएं जाएं ताकि किसी दिव्यांग व वरिष्ठï नागरिक को असुविधा ना हो। 

 उन्होंने नये वोट के संबंध में आए आवेदनों की समीक्षा करते हुए कहा कि 12 अप्रैल को सायं 3 बजे तक नये वोट बनवाए जा सकते हैं। सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी कल 2 बजे तक नये वोट के लिए आए आवेदनों की संख्या  व कार्यवाही का प्रमाण पत्र देंगे। उन्होंने जिला में स्वीप कार्यक्रम के तहत की गई गतिविधियों से लोगों में जागरूता बढी जिसके चलते यहां वोट रेसों बढा है।

आयुक्त ने कहा कि ईवीएम व वीवीपैट बारे लोगों को जागरूक करें। इसके लिए सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को वीवीपैट मशीन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दें। इसके अलावा आयोग द्वारा लॉच किए गए सभी ऐप को भी फोन में डाऊनलोड करने व इसके इस्तेमाल के बारे में जानकारी दें। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर पानी, बिजली व शौचालयों आदि की पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए। इन सुविधाओं के संबंध में किसी प्रकार कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र के सभी बूथों पर जाकर एक बार निरीक्षण करें। बूथ लेवल अधिकारियों को भी बूथों पर उपलब्ध करवाई जाने वाली सभी सुविधाओं के निरीक्षण के लिए निर्देश दें। जिन स्कूलों में शौचालयों की व्यवस्था ठीक नहीं इसके लिए शिक्षा विभाग के माध्यम से संबंध्धित स्कूल मुखिया को इस दिशा में कदम उठाने के लिए कहें। 

आयुक्त के चुनाव के दौरान सुरक्षा के संबंध में पूछे जाने पर उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 नाके बनाए गए हैं और सभी पर निगरानी के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा शस्त्र लाईसैंस जमा करवाए जा रहे हैं और जिन्होंने अभी तक शस्त्र जमा नहीं करवाए हैं, वो अपने नजदीकी थाना या डीलर के पास अपने शस्त्र लाईसैंस जमा करवा सकते हैं। आयुक्त ने कहा कि सभी डीलर से उनके पास जमा होने वाले शस्त्र की सूची लें।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया की पूरी तैयारी कर ली गई है। कांउटिंग हाल व स्ट्रॉग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी है। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम डबवाली औम प्रकाश, डीआरओ राजेंद्र, कार्यकारी नगराधीश कुलभूषण बंसल, डीआईओ सुषमा, तहसीलदार चुनाव राम निवास, लेखाकार मक्खन सिंह मौजूद थे।