Posts

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

आसमान से भी मिल रहा सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो का संदेश

सिरसा, 7 मई। 

स्वीप कार्यक्रम के तहत आसमान मेें छोड़ा 12 को मतदान करने के संदेश लिखा गुब्बारा 

लोकसभा आम चुनाव में शतप्रतिशत मतदान हो इसके लिए अनेकों गतिविधियां चलाई जा रही है। लोगों को इनके साथ जोडऩे के लिए अनेकों रोचक व मनोरंजनकारी तौर तरीकों को माध्यम बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मतदान का संदेश देने वाला आसमानी गुब्बारा भी लोगों को रोमांचित करने के साथ-साथ 12 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है। 

निर्वाचन आयोग लोगों को लोकसभा आम चुनाव में मतदान के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्य मे जागरूक करने में प्रयासरत है। जिला में उपायुक्त प्रभजोत सिंह के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के तहत अनेकोंं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। गत रविवार को आयोग के निर्देशानुसार वोट छबील लगाकर कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का अनूठा तरीका अपनाया गया। लोगों को पानी पीलाने के साथ-साथ उन्हें मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया। अब इसी कड़ी में आसमान में 12 मई को मतदान करने के संदेश वाला गुब्बारा छोड़ा है। यह गुब्बारा लोगों को आकर्षित करने के साथ-साथ उन्हें सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो का संदेश भी दे रहा है। 

स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश कुमार ग्रोवर ने अतिरिक्त उपायुक्त के मार्गदर्शन में शहर सिरसा में एक आकर्षक गुब्बारा संजीवनी हस्पताल की छत पर लगाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक व प्रेरित करने के लिए लगाया गया जो कि आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। यह गुब्बारा शहर के सभी हिस्सों से देखा जा सकता है जो कि सभी को स्वयं सन्देश दे रहा है कि ‘सारे काम छोड़ दो 12 मई को वोट दोÓ, ‘सिरसा का अभिमान 100 प्रतिशत मतदानÓ। इस गुब्बारे के लगने के पश्चात् अतिरिक्त उपायुक्त  व उपायुक्त ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘स्वीप की यह गतिविधि काफी सरहानीय रही हैÓ जिसमें एक साथ सभी लोगों को जागरूक किया जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि जब लोग अपने वाहन पर पुल के ऊपर से गुजरते हैं तो एक बार रूक कर उसे जरूर देखते हैं व उस पर लिखे संदेश को पढते हैं जो कि एक उत्साह का विषय है और इस गुब्बारे के लगने से लोगों द्वारा यह आश्वासन दिया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा किये जा रहे इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से काफी उत्साह में हैं , वे स्वयं भी वोट डालेंगे व दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। इसके साथ-साथ पैट्रोल पम्प व गैस एजेंसी पर भी स्टीकर लगाने का कार्यक्रम भी पिछले 10 दिनों से चल रहा है जिससे हर घर तक अधिक से अधिक मतदान करने बारे जागरूक किया जा रहा है। गैस एजेंसी व पैट्रोल डीलर एसोसिएशन के निस्वार्थ भाव से किए जा रहे इस कार्य की उपायुक्त ने बहुत प्रशंसा की।

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

कालांवाली विस के एक लाख 74 हजार से अधिक मतदाता का करेंगे मताधिकार का प्रयोग : वीरेंद्र चौधरी

कालांवाली, 4 मई। 

विधानसभा क्षेत्र के बूथ नम्बर 23 को सखी व 115 को बनाया जाएगा मॉडर्न बूथ 

कालांवाली विधानसभा क्षेत्र की सहायक निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव में कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के डेढ लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 92 हजार 920 पुरूष, 81 हजार 745 महिला तथा 4 अन्य मतदाता शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशत्ता को बढाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा अनेकों प्रयास किये जा रहे हैं। मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए कालांवाली विस क्षेत्र में मार्केट कमेटी कार्यालय में बूथ नम्बर 23 सखी (पिंक) बूथ तथा राजकीय मिडल स्कूल (लेफ्ट विंग) गांव रघुआना के बूथ नम्बर 115 को मॉडर्न बूथ बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के 78 गांवों में 193 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 117 बूथ ग्रामीण तथा 16 बूथ शहरी इलाकों में बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कालांवाली विस क्षेत्र में कुल एक लाख 74 हजार 669 मतदाता हैं, जिनमें 92 हजार 920 पुरूष तथा 81 हजार 745 महिला मतदाता हैं। इनमें 252 दिव्यांग मतदाता व 445 सर्विस वोटर भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि चुनावों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए कालांवाली विस के लिए 2 जोनल मजिस्टे्रट, 6 ड्यूटी मजिस्ट्रेट, 13 सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा सी-विजिल एप पर निगरानी के लिए 2, फ्लाईंग स्क्वायड में 3, स्टेटिकल सर्विलॉंस टीम में 18, वीडियो सर्विलांस टीम में एक तथा वीडियो व्युयिंग टीम में 2 अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है।

उन्होंने सिरसा विधानसभा के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे 12 मई को प्रात: 7 से सांय 6 बजे तक अपने संबंधित बूथ पर पहुंच कर मतदान करें। उन्होंने बताया कि 23 मई को मतगणना की जाएगी। 

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

सहायक निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर ने दिए कार्य में पूरी हिदायत बरतने के दिशा-निर्देश

सिरसा, 25 अप्रैल।

सिरसा विस क्षेत्र में चुनाव सामग्री वितरण व जमा करने बारे ड्ïयूटियां निर्धारित

लोकसभा आम चुनाव के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां गंभीरता के साथ पूर्ण की जा रही है, जिसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की अलग-अलग जिम्मेवारियां बाबत ड्ïयूटियां लगाई गई है। इसी कड़ी में 45-सिरसा विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव सामग्री वितरण करने व इसे वापिस जमा करवाने के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने ड्ïयूटियां निर्धारित की हैं। 

उन्होंने बताया कि चुनाव सामग्री वितरण का कार्य स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में किया जाएगा। निर्वाचन सामग्री वितरण हेतु 10 टेबल लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की ड्ïयूटी 11 मई को प्रात: 7 बजे से तथा 12 मई को सायं 5 बजे से रहेगी। सभी कर्मचारी अपनी ड्ïयूटी पर निर्धारित समय पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। 

एडीसी ने बताया कि पोलिंग पार्टियों को 11 मई को प्रात: 7 बजे चुनाव सामग्री का वितरण किया जाएगा तथा 12 मई को मतदान समाप्ति उपरांत पोलिंग पार्टियां सेे निर्वाचन सामग्री जमा करवाई जाएगी। उन्होंने सामग्री वितरण व जमा करने में लगे कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे इस कार्य को आयोग के हिदायतोनुसार करेंगे और इसमें पूरी एहतियात बरतेंगे। 

उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन सामग्री, ईवीएम व वीवीपैट के वितरण व मतदान उपरांत निर्वाचन सामग्री को स्ट्रांग रुम में सही ढंग से रखवाने के लिए एसडीओ (प.रा.) राम कुमार, परियोजना अधिकारी अक्षय ऊर्जा मनोज जैन, सहायक परियोजना अधिकारी संजय कुमार, पटवानी कश्मीर चंद की ड्यूटियां लगाई गई है।  निर्वाचन सामग्री वितरण कार्य हेतु इन सभी टेबलों की मॉनेटरिंग के लिए टेबल 1 से 5 तक खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सिरसा व 6 से 10 तक नगर परिषद सिरसा के कार्यकारी अधिकारी की ड्यूटियां लगाई गई है। 

इसके अलावा पोलिंग पार्टियों द्वारा मांग अनुसार किसी सामग्री में कमी होने पर पूरा करने के लिए समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी उमेद कुमार व उनके साथ दो ग्राम सचिवों की ड्यूटियां लगाई गई है। 

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

कालांवाली का बूथ 23 पिंक व रघुवाना का बूथ 115 बनेगा मॉडल बूथ

सिरसा, 24 अप्रैल।

बूथों पर पुख्ता व्यवस्था बारे सहायक निर्वाचन अधिकारी कालांवाली ने ली स्कूल मुखियाओं की बैठक

लोकसभा आम चुनाव के लिए मतदाता को किसी प्रकार की असुविधा ना हो और वह बिना किसी बाधा के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इसके लिए प्रशासन ने बूथों पर सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं। बूथों पर इन सुविधाओं व व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के संबंध में आज सहायक निर्वाचन अधिकारी(कालांवाली)एवं एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी ने क्षेत्र के स्कूल मुखियाओं की बैठक ली। इस दौरान तहसीलदार सिरसा, सचिव मार्केट कमेटी कालांवाली, बीडीपीओ वेदपाल, बीडीपीओ औमप्रकाश,एसडीओ पंचायत राज सुधीर,एसडीओ सतीश मेहता, कानूनगो अविनाश सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

एसडीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में अधिकतर बूथ सरकारी स्कूलों में बनाए गए हैं। इसलिए स्कूल मुखियाओं की अधिक जिम्मेवारी हो जाती है कि वो बूथों पर बिजली, पानी व शौचालय आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने में अपना सहयोग करें, ताकि मतदाता बिना किसी असुविधा के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होंने बताया कि कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में 193 बूथ हैं। इनमें से 150 बूथ विभिन्न स्कूलों में बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ सभी प्रबंध किए गए हैं, फिर भी कहीं कुछ कमियां हैं, वहां स्कूल मुखिया अपने स्तर पर इनको पूरा करवाएं और लोकसभा आम चुनाव के सफलतम समापन में अपना सहयोग करें।

उन्होंने स्कूल मुखियाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने-अपने स्कूलों में बने बूथों की सुविधाओं का निरीक्षण करें और जहां भी कोई कमी नजर आती है, उसे अपने स्तर पर पूरा करवाएं। यदि कोई सुविधा किसी अन्य विभाग द्वारा की जानी है, तो उस बारे अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बूथ पर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्था होना जरूरी है। स्कूल प्रशासन यह देखे कि स्कूल में बने बूथ पर पीने के पानी की व्यवस्था सही हो, ताकि पोलिंग पार्टी या मतदाता को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इस कार्य के लिए किसी चुतुर्थ कर्मचारी की ड्यूटी लगाएं। बूथ पर सीनियर सिटीजन व दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप की सुविधा हो। यह भी सुनिश्चित करें कि बूथ केंद्र पर बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से रहे। सभी पावर प्वाईंट चालु हालात में हो। 

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के गांव रघुवाना के बूथ नम्बर 115 को मॉडल तथा मार्केट कमेटी कालांवाली के बूथ नम्बर 23 को पिंक बूथ के रुप में स्थापित किया जाएगा। पिंक बूथ व माडल बूथ को पूरी तरह से आकर्षक बनाया जाएगा। पिंक बूथ पर सभी कार्य महिला अधिकारी व कर्मचारी करेंगे। पिंक बूथ पर मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने से लेकर सुरक्षा तक का जिम्मा महिलाओं पर होगा। इनमें मतदान के लिए पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान अधिकारी सहित सुरक्षाकर्मी व अन्य कार्मिक महिलाएं ही होगी।

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

चुनाव खर्च निगरानी टीमें निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़ की हड्डी : एसडीएम

सिरसा, 18 अप्रैल।

व्यय मॉनिटरिंग टीमों को दिया प्रशिक्षण, आयोग की गाइड लाईन की दी जानकारी

लोकसभा आम चुनाव को शांतिपूर्वक,निष्पक्ष एवं निर्विघन रूप से संपन्न करवाने के लिए चुनाव प्रक्रिया की जिम्मेवारियों के निर्वहन बारे अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। इन्हीं टीमों में चुनाव खर्च निगरानी टीमें भी शामिल हैं, जिनका मुख्य कार्य राजनीतिक पार्टियों अथवा प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे खर्च, अवैध शराब तथा गैर कानूनी धन के इस्तेमाल आदि पर निगरानी रखना है।

यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी ने आज लघुसचिवालय के बैठक कक्ष में चुनाव खर्च निगरानी टीमों के प्रशिक्षण कार्यक्र्रम के दौरान कही। इस अवसर पर चुनाव खर्च नोडल अधिकारी सत्यबाला व चुनाव तहसीलदार रामनिवास भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक व्यय पर्यवेक्षक, लाइंग स्क्वॉयड, स्थैतिक जांच दल, वीडियो अवलोकन दल, वीडियो निगरानी दल, लेखा दल सहित चुनाव खर्च निगरानी टीमों से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

एसडीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत विभिन्न व्यय मॉनिटरिंग टीमों का गठन किया गया है जो अ यर्थियों के चुनाव खर्च पर निगरानी रखने के साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन भी सुनिश्चित कराएगी। उन्होंने टीम के साथ जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को सजगता एवं सक्रियता से चुनाव कार्य सम्पादित करने को कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव खर्च निगरानी टीमें निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़ की हड्डी हैं जिनके बल पर पारदर्शी चुनाव सम्पन्न करवाये जाएंगे। चुनाव तहसीलदार रामनिवास ने पॉवर प्वाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया।

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

स्वीप के तहत कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिए किया जा रहा जागरूक

सिरसा, 16 अप्रैल।

सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो, से गूंजी गांव की गलियां

लोकसभा आम चुनाव के लिए जिला में शतप्रतिशत मतदान के लिए लोगों को अनेक गतिविधियों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में जिला में स्वीप के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गांव बेगू में स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकालकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों ने रैली में सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो के स्लोगन-नारों के साथ लोगों को 12 मई को मतदान के लिए प्रेरित किया। 

बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित

जागरुकता रैली का नेतृत्व स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश कुमार ग्रोवर ने किया। उल्लेखनीय है कि जिला में व्यवस्थित मतदाता एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम के तहत अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश कुमार ग्रोवर ने स्कूली विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे घर व गली-मोहल्लों में सभी जानकर व सगे-संबंधियों तक यह संदेश पहुंचाए कि वे 12 मई को अपने सभी काम छोड़कर वोट डालने अवश्य जाए।

 विद्यालय के मुखिया अरविंद शर्मा ने कहा कि हमें अपने अधिकार के साथ-साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करना है और इसके साथ-साथ सभी मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित भी करना है। उन्होंने अपील की कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हमारा यह कर्तव्य है कि सभी 12 मई को अपने मत का प्रयोग करते हुए मतदान प्रतिशत्ता बढ़ाने में योगदान दें। इस अवसर पर श्री नरेश कुमार ग्रोवर की अध्यक्षता में स्कूल मुखिया व समस्त स्टाफ के साथ मिलकर रैली को हरी झंडी दिखाकर गांव के लिए रवाना किया। इस रैली में बच्चों ने ‘सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दोÓ, ‘ना नशे से ना नोट से-किस्मत बदलेगी वोट सेÓ के नारे लगाकर आमजन को प्रेरित किया।