Posts

Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

18 अगस्त को कालका से जन आशीर्वाद यात्रा का होगा भव्य आगाज-लतिका शर्मा

कालका, 16 अगस्त-

विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि 18 अगस्त की मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कालका विधानसभा की जनता में विशेष उत्साह है। उन्होंने कहा कि लगभग 20 हजार से अधिक क्षेत्रवासियों की उपस्थित में कालका से इस यात्रा का भव्य आगाज किया जायेगा। 

श्रीमती शर्मा आज अपने आवास पर इस कार्यक्रम के प्रबंधों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रही थी। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक द्वार और वार्ड में जाकर लोगों को इस कार्यक्रम का निमंत्रण दिया गया है और क्षेत्र की जनता में बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कालका सहित पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा के चुनावों में 75 प्लस का लक्ष्य निर्धारित किया है और मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल के नेतृत्व में पार्टी इससे भी अधिक सीटें जीतकर सरकार बनायेंगी।

Watch This Video Till End….

विधायक ने कहा कि इस कार्यक्रम के सभी प्रबंध पूरे कर लिये गये है और भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सौंपी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री 18 अगस्त को प्रातः श्री काली माता मंदिर कालका में नत्-मस्तक होकर और पूजा अर्चना के बाद करेंगे। यह यात्रा कालका सब्जी मंडी की विशाला जनसभा के बाद आरंभ होकर पिंजौर सहित जिला के अन्य क्षेत्रों से होती हुई अंबाला जिला में प्रवेश करेंगी और 8 सितंबर तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री इस यात्रा के माध्यम से प्रदेशवासियों से आशीर्वाद ग्रहण करेंगे।  

Watch This Video Till End….

Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन व विधायक लतिका शर्मा यादविन्द्रा गार्डन पिंजौर में आयोजित तीज मेले में भाग लेते हुए।

पंचकूला, 1 अगस्त-

विधायक श्रीमती लतिका शर्मा द्वारा तीज के उपलक्ष्य में यादविंद्रा गार्डन पिंजौर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्यातिथि हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन थी और कार्यक्रम में वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की धर्मपत्नी श्रीमती एकता, विधायक ज्ञानचंद गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती बिमला रानी, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती निर्मला वैरागी शामिल है। इसके अलावा इस कार्यक्रम में कालका विधानसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिलाओं ने तीज उत्सव का आनंद लिया। इस अवसर पर हरियाणा व पंजाब के लोक नृत्यों के माध्यम से कलाकारों ने प्रतिभागियों का मनोरंजन किया। 

Watch This Video Till End….

इस अवसर पर श्रीमती कविता जैन ने कहा कि तीज-त्योहार भारतीय संस्कृति की पहचान है। उन्होंने कहा कि भौतिकवाद की दौड़ में वर्तमान पीढ़ियां अपनी इस समृद्ध विरासत से दूर होती जा रही है और ऐसे कार्यक्रम युवा पीढ़ी को प्रदेश और देश की प्राचीन संस्कृति से जोड़ने में सेतू का काम करते है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में तीज को बहुत ही उत्साह और हर्षोलास के साथ मनाते है और हरियाणवी गीतों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी इस त्योहार को प्रमुखता से शामिल किया जाता है। उन्होंने तीज के आयोजन के लिय विधायक लतिका शर्मा के प्रयासों की सराहना की और कहा  िकइस तरह के कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों व जनता के बीच बेहतर तालमेल के लिये भी अहम भूमिका अदा करते है।


श्रीमती लतिका शर्मा ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री व अन्य गणमान्य लोगों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि समय समय पर क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक विरासत को संभाले रखने की जरूरत है। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने के लिये क्षेत्र की महिलाओं का आभार व्यक्त किया और उन्हें सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों को जनज न तक पंहुचाने के लिये सहयोग करने हेतू भी प्रेरित किया।

Watch This Video Till End….

Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

कालका की विधायक एवं महिला कामकाजी होस्टल की चेयरपर्सन लतिका शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद गम्भीर एवं चिंतित है।

पंचकूला 11 जुलाई।

कालका की विधायक एवं महिला कामकाजी होस्टल की चेयरपर्सन लतिका शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद गम्भीर एवं चिंतित है। इसीलिए प्रदेश के हर जिले में महिला थाने खोलने का कार्य किया हैं ताकि महिलांए बेझिझक अपनी समस्या रखकर समाधान करवा सकें। इन थानों में महिला कर्मियों की ही तैनाती करके सरकार ने महिलाओं को पूरा मान सम्मान दिया है। 


श्रीमति लतिका शर्मा कामकाजी महिला होस्टल सैक्टर 10 पत्रकारों से रूबरू हो रही थी। उन्होंने कहा कि कामकाजी महिला होस्टलों में महिलाओं को स्वरोजगार के काबिल बनाने पर बल दिया जा रहा है ताकि महिलाएं स्वावलम्बी बनकर आर्थिक रूप से सशक्त एवं सुदृढ बन सके। पंचकूला, कालका, रामगढ में चल रहे कामकाजी होस्टलों में महिलाओं की इच्छा की अनुरूप प्रशिक्षण कार्य बढाए जाएगें ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को स्वरोजगार के काबिल बनाया जा सके।   


उन्होंने कहा कि महिलाओं के हितार्थ कई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। इन योजनाओं के तहत महिलाएं को उच्च शिक्षा हेतू ऋण मुहैया करवाया जाता है। इसके अलावा रोजगारपरक योजनाओं में भी ऋण मुहैया करवाया जाता है। सिलाई, कढाई आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ताकि महिलाओं घर पर रहकर सिलाई कढाई का कार्य कर आजिविका कमा सके।   

Watch This Video Till End….

Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा कालका, पिंजौर के 57 विकास कार्यों के 5 करोड़ 61 लाख के विकास कार्यों का टेंडर शीघ्र जारी किया जायेगा।

पंचकूला, 9 जुलाई-

कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा कालका, पिंजौर के 57 विकास कार्यों के 5 करोड़ 61 लाख के विकास कार्यों का टेंडर शीघ्र जारी किया जायेगा। 

For Sale

श्रीमती शर्मा आज अपने आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं से नगर निगम के विकास कार्यों पर चर्चा कर रही थी। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा 2.25 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के टेंडर पहले ही जारी किये जा चुके है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 12.73 करोड़ रुपये के 34 विकास कार्यों के टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया जारी है और यह प्रक्रिया शीघ्र पूरी करके इन कार्यों के भी टेंडर जारी करवाये जायेंगे।  विधायक ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र मे पेयजल की समस्या के समाधान के लिये निगम द्वारा कार्य आरंभ किया जा चुका है और इस कार्य पर 33.62 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने बताया कि नगर निगम के तहत आने वाले कालका विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि निगम अधिकारियों को स्ट्रीट लाईट की सुविधा से जुड़े कार्य भी विशेष प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निगम क्षेत्र में पार्कों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यकरण पर भी विशेष ध्यान देने के लिये कहा है। 

Watch This Video Till End….

Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

नगर निगम क्षेत्र में कालका और पिंजौर के 13 विकास कार्यों के टेंडर जारी किये जा चुके – लतिका शर्मा

कालका/पिंजौर, 24 जून-

विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में कालका और पिंजौर के 13 विकास कार्यों के टेंडर जारी किये जा चुके है। इन कार्यों का 2.25 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। 

उन्होंने बताया कि कालका के वार्ड नंबर 2 में मंडी के नजदीक और हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में लगभग 25 लाख रुपये की लागत से इंटरलोकिंग टाइलों से गलियों का निर्माण किया जायेगा। इसी प्रकार महादेव काॅलोनी वार्ड नंबर 6 पिंजौर में 24 लाख रुपये की लागत से इंटरलोकिंग टाइलों से गलियां बनाई जायेगी। उन्होंने बताया कि पिंजौर के वार्ड नंबर 4 में मानकपुर ठाकुरदास व देवीलाल क्षेत्रों में 22.71 लाख रुपये की लागत से इस तरह की गलियों का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसी वार्ड में गांव धमाला में 13.53 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य किये जायेंगे। 

For Sale

श्रीमती शर्मा ने बताया पिंजौर के वार्ड नंबर 4 में खेड़ा और बसौला क्षेत्र में 24.26 लाख रुपये की लागत से गलियों का निर्माण किया जायेगा। इसी प्रकार राजेश कुमार के मकान के पिछली ओर तगारा रोड पर पुलिया तक 14.82 लाख रुपये की लागत से नाले का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 2 कालका में विश्वास पब्लिक स्कूल वाली गली का निर्माण किया जायेगा, जिस पर 22.71 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। उन्होंने बताया कि पिंजौर के वार्ड नंबर 6, गांव चंडीमंदिर और चंडीकोटला में नाले का निर्माण और नाले का लेवल उचा करने के लिये 16.24 लाख रुपये की राशि के टेंडर किये गये है। 

इसी प्रकार पिंजौर के वार्ड नंबर 5 के गांव भोगपुर में इंटरलोकिंग टाइलों की गलियों के निर्माण के लिये 16.55 लाख रुपये, वार्ड नंबर 6 पिंजौर की महादेव काॅलोनी रामपुर सुरडी में गलियों के निर्माण के लिये 8.28 लाख रुपये, वार्ड नंबर 5 पिंजौर की हिमशिखा क्षेत्र में इंटरलोकिंग टाईलों की गलियों के निर्माण के लिये 7.60 लाख रुपये, पिंजौर के वाड्र नंबर 6 धमाला भोगपुर में नालियों, नाले और गलियों के निर्माण के लिये 14.21 लाख रुपये तथा वार्ड नंबर 2 कालका के बसंत विहार में गलियों के निर्माण के लिये 15.06 लाख रुपये के विकास कार्यों के टेंडर जारी किये गये है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह कार्य समय पर पूरा करने के साथ साथ निर्माण कार्यों में प्रयोग होने वाली निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष बल देने के निर्देश दिये गये है। 

Watch This Video Till End….

‘साफ नीयत सही विकास’ चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ – लतिका शर्मा

पिंजौर/कालका, 28 फरवरी-

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय सरकार व मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा नेक नीयत और बुलंद इरादों के साथ किये गये प्रयासों से देश व प्रदेश में आर्थिक तरक्की के साथ साथ शैक्षणिक और सामाजिक रूप से भी एक बहुत बड़ा सकारात्मक बदलाव आया है। स्पष्ट दृष्टिकोण, राजनीतिक इच्छा शक्ति, सुशासन और जन भागीदारी में हरियाणा की विकास गाथा में अहम भूमिका निभाई है।

कालका की विधायक लतिका शर्मा साफ नीयत सही विकास केंद्र सरकार के कार्यक्रमों पर लगाई गई प्रदर्शनी का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करते हुए

कालका की विधायक लतिका शर्मा आज साफ नीयत सही विकास केंद्र सरकार के कार्यक्रमों पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थी। यह प्रदर्शनी रीजनल आउट रीच ब्यूरो चंडीगढ, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार एवं जिला प्रशासन के सहयोग से खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के सभागार में लगाई गई। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने कार्यकाल में लोगों के कल्याण के लिये अनेक जनहितैषी स्कीमे चलाई है। इन स्कीमों का लाभ लाईन में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पंहुचा है। इस प्रदर्शनी में केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई 50 से ज्यादा जनहितैषी स्कीमों को प्रदर्शित किया गया है ताकि लोग इस प्रदर्शनी द्वारा स्कीमों का लाभ उठा सके। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए।

विधायक ने कहा कि भारत सरकार की ओर से अनेकों जनहित की योजनाए चलाई जा रही है लेकिन उनका असली फायदा तभी है यदि उनकी सही जानकारी लोगों तक पंहुचे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अपनी मीडिया इकाईयों के माध्यम से इन योजनाओं के प्रचार प्रसार को ग्रास रुट लेवल ले जाने में अपना फर्ज जिम्मेदारी से निभा रहा हैं। इसी कड़ी में यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। उन्होंने सरपंचों एवं स्वयं सहायता समूहोें की महिलाओं से आग्रह करते हुए कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों एवं महिलाओं को इस प्रदर्शनी का भ्रमण करवाये ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने रीजनल आउट रीच ब्यूरो चंडीगढ़ के अधिकारियों से अग्रह किया कि वे खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुररानी में भी इसी तरह की प्रदर्शनी लगाये। इसके लिये हरसंभव सहयोग दिया जायेगा। 

इस मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के रीजनल आउट रीच ब्यूरो चंडीगढ़ की उपर महानिदेशक श्रीमती देवप्रित सिंह ने कहा कि मंत्रालय के अंतर्गत रीजनल कार्यालय एक ऐसी महत्वपूर्ण मीडिया यूनिट है जो डव्लपमैंट स्कीमों को हर लाभार्थी के दरवाजे तक पंहुचाने में सक्षम है। यह इकाई विशेष प्रचार कार्यक्रमों, प्रदर्शनी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को भारत सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों के बारे में जागरुक कर रहा है। विभाग का सबसे प्रभावित टूर लोगों को प्रदर्शनीयों के माध्यम से जागरुक करना भी है। प्रधानमंत्री द्वारा अनेकों फ्लैगशिप कार्यक्रम लोेगों की भलाई केलिये चलाये गये है, जिनकी जानकारी हमारी मीडिया ईकाई द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाई जाती है। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय साफ नीयत सही विकास प्रदर्शनी 2 मार्च तक चलेगी। इसमें 50 से अधिक योजनाओं के चित्र प्रदर्शित किये गये है। इनमें वित्तीय समावेश, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास, गरीब लोगों के उत्थान, किसानों, युवा कार्यक्रम, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को दिखाया गया है। इसके साथ साथ जिला प्रशासन के महत्वपूर्ण विभागों के स्टाल भी लगाये गये है। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान जागरुकता रैली, हैल्दी बेबी प्रतियोगिता के अलावा चित्र प्रतियोगिता भी करवाई जायेगी। कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम थीम बेस अनुसार किये जायेंगे, जिसमें मनोरंजन के साथ साथ विभिन्न स्कीमोें की जानकारी दी जायेगी। 

इस अवसर पर मंच का संचालन अतिरिक्त निदेशक सपना ने किया। इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर पीएन खन्ना, सरपंच रामचंद्र, नरेश कुमार, जयराम, ओमपाल, राजेंद्र कुमार, प्रेमचंद, ब्रिजभूषण, जगपाल, प्रदीप कुमार, हर देव सिंह, सोढ़ी बाबा, कृष्ण कुमार, स्वयं सहायता समूह के मनीष, यशपाल व सीमा सहित महिला समूह की अन्य महिलाये भी उपस्थित थी।