Posts

*बुजुर्ग को बेटे से खर्चा दिलवाने के लिए पंचायत और पुलिस विभाग को दिए निर्देश*

पंचकूला: लक्ष्मी भवन माता मनसा देवी में हिन्दूस्तान स्काउट्स एडं गाईड का तीन दिवसीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण समारोह शुरू

पंचकूला, 9 जुलाई-

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हरियाणा का तीन दिवसीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन लक्ष्मी भवन धर्मशाला माता मनसा देवी पंचकूला में आज 8 जुलाई से 10 जुलाई तक शुरू हुआ। शिविर के प्रथम दिन रिटार्यड पूर्व इलेशन कमिश्नर हरियाणा राजीव शर्मा माता लक्ष्मी श्राइन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति ने विशेष तौर पर उपस्थिित हो कर कार्यक्रम की शौभा बढाते हुए स्काउट का हौंसला बुलंद किया।


           जानकारी देते हुए प्रदेश प्रैस सचिव हरप्रीत शर्मा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के मार्गदर्शन में प्रदेश के सचिव नवीन जहहिन्द्र व कोषाध्यक्ष सुनील भारद्वाज की अगवाई में पंचकूला के मनसा देवी मंदिर के साथ लक्ष्मी धर्मशाला में हिन्दूस्तान स्काउट एडं गाईड हरियाणा के तीन दिवसीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

For Sale

जिसमें पूरे प्रदेश के सभी जिलो से स्काउटस एडं गाईड, कब और बुलबूल भाग ले रहे है। आज शिविर के प्रथम दिन विंग के ध्वजारोहण कार्यक्रम के समय मुख्य अतिथि के तौर पर राजीव शर्मा  रिटायर आईएएस (पूर्व इलेक्शन कमिश्नर हरियाणा) व श्रीमती शारदा प्रजापति सचिव माता लक्ष्मी श्राइन बोर्ड पंचकूला उपस्थि रहे। उनके साथ इस अवसर पर पंचकूला जिला सचिव संजीत कादियान, प्रशिक्षण अधिकारी अनिल भारद्वाज, सतेन्द्र, कृष्ण मेहता प्रैस  अधिकारी पंचकूला , सुशील कुमार समेत पूरी पंचकूला ईकाई व हरियाणा प्रदेश से स्काउट एडं गाईड विंग के अधिकारी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….