Posts

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

प्ंाचकूला 27 मई।  

जिला रैडक्रास सोसायटी के श्रवण एवं वाणी निशक्त जन कल्याण केन्द्र की ओर से रायपुर रानी में प्राथमिक जांच सहायता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। रैडक्रास के जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चैधरी ने इस प्रशिक्षण शिविर में युवाओं को विशेषकर गर्मी के मौसम में होने वाले संक्रमण एवं रोगों के प्राथमिक उपचार के बारे में अवगत करवाया।

प्रशिक्षण शिविर में उन्होंने गर्मी के मौसम में बच्चों को नकसीर चलना, हाथ व पैर में चोट लगना, पट्टी बांधना, सांप के काटने का उपचार करना, आग लगने व एलपीजी सिलेण्डर में आग लगने से बचाव बारे जानकारी दी। इसके अलावा बेहोश आदमी को कृत्रिम स्वांस देने तथा मिर्गी के दौरे में उपचार एवं हृदय घात होने पर छाती पर प्रेशर करने संबधी विस्तार से प्रशिक्षण दिया।

केन्द्र की सहायक श्रीमती सीमा ने रैडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।