Posts

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

रेलवे स्टेशन सिरसा व टोल प्लाजा पर किया मतदाताओं को जागरूक

सिरसा, 26 अप्रैल। 

लोगों ने ली मतदान करने की शपथ

व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) के तहत स्थानीय रेलवे स्टेशन व टोल प्लाजा पर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों व टोल प्लाजा से गुजरने वाले राहगिरों को 12 मई को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने मतदाता जागरुक पंफलैट भी बांटे।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में मतदान प्रक्रिया की अहम भूमिका है। मतदान के माध्यम से लोग इसमें अपनी सहभागिता करके एक जागरूक नागरिक होने का प्रमाण दें। यदि सभी नागरिक मतदान करना अपना परम कत्र्तव्य समझेंगे तो यह हमारी लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए एक सराहनीय कदम होगा। 

श्री ग्रोवर ने कहा कि हम इसे अपना कर्तव्य समझते हुए 12 मई को लोकसभा चुनाव में मतदान जरूर करें। उन्होंने पहली बार अपने मतों का प्रयोग करने जा रहे मतदाताओं से आह्वïान किया कि वे स्वयं तो मतदान अवश्य करें ही साथ ही अपने अभिभावकों व आस पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर सभी लोगों ने यह आश्वासन भी दिया कि वे चुनाव के दिन वोट डालने अवश्य जाएं और शतप्रतिशत मतदान करने में अपना योगदान अवश्य देंगे। 

सरकार कैंसर रोगियों तथा उसके अटेंडेंट को हरियाणा रोडवेज की बस में फ्री यात्रा का लाभ देती है

सरकार कैंसर रोगियों तथा उसके अटेंडेंट को हरियाणा रोडवेज की बस में फ्री यात्रा का लाभ देती है। इसके लिए सीएमओ तथा जीएम उसे संयुक्त बस पास जारी करते हैं। एनडीसी सेल इंचार्ज डा. आशा ¨जदल के मुताबिक करीब 400 कैंसर रोगियों के फ्री बस पास बने हुए हैं जो एक साल के लिए वैध होते हैं। सरकार ने देश के 27 चिकित्सकीय संस्थानों के साथ टाइअप कर रखा है। वहां से उपचार करवाने पर दो लाख रुपये तक की सहायता सरकार देती है।

डबवाली रेलवे स्टेशन से रात 10 बजे बीकानेर के लिए चलने वाली अबोहर-जोधपुर पैसेंजर ट्रेन को कैंसर एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है। चूंकि इसमें सफर करने वाले 80 फीसद कैंसर मरीज होते हैं। इन मरीजों में सबसे ज्यादा संख्या जिला सिरसा, फतेहाबाद के कैंसर मरीज भी मौजूद होते हैं। यह ट्रेन सुबह साढ़े 5 बजे कैंसर के मरीजों को बीकानेर पहुंचा देती है। कैंसर रोगियों की रजिस्ट्रेशन को प्रमुखता दी जाती है।