Posts

*Chandigarh Mayor urges UT Administrator for urgent financial support to sustain essential services in city*

राहुल गांधी के इस्तीफे पर सीएम अमरिंदर बोले- पार्टी को युवा नेता की जरूरत

कांग्रेस अध्यक्ष के पद से राहुल गांधी के इस्तीफे पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान आया है। उनका कहना है कि राहुल गांधी ने जो फैसला लिया, वह दुर्भायपूर्ण है।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने युवा नेतृत्व में पार्टी की बागडोर संभालने और इसे और ऊचाइयों पर ले जाने का रास्ता दिखा दिया था।  मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सबसे बड़ी आबादी वाला देश है, ऐसे में ये स्वभाविक है कि एक युवा नेता ही उस आबादी को समझा पाएगा, साथ ही लोगों की इच्छाओं और आकांक्षाओं से जोड़कर अपने आप को और प्रभावी ढंग से जोड़ पाएगा।

लेकिन इस सच को भी झुठलाया नहीं जा सकता कि पार्टी को इस समय एक युवा नेता की ही जरूरत है। जो अपने हुनर, कौशल और जज्बे से पार्टी में जान फूंक सके।

पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में काम कर सके। सीडब्ल्यूसी से मेरा आग्रह है कि युवा नेता को ही पार्टी अध्यक्ष की कमान सौंपने की दिशा में सोचें, ताकि वह जमीनी स्तर पर काम करके पार्टी को जन-जन में लोकप्रिय बनाए।

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Mayor urges UT Administrator for urgent financial support to sustain essential services in city*

जलियांवाला बाग कांड की 100वीं बरसी पर राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जलियांवाला बाग नरसंहार की 100वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए अमृतसर आए हैं। शनिवार सुबह इस उपलक्ष्य में शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया है।

अमृतसर के जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार की आज 100वीं बरसी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जलियांवाला बाग जाकर इस हत्याकांड में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। राहुल गांधी शुक्रवार देर रात ही अमृतसर पहुंचे थे।उन्होंने सबसे पहले श्री अकाल तख्त गोल्डन टैम्पल (स्वर्ण मंदिर) में माथा टेका।


राहुल गांधी : कीर्ति आजाद ने कांग्रेस का दामन थामा

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता और सांसद कीर्ति आजाद कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मौजूद रहे। काफी दिनों से आजाद भाजपा से नाराज चल रहे थे।  

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आजाद ने कांग्रेस की सदस्यता पहले ही लेनी थी लेकिन पुलवामा हमले के मद्देनजर यह कार्यक्रम टाल दिया गया। आज उन्होंने राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। 

शपथ लेने के बाद कीर्ति आजाद ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने मुझे कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई। मैंने मिथिला की परंपरा में उनको मखाना की माला, पाग, चादर से सम्मानित किया।बता दें कि बिहार के दरभंगा से भाजपा सांसद थे कीर्ति आजाद।  

प्रियंका गांधी का यूपी दौरा

प्रियंका गांधी वाड्रा आज सोमवार को चार दिन के दौरे पर पहली बार लखनऊ आ रही हैं। इस दौरान वह हर रोज 13 घंटे तक काम करेंगी। लखनऊ आने के तुरंत बाद प्रियंका अपने भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मिलकर लोकसभा चुनावों में पार्टी की रणनीति बनाने का काम शुरू कर देंगी।

प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एयरपोर्ट से प्रदेश मुख्यालय तक रोड शो करेंगे। एयरपोर्ट से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय तक पूरे रास्ते में करीब तीन दर्जन जगहों पर उनका स्वागत होगा। इसी दौरान उनका लालबाग चौराहे पर संबोधन भी होगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने रविवार को यहां दावा किया कि प्रियंका गांधी का स्वागत ऐतिहासिक होगा। 

12 फरवरी को प्रियंका गांधी मोहनलालगंज और दोपहर बाद उन्नाव के पार्टी कार्यकतार्ओं से मिलेंगी। दोपहर के भोजन के बाद प्रियंका वाराणसी, गोरखपुर, कौशांबी, फूलपुर, इलाहाबाद, चंदौली, गाजीपुर, धौरहरा, फतेहपुर और लखनऊ के कार्यकतार्ओं के साथ बैठक करेंगी।

13 फरवरी को वह बाराबंकी, कैसरगंज, बहराइच, बांसगांव, देवरिया, डुमरियागंज, कुशीनगर, संत कबीरनगर, महाराजगंज, फैजाबाद, श्रावस्ती, गोण्डा और बस्ती के नेताओं और कार्यकतार्ओं से मिलेंगी।

14 फरवरी को प्रियंका की मुलाकात सीतापुर, सलेमपुर, घोसी, आजमगढ़, लालगंज, मछलीशहर, जौनपुर, रॉबट्र्सगंज, मीरजापुर, भदोही, अंबेडकर नगर, बलिया और मिश्रिख के कार्यकतार्ओं से होगी।