Posts

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

रानियां अनाज मंडी में व्यवस्थाओं का एसडीएम ने किया निरीक्षण

रानियां, 24 मई। 

 एसडीएम अमित कुमार ने गेहूं खरीद कार्यों को लेकर रानियां अनाज मंडी में दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों, आड़तियों व उठान एजेंसियों को  3 दिन के अंदर-अंदर गेहूं का उठान करवाने के निर्देश दिए।
      उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिये कि मंडी में किसानों को अपनी फसलों को बेचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मंडी में उपलब्ध पेयजल व्यवस्था, शौचालय, बिजली व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी स्वयं जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों से इस बारे विस्तार से जानकारी हासिल की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बताया कि प्रशासन द्वारा किसानों को मंडी में सभी मूलभूत आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं ताकि उन्हें अपनी फसलों को बेचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।     

उन्होंने गेहूं उठान एजेंसियों से कहा कि वे उठान कार्य में और अधिक तेजी लाए । उन्होंने कहा कि मंडी में यदि किसानों को कोई भी समस्या आती है तो वह उस समस्या का तुरंत समाधान करें।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

विधानसभा कालांवाली, रानियां, ऐलनाबाद व डबवाली के पीओ व एपीओ को दी गई ट्रेनिंग

सिरसा, 6 मई। 

लोकसभा आम चुनाव-2019 की मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए कालांवाली, रानियां, ऐलनाबाद व डबवाली विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त किए गए प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स (पीओ) तथा अल्टरनेट प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स (एपीओ) व अन्य टीमों को आज चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित मेगा रिहर्सल में चुनाव प्रक्रिया की बारीकियां समझाई गईं। 

ईवीएम मास्ट्रर ट्रेनरों ने सभी पीओ-एपीओ को उनके प्रत्येक कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पीओ-एपीओ को वीडियो के माध्यम से ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के संचालन के बारे में भी समझाया गया व उन्हें मौके पर ही हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी दी गईं। इस मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ सिंह, उपायुक्त प्रभजोत सिंह, एआरओ एवं एडीसी मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम डबवाली औम प्रकाश, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एआरओ रानियां राजेंद्र कुमार, तहसीलदार नौरंगदास मौजूद थे।

चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ सिंह ने सिरसा प्रशासन द्वारा चुनाव के लिए की गई व्यवस्था, प्रबंधों व तैयारियों के लिए उपायुक्त प्रभजोत सिंह के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पीओ व एपीओ की जरा सी चूक पूरी व्यवस्था की विफलता मानी जाएगी इसलिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी की गंभीरता को समझें। उन्होंने कहा कि पीओ हैंडबुक में वे सारी हिदायतें व नियम लिखे हैं जिनकी जानकारी चुनाव करवाने वाले अधिकारी को होनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए बूथों पर महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग लाइनें लगवाई जाएं और एक पुरुष के बाद दो महिलाओं को वोट डालने के लिए भीतर भेजा जाए। वरिष्ठï नागरिकों व दिव्यांगजनों को बिना लाइन में लगे सीधे अंदर जाकर मतदान करने की सुविधा दी जाए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधाजनक वोट डालने के लिए की गई नई व्यवस्था की भी सराहना की।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने में उनकी भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होगी। इसलिए वे मतदान से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को अच्छी प्रकार से समझें और सभी नियमों व कानूनों की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि 12 मई को लोकसभा चुनाव के लिए सुबह 7 से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। इससे एक घंटा पूर्व 6 बजे पोलिंग एजेंट्स की मौजूदगी में मोक पोल करवाया जाएगा। सिरसा संसदीय सीट पर नोटा सहित कुल 21 प्रत्याशी होंगे। मोक पोल में सभी प्रत्याशियों को 2-2 वोट डलवाए जाएं और पोलिंग एजेंट्स को इसका परिणाम दिखाकर मोक पोल की सभी पर्चियों को काले लिफाफे में सीलबंद करके रख लें। उन्होंने हिदायत दी कि मोक पोल की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीन को क्लीयर करना न भूलें। इसी प्रकार मतदान संपन्न होने के बाद मशीन को क्लोज करना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो उसे अपने स्तर पर हल करें, यदि समाधान नहीं होता तो उच्च अधिकारियों को सम्पर्क करें।

उपायुक्त ने कहा कि सभी पीओ हर दो घंटे के अंतराल पर मतदान प्रतिशत और वोट संख्या की जानकारी पीओ डायरी में नोट करेंगे तथा इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष में भी भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने फार्म 17ए, 17सी, डिक्लेरेशन फार्म, पीओ डायरी तथा अन्य सभी प्रकार के दस्तावेज व फार्म भरने के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें मतदान प्रक्रिया की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे हर कर्मचारी को निष्पक्ष रहना है और निष्पक्ष दिखना भी है। हमारे लिए सभी प्रत्याशी समान हैं। स्वतंत्र लोकतंत्र व दबाव रहित चुनाव के लिए यह भावना रखनी बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि आज के प्रशिक्षण के उपरांत 11 मई को फाइनल रिहर्सल की जाएगी जिसमें सभी पीओ-एपीओ को यह जानकारी मिलेगी कि उन्हें कौन सा बूथ अलॉट किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे सभी कर्मचारियों को ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) अथवा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मताधिकार का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि पीओ-एपीओ की मदद के लिए सेक्टर ऑफिसर्स, माइक्रो ऑब्जर्वर, जोनल मजिस्ट्रेट तथा बीएलओ भी लगाए गए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू तरीके से संपन्न हो।

उन्होंने बताया कि 11 मई को फाइनल रिहर्सल के साथ ही पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट व अन्य चुनाव सामग्री देकर सरकारी वाहनों से संबंधित मतदान केंद्रों तक भिजवाया जाएगा। उन्होंने हिदायत दी कि कोई भी कर्मी ईवीएम मशीन को लेकर बूथों के अलावा कहीं और न जाए। ऐसा करना दंडनीय अपराध है। बूथ पर जाकर पोलिंग पार्टी वहां की व्यवस्था देखे और सुनिश्चित करे कि मतदान केंद्र पर किसी प्रत्याशी आदि की प्रचार सामग्री न लगी हो। पोलिंग पार्टियां उसी दिन शाम को पोलिंग एजेंट्स से मुलाकात कर लें और उन्हें बता दें कि 12 मई को सुबह 6 बजे सभी एजेंट मोक पोल के लिए मौजूद रहें। एक बूथ पर एक प्रत्याशी का केवल एक पोलिंग एजेंट ही मौजूद रह सकता है। रात को पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र पर ही सोएगी।

इस अवसर पर एआरओ एवं एसडीएम डबवाली औम प्रकाश व एआरओ एवं एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार ने चुनाव से संबंधित गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी और पिछले चुनावों के अपने अनुभव भी सांझा किये। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर रमेश पूरी, प्रीतम सिंह व चुनाव से संबंधित टीमें मौजूद थी।