Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 550वां जन्म दिवस राज्य स्तरीय समारोह सिरसा में : जगदीश चोपड़ा

सिरसा, 8 जून।

 प्रदेश सरकार द्वारा गुरु नानक देव जी महाराज की 550 में जयंती का राज्यस्तरीय समारोह सिरसा में मनाया जाएगा। इस समारोह के व्यापक प्रबंधों के मद्देनजर हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा की अध्यक्षता में आज स्थानीय गुरु नानक देव पब्लिक स्कूल में एक बैठक का आयोजन किया गया।   

  श्री चोपड़ा ने बताया कि इस बैठक में समारोह को भव्य ढंग से मनाने बारे विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा समारोह में भिन्न भिन्न जिम्मेवारियों के लिए कमेटियां भी गठित की जाएगी जिनमें स्वागत समिति, प्रबंधन समिति, सेवादारों की ड्यूटियां व अन्य आवश्यक प्रबंध शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार संत महापुरुषों की जयंतियां राज्य स्तर पर मनाने का बड़ा निर्णय लिया है ताकि हमारी युवा पीढ़ी को हमारे महापुरुषों के जीवन चरित्र से प्रेरणा मिल सके और उनके बलिदान वह गौरव गाथा के बारे में जान सकें। 

For Sale

   उन्होंने कहा कि गुरुओं से हमें सेवा की प्ररेणा मिलती है और सेवा तभी हो सकती है, जब मन पवित्र हो। मन की पवित्रता तभी आ सकती है, जब आसपास निर्मलता हो। उन्होंने कहा कि सिख संप्रदाय में श्री गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व की तैयारियां के लिए जोश स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है।    

इस बैठक में पूर्व चेयरमैन महिला विकास निगम रेनू शर्मा, समाजसेवी सरदार सुरेंद्र सिंह वेदवाला, एडवोकेट रमेश मेहता, विक्रमजीत सिंह, गीता कथूरिया, ललित मेहता, बृजमोहन शर्मा सहित अनेक समाजसेवी शर्मा व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Watch This Video Till End….