Posts

*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

छात्राओं के कल्याण के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा में सीएमजीजीए पूर्वी चौधरी ने सैनेटरी पैड की वेंडिंग मशीन का शुभारंभ किया।

सिरसा, 15 जुलाई।



छात्राओं के कल्याण के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा में सीएमजीजीए पूर्वी चौधरी ने सैनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन का शुभारंभ किया। यह मशीन नगर परिषद सिरसा एवं जिला प्रशासन द्वारा घोषित किये गए आदर्श वार्ड नम्बर 5 में स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में स्थापित की गई है। 


यह मशीन छात्राओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए उपयोगी सिद्घ होगी। इस मशीन का संचालन बहुत ही आसान है। छात्राओं को सैनेटरी पैड के लिए पहले मशीन का बटन दबाना होगा, उसके बाद सिक्का डाले पर मशीन से ऑटोमटिकली नेपकिन उपलब्ध होगा। इस मौके पर छात्राओं को मशीन के संचालन बारे प्रक्रिया  समझाई गई और कई छात्राओं द्वारा प्रयोगात्मक रुप से मशीन का संचालन भी किया गया। इस मौके पर डीआईपीआरओ सुरेंद्र कुमार वर्मा ने विभागीय प्रचार सामग्री भी वितरित की। 


इस मौके पर नगर पार्षद सुमन शर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ और स्वच्छ भारत निर्माण की जो मुहीम शुरु की हुई है, यह उसी का एक भाग है। उन्होंने कहा कि गांव से आने वाली बेटियां समस्या का सामना करती थी और झिझक के कारण दुकानदार से नेपकिन लेने में संकोच करती थी तथा अन्य विकल्प का प्रयोग करना पड़ता था जिसके कारण संक्रमण जैसी अनेक बीमारियों का खतरा उत्पन्न होने का डर बना रहता था। स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता को ध्यान में रखते हुए इस आदर्श वार्ड में स्थित महिला महाविद्यालय में यह मशीन लगने से निश्चित रुप से महाविद्यालय में पढऩे वाली छात्राओं को लाभ मिलेगा और स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता आएगी। इस कार्य को सार्थक बनाने में सीएमजीजीए की अहम भूमिका रही है। उन्ही के प्रयासों के तथा समाज सेवी पंकज खेमका के सहयोग से इस कार्य को अमलीजामा पहनाया गया है।


इस मौके पर महाविद्यालय के प्रिंसिपल डा. तेजाराम, स्टॉफ सचिव डा. केके डूडी, महिला प्रकोष्ठï प्रभारी डा. रुपिंद्र कौर, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल, डीआईपीआरओ सुरेंद्र कुमार वर्मा, नगर पार्षद सुमन शर्मा, राजेश शर्मा व महाविद्यालय का अन्य स्टॉफ भी मौजूद था।



Watch This Video Till End….